intraday trading से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है
Hello Friends,
trading profit |
दोस्तों, intraday trading को लोग जितना कठिन मानते है उतना कठिन ये है नही, मैं यहाँ आपको Intraday Trading से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है ? ये बताने जा रहा हूँ, और यही एक मात्र तरीका है जिसे यदि आप समझ गए और अपनी trading में apply कर लिया तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग से काफी अच्छा पैसा बनाने में सफल होंगे। लेकिन उससे पहले ये समझ ले कि intraday trading आखिर क्यों की जाती है?
Intraday trading क्यों करते है?
दोस्तों, अधिकांश लोगों का intraday trading करने का मुख्य कारण यही होता है कि एक कम पूंजी वाला व्यक्ति यहाँ से कम पैसे लगाकर ज्यादा पैसे बनाना चाहता है, यदि वह positional trading करेगा तो उसके लिए ज्यादा पैसे की जरूरत होगी और छोटे ट्रेडर्स के पास बहुत ज्यादा पूंजी नही होती है। दोस्तों, आप इंट्राडे ट्रेडिंग करें लेकिन अपनी लालच की सीमा तय करें, अगर आप ये सोचते है कि आप एक ही दिन में यहाँ से लाखों रुपये कमा लेंगे तो ऐसा नही होता है। शेयर बाजार को आज तक कोई समझ नही पाया है जो भी technical analysis, indicator, या chart pattern आदि देखे जाते है अथवा प्रयोग किये जाते है वो सिर्फ अनुमान ही होते है और 50 प्रतिशत ही उम्मीद होती है कि ये अनुमान सही जाए।
Trading में असफल क्यों होते है?
trading psychology |
जैसा कि आपने सुना होगा कि शेयर बाजार में सिर्फ कुछ मुट्ठी भर लोग ही सफल हो पाते हैं, एक अनुमान के मुताबिक रोज करोड़ो लोग शेयर बाजार में पैसे कमाने का सपना लेकर आते हैं लेकिन उनमें से मुश्किल से 5 प्रतिशत लोग ही ऐसे होते है जो यहाँ सफल होते हैं बाकी के लोग यहाँ पैसा गँवा कर फिर से स्ट्रेटेजी सीखने और टेक्निकल सीखने चले जाते है कुछ दिनों बाद जब फिर market में आते हैं तो और ज्यादा पैसे गँवा देते है उसके बाद वो फिर किसी you tuber के चक्कर मे फँसकर paid कोर्स join कर लेते है जिसके एवज में अच्छी -खासी मोटी फीस भी चुकाते है लेकिन नतीजा फिर वही होता है कि live market में नुकसान खा जाते हैं। बस यही सिलसिला चलता रहता है और जब काफी पैसे यहाँ डूब जाते है तो एक दिन शेयर बाजार को अलविदा कहकर चले जाते हैं। कमोबेश हम में से अधिकतर ट्रेडर की यही कहानी होती है।
Intraday Trading में सफल होने का सबसे आसान तरीका
1 – एक कदम आगे सोचे
अगर आप की भी यही कहानी है जो ऊपर बताई गई है तो अब आप को पहले खुद को प्रेरित करना होगा सफलता के लिए। दोस्तों, stock market हो या कोई भी दूसरा क्षेत्र कही भी सफलता आसानी से नही मिलती है। लेकिन हमलोग यहाँ सिर्फ stock market की ही बात करेंगे, दोस्तो, शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने और पैसा कमाने का सपना लेकर लाखों नए ट्रेडर रोज ही आते हैं लेकिन कितने लोग सफल हो पाते है ये तो सभी को पता है। कहने का मतलब ये है कि जो नए traders रोज यहाँ आते है वो सब भी हमलोगो जैसे ही होते है, इसलिए हमे बस कुछ ऐसा करना है कि हम अपने जैसे जो हजारो ट्रेडर्स है उनसे एक कदम आगे सोचे। जहाँ तक बात knowledge की है तो knowlege सभी को होता है और कभी – कभी ऐसा भी होता है कि जो असफल ट्रेडर्स है उसको सफल ट्रेडर्स से ज्यादा ज्ञान रहता है, लेकिन फिर भी वह असफल हो जाता है।
2 – Fast Decision
fast decision |
ज्ञान होना एक अलग बात है और real में सफलता पाना अलग बात है। अगर आपको ज्यादा knowledge है तो आप ट्रेडिंग करते समय बहुत से indicator देखेंगे काफी technical चेक करेंगे, moving average आदि – आदि देखेंगे और जब तक आप ट्रेडिंग के लिए agree होंगे तब तक उस स्टॉक की movement समाप्त हो चुकी होगी, इसीलिए कहा जाता है कि यहाँ आप को बहुत fast decision लेना होता है।
इसके उलट आप यदि सिर्फ किसी एक strategy के आधार पर ट्रेडिंग करते हैं तो शायद बहुत जल्दी decision ले पाएंगे। इसीलिए मैं बार – बार यही कहता हूं कि आप जितना हो सके ट्रेडिंग को सरल बनाये बहुत ज्यादा knowlege से ट्रेडिंग जटिल हो जाती है।
3 -अपनी Trading Psychology built करें
जैसा कि मैं हमेशा बोलता हूं कि trading के लिए ज्ञान बढ़ाने से ज्यादा trading psychology विकसित करना बहुत जरूरी है। intraday trading की सफलता में knowledge की भूमिका मात्र 30 प्रतिशत ही होती है बाकी 70 प्रतिशत में आपका mind set और risk management होता है। लेकिन देखा ये गया है कि जिस चीज का योगदान मात्र 30 प्रतिशत है अधिकांश trader उसी के चक्कर मे अधिक समय और पैसा बर्बाद करते है और 70 प्रतिशत योगदान वाली चीज पर बिल्कुल भी मेहनत नही करते हैं।
इसलिए आप आज से ही अपने mind set पर काम करना शुरू कीजिए, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है बस अभी तक आप जो गलती करते आये हैं उसके बारे में सोचिये। ज्यादातर असफल traders को ये पता भी होता है कि उसने क्या – क्या गलती की है जिसकी वजह से उसको loss हो रहा है लेकिन फिर भी डर और लालच की भावना के चलते वह अपनी गलती में सुधार नही कर पाता है।
इसीलिये stock market में सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही सफल होते है बाकी के 95 प्रतिशत लोग पैसा गँवा कर चले जाते है।
4 – Mind Set
mind set |
यहाँ आप उन 5 प्रतिशत लोगो की बराबरी न कीजिये बल्कि उन 95 प्रतिशत लोगो को देखिए कि वह लोग क्या गलतियां कर रहे हैं जिससे उनको नुकसान उठाना पड़ रहा है, और जहाँ तक मैं समझता हूं कि सारे trader लगभग एक जैसी ही गलती करते हैं। तो आप अपना mind set तैयार कीजिये कि जो गलती इतने लोग कर रहे हैं कम से कम आपको अब आगे ऐसी गल्ती नही करनी है।
यह सब करना इतना आसान नही होता है क्योंकि शायद इसके पहले भी आप ने कई बार ऐसी कोशिश की होगी लेकिन फिर भी ना चाहते हुए भी बार – बार आप अपनी वही गल्ती दोहराते होंगें।
इससे बचने के लिए आप को अपने मे कुछ मनोवैज्ञानिक बदलाव करने होंगे, सबसे पहले तो आपको अपने mind में ये बात अच्छे से बिठाना होगा कि आप intraday tading में सफल हो सकते हैं और यहाँ से अच्छा पैसा बनाकर ले जा सकते हैं इसके लिए बस आपको वही गल्ती नही करनी है जो लगातार करते आ रहे हैं।
दोस्तों, अपने दिल और दिमाग को नियंत्रित रखने की बात सुनने में बहुत आसान लगती है लेकिन हकीकत में बहुत कठिन है, इसके लिए आपको लगातार अभ्यास करना पड़ेगा। इसके लिए खुद को हमेशा motivate करना पड़ेगा तथा trading के लिए बनाये गए अपने rules का बहुत ही कड़ाई से पालन करना होगा।
5 -Trading को Business की तरह ले
trading strategy |
आप यदि intraday trading में गम्भीरता के साथ आये है तो इसको व्यापार की तरह treat कीजिये जैसे आप व्यापार में एक स्ट्रेटेजी रखते है कि किसी वस्तु को कम से कम कितने profit पर बेचना है और यदि उस वस्तु में profit नही मिल पाता है तो कितने loss तक उसको बेच देना है। और जहाँ तक मैं समझता हूँ तो सभी व्यापारी अपनी इसी strategy को कड़ाई से पालन करते हैं।
व्यापारी ऐसा इसलिए कर पाते हैं कि वो अपने काम को business समझते हैं वो अपना mind makeup किये होते है कि व्यापार में कभी – कभी नुकसान भी हो सकता है तो उस स्थिति में अपने नुकसान की भरपाई कहाँ से करेंगें इसकी योजना रहती है उनके दिमाग मे इसलिए उनमे नुकसान का बहुत ज्यादा डर नही रहता है।
और जब profit की बात आती है तो व्यापारी के mind में उस वस्तु के एक उचित profit की योजना पहले से ही बनी होती है वह यह जनता है कि इससे ज्यादा का profit आसानी से मिल गया तो ठीक है वर्ना अपने सोचे profit पे ही बेच देंगे। कोई व्यापारी बहुत ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर मे इसलिए भी नही पड़ता है कि ग्राहक को कम प्रॉफिट पर बेचेंगे तो ग्राहक को भी सस्ता पड़ेगा तो वो बार – बार आएगा और उसके छोटे profit से धीरे – धीरे मेरा Business भी बढ़ता जाएगा, इस तरह एक व्यापारी को ग्राहक से बहुत ज्यादा profit का लालच भी नही रहता है।
व्यापारी के दिमाग मे ये बात अच्छे से बैठी रहती है कि लंबे समय तक business को चलाते रहने के लिए यह जरूरी है कि बहुत ज्यादा profit का या बहुत ज्यादा loss का इंतिजार नही करना चाहिए बल्कि जो profit या loss जल्दी मिले उसको पकड़ लो।
इस mind set की वजह से किसी भी सफल व्यापारी के दिमाग मे बहुत ज्यादा डर या बहुत ज्यादा लालच जैसी भावनाएं नही रहती है और वह सफलतापूर्वक लंबे समय तक अपना business करता रहता है और पैसा कमाता रहता है।
बस दोस्तो आपको intraday trading के लिए अपने मन मे ऐसी ही भावना रखनी होगी और यह आप तभी कर पाएंगे जब trading को business समझेंगे और लंबे समय तक चलाना चाहेंगे।
6 – Trading में Gambling न करें
अगर आप youtube की video देख – देख कर या internet पर पढ़कर ये सोचते है कि आपने trading सीख ली है अब आप यहाँ से रातों – रात करोड़ पति बन जाएंगे तो दोस्तो, ऐसा कुछ नही होता है, कही भी कोई रातो – रात करोड़ पति नही बन जाता है बल्कि मेहनत कर के धीरे – धीरे ही करोड़ पति बनता है। अगर आप ऐसा सोच कर trading कर रहे हैं तो आप business नही बल्कि gambling कर रहे हैं। trading कोई casino नही है अगर आप casino समझ कर stock market में gambling करने आये हैं तो आप यहाँ सिर्फ पैसे गवाएंगे ही, इसलिए ज्यादा अच्छा तो यही है कि आप ट्रेडिंग छोड़कर कोई और job या व्यापार करले।
build your psychology |
निष्कर्ष (The Conclusion)
इस पूरी चर्चा का ये निष्कर्ष निकलता है कि आप को यदि intraday trading में सफल होना है तो आपको 95 प्रतिशत असफल ट्रेडर्स से एक कदम आगे सोचना है, बस आपका ये एक कदम आगे सोचने का प्रयास ही आपको सफल trader बना देगा। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको अपना mind set तैयार करना पड़ेगा, खुद को motivate करना पड़ेगा, अपने rules का कड़ाई से पालन करना होगा।
ये सब लगातार अभ्यास से ही संभव होगा। लेकिन अगर एक बार आपने अपनी trading psychology built कर ली तो आप यहाँ से बहुत पैसे बनाने लगेंगे क्योंकि ये भी सत्य है कि stock market में जितनी तेजी से पैसा बनता है उतनी तेजी से किसी अन्य क्षेत्र में पैसा बनाना असंभव है।
दोस्तों, ये article आपको कैसा लगा ? और आपकी नजर में trading psychology का ट्रेडिंग में क्या महत्व है? आदि के बारे में कुछ सुझाव या जानकारी हो तो comment के माध्यम से मेरे साथ जरुर share करें। साथ ही साथ अगर आप stock market और intraday Trading से संबंधित और भी जानकारी चाहते हैं तो आप इस website के पिछले articles भी जरूर पढ़ें जहाँ पर Intraday trading की tips, tricks, strategy, और
Trading psychology की बहुत ही विस्तृत और उपयोगी जानकारी आपको मिलेगी।
धन्याद।
Read more….