10 Best Intraday Trading Tips | इंट्राडे ट्रेडिंग-टिप्स


Intraday Trading tips, strategy, और course के नाम पर कुछ लोग नये traders से काफी मोटा पैसा ऐंठ रहे हैं।ऐसा इसलिए कि हमलोगों में से अधिकांश लोगों को यही मनना है कि Intraday Trading से पैसा कमाना बहुत ही कठिन कार्य है, कुछ लोग इसी का फायदा उठा रहे हैं ।

पर दोस्तों, Intraday Trading से पैसा कमाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना कि हम समझते हैं । हां मुश्किल तब है जब आप बिना किसी नियम या योजना के Trading करने आ जाते हैं और पैसा कमाने के चक्कर मे Gambling करने लग जाते हैं।intraday-trading-tips

इस लेख Best Intraday Trading Tips in Hindi में हमलोग Intraday Trading के कुछ आसान किन्तु महत्वपूर्ण नियमों के बारे में चर्चा करेंगे,जिनका पालन कर के कोई भी Trader आसानी से Trading कर के पैसे बना सकता है।

     दोस्तों, Intraday Trading से पैसे कमाने के लिए बाजार के उतार – चढ़ाव से ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आप अपने  Trading नियमों का कड़ाई से पालन करें।

यदि आप Trading नियमों का सख्ती से पालन करते हैं तो पैसा बनाने में भी जरूर कामयाब होंगे,फिर चाहे बाजार ऊपर जा रहा हो या नीचे इससे कोई फर्क नही पड़ता।

Intraday Trading Tips in Hindi के 10 महत्वपूर्ण नियम –

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Market चाहे ऊपर जाता हो या नीचे Intraday Trading से दोनों ही स्थितियों में पैसा बनता है।
लेकिन ज्यादातर Traders फिर भी दोनों ही स्थितियों में नुकसान उठाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि ऐसे Traders के पास न तो कोई Trading योजना  होती है और न ही कोई नियम होता है।

यहाँ कुछ ऐसे  Best Profitable Intraday Trading Tips और  नियम बताये जा रहे हैं जिनको आप अपनी Trading में Apply कर के अच्छा मुनाफा बना सकते हैं-

पहला नियम # Mindset –

दोस्तों, Stock Market में सफलता के लिए सबसे जरूरी होता है आपका Mindset, चाहे आप Day Trader हों Swing Trader हों या फिर Investor बिना Mindset के आप कभी भी सफलता नही पा सकते हैं।

Mindset से मतलब ये है कि आप पहले खुद को तैयार तो कीजिये सफलता के लिये। आपको सिर्फ ये पता है कि Stock Market से ढेरों पैसे कमाएँ जा सकते हैं और इसी वजह से आप भी इधर- उधर से Intraday Trading Tips का  ज्ञान लेकर पैसे कमाने के लिए आ गये। लेकिन आप के मन मे ये दुविधा है कि आप यहाँ से पैसे कमा भी पाएंगे या नही ? मतलब कि आपको इस बात का Confidence ही नही है कि आप भी सफल हो सकते है।

तो दोस्तों, आप ही बताओ कि बिना Confidence के यदि कोई काम किया जाएगा तो सफलता कैसे मिलेगी ? इसलिए पहला काम तो यही है कि पहले आप Intraday Trading के लिए खुद को तैयार तो कीजिये।

Trading में नुकसान की सबसे बड़ी वजह ये है कि ज्यादातर Traders अपने अन्दर बैठे ‘डर’ और ‘लालच’ जैसी भावनाओं को काबू नही कर पाते हैं इस वजह से वो अपने हो रहे profit को भी नुकसान में बदल लेते हैं।

best-intraday-trading-tips-in-hindi   दूसरा नियम# अपनी Trading Strategy बनायें –

      Intraday Trading मे सफलता के लिए ये बहुत जरूरी है कि अपने पास खुद की Trading Strategy होनी चाहिए । 

     बिना किसी Strategy के Trading करना मतलब अंधेरे में तीर चलाना है। इससे आप कभी – कभार तो Profit बना सकते हैं लेकिन लम्बे समय मे आप नुकसान में ही रहेंगे।

Intraday Trading Tips के तहत  पहले अपने लिये एक Strategy बनाइये। अब बात ये आती है कि कोई नया Trader Strategy कहाँ से लाये। एक Beginner ये कैसे पता करे कि कौन सी Strategy अच्छी है ?

आपने  Google और Youtube पर बहुत सी Strategy देखी होगी उनमें से कई Strategy पर आपने काम भी किया होगा अभी तक आपको इसमें कितनी सफलता मिली है ये आप मुझे Comment कर के जरूर बतायें।

मेरे विचार से ज्यादातर लोगों को शायद सफलता नही मिली होगी क्योंकि अक्सर लोग ये करते हैं कि एक Strategy से 1 या 2 दिन Trading करते हैं और सफलता न मिलने पर अगले दिन दूसरी Strategy को Try करने लग जाते हैं, यह सिलसिला तब तक चलता रहता है जब तक वो अपनी सारी पूँजी गँवा नही देते हैं।

एक नये Trader को ये समझ लेना बहुत ही जरूरी है कि किसी भी Strategy से आप पैसे तभी बना पाएंगे जब आप उस Strategy पर कम से कम 3 महीने तक अभ्यास करेंगे तभी आप उस Strategy को समझ पाएंगे कि वह काम कैसे करती है, किस Stock पे ज्यादा अच्छे से काम करती है और किन – किन Stock पर ये काम नही करती है।

जब किसी Strategy पर लम्बे समय तक अभ्यास किया जाता है तभी ये समझ मेंआता हैकि वो किस परिस्थिति में कैसे काम करती है मतलब कि यदि Market नीचे जा रहा हो तो कैसे Trade लेना है या Market ऊपर जा रहा हो तो कैसे Trade लेना है।

यदि आप Beginner हैं तो ये बात अच्छे से समझना होगा कि यहाँ सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नही है। कड़ी मेहनत और अभ्यास से ही सफलता पाई जा सकती है।

इसलिए आप कोई भी Strategy जो आपको सबसे आसान लगती हो उसको पहले अच्छे से समझ लें फिर Chart पर उसका Back Test करें उसके बाद live Market में अपनी Strategy को देखने और समझने का प्रयास करें, जब थोड़ा Confidence हो जाये तो Stock को थोड़ी – थोड़ी मात्रा में लेकर Profit बनाने का प्रयास करें।

जब इस तरह से आप किसी Strategy पर लगातार अभ्यास करेंगे तो कुछ महीनों बाद आप बहुत अच्छा पैसा बनाने में कामयाब होंगे।

  बेस्ट Intraday Trading Tips या  best strategy का चयन कैसे किया जाता है ये जानने के लिए यह हिन्दी लेख intraday trading  jackpot strategy बहुत उपयोगी है ।

तीसरा नियम # trading योजना बनाएं –

Market खुलने से पहले आपके पास यह योजना होनी चाहिए कि आज आपको किन – किन Stocks में Trade लेना है। सबसे अच्छा तरीका तो ये है कि कल हमें कैसे Trading करनी है और किन Stocks में Trade लेना है ये सब योजना एक दिन पहले ही रात में बना लें।

आपको नहीं पता कि Stock का चयन कैसे किया जाता है तो यह हिन्दी लेख  two easy methods of stock selection आपके लिये बहुत रहेग।

जब आप पहले से ही अपनी योजना बना कर तैयार रहते हैं तो बिना किसी तनाव के बाजार खुलने पर आपको सिर्फ अपने चुनें हुए Stocks पर ही नजर रखनी होती है और जैसे ही उनमे से कोई Stock आपकी योजना अनुसा Chart पर दिखता है आपको Trade ले लेना है।

Intraday Trading Tips के अनुसार Trading योजना बनाना भी आपकी Strategy का ही हिस्सा है जब आप Stocks का चयन करते हैं तो आपको उसी वक्त Stop-loss और Target भी तय कर लेना है! इससे live Market में Trade करते समय आप अनावश्यक तनाव से तो बचते ही हैं साथ – साथ Entry और Exit को लेकर भी आपको तनाव नही लेना पड़ता है। जिससे आप निश्चिन्त होकर Trading कर पाते हैं और जब निश्चिन्त होकर कोई कार्य किया जाता है तो उसमें सफलता भी जरूर मिलती है।

यहाँ ये ध्यान देना अतिआवश्यक है कि यदि आप Trading योजना बनाते हैं तो आपको बहुत ही कड़ाई के साथ अपनी योजना का पालन करना चाहिये। कभी – कभी ऐसा भी हो सकता है कि आपको अपनी योजनानुसार उस दिन कोई Trade ही न मिले, तो अच्छा यही होगा कि उस दिन आप अपना Terminal बन्द कर दें।

एक दिन Trading नही करेंगे तो आप को कोई नुकसान नही होगा, हो सकता है अगले दिन आपको बहुत अच्छा Trade मिल जाये।

बहुत से लोग यहाँ ये गल्ती भी करते हैं कि योजना तो बना लेते हैं लेकिन जब Market खुलता है तो अपनी योजना को  छोड़ इधर – उधर की Trading करने लगते हैं।इसका परिणाम भी गलत होता है लेकिन फिर भी ऐसे लोग खुद पे काबू नही कर पाते हैं।

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण Intraday Trading Tips है कि  अगर आप Intraday Trading से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी योजना बनाइये और कड़ाई से पालन कीजिये, जब अपनी योजनानुसार Trading पूरी हो जाये तो Trading बन्द कर दें, अगर आप Trading बन्द नही करेंगे तो फिर Over – Trading करने लगेंगे। याद रखिये Over – Trading में आप अपने दिन के Profit को भी loss में बदल लेंगे।

चौथा नियम # बाजार का trend पकड़े –intraday-trading-tips-mindset

शेयर बाजार में एक कहावत बड़ी मशहूर है कि Trend is Friend। इससे आप ये तो समझ ही गये होंगे कि Trend कितना महत्वपूर्ण है।

पहले ये समझते हैं कि Trend क्या है ? और कैसे पता लगाया जाता है ? दोस्तों, जब सुबह 9:15 पर बाजार खुलता है तो बहुत तेज़ी से ऊपर नीचे होता है लेकिन 40 – 45 मिनट के बाद सही दिशा पता चलती है। यदि Nifty या Sensex नीचे जा रहा है तो इसे Down Trend कहा जाता है और यदि ऊपर जा रहा हो तो Uptrend माना जाता है।

आपको भी पहले बाजार का Trend समझना जरूरी होता है यदि बाजार नीचे जा रहा हो तो Sale का सौदा करना सही होता है इसी प्रकार यदि बाजार ऊपर की ओर जा रहा है तो Buying का Trade फायदेमंद रहता है।

Trend के विपरीत दिशा में Trading करना खतरे से खाली नही होता है। अक्सर नए Traders बाजार खुलते ही Trading शुरू कर देते हैं उन्हें ये पता ही नही होता है कि बाजार किस दिशा में जा रहा है बस वो भावनाओ में बहकर तुक्का लगाते रहते हैं और अपनी मेहनत से कमाई हुई पूंजी यहाँ बहुत जल्दी गँवा कर बाजार से बाहर हो जाते हैं।

Intraday Trading Tips के अनुसार अगर आपको Stock Market से पैसे कमाना है तो कोई भी सौदा करने से पहले बाजार का Trend पकड़ने की कोशिश कीजिये फिर उसी दिशा में सौदा कीजिये। Trend के साथ चलेंगे तो हमेशा बड़ा Profit बनाने में कामयाब होंगे।

Trend के साथ चल कर अपनी Strategy अनुसार ट्रेड लेने का एक फायदा ये भी है कि आपका जल्दी नुकसान नही होगा यदि होगा भी तो बहुत ज्यादा नही होगा।

  पांचवा नियम # सही stock का चयन करें –

जब आप अपनी Trading योजना बनाते हैं तो आपको हमेशा तरल (Liquid) Stock का चयन करना चाहिए इसके दो फायदे हैं-

    1-  तरल Stocks हमेशा Chart Pattern का सम्मान करते हैं। इसका अर्थ ये है कि आपकी Strategy जिस तकनीकी विश्लेषण के आधार पे बनी है ये उसी के अनुसार चलते हैं। सरल भाषा मे कहे तो ऐसे Stocks आपकी Strategy के जाल में आसानी से फंस सकते हैं। और अच्छा मुनाफा दे सकते हैं।

   2 –  तरल Stocks में Ttrade करने का एक फायदा ये भी है कि आपको अपने Target के लिए ज्यादा देर तक इन्तिज़ार नही करना पड़ता है। 5 या 10 मिनट में ही आपको Targets मिल जाता है, कभी – कभी तो 1 से 2 मिनट में ही Stock अपने Target को पा लेता है।

इसके विपरीत यदि आप तरल Stock को छोड़ कर अन्य Stock में Trade लेते हैं तो हो सकता है कि आपको अपना लक्ष्य पाने में पूरा दिन लग जाये और आपको पूरा दिन अपने Computer के सामने बैठे रहना पड़ता है।

ये भी एक महत्वपूर्ण Intraday Trading Tips है कि पैसा बनाने के लिए हमेशा तरल Stocks का ही चयन करें जिससे आपको कम समय मे अच्छा Profit मिल सकता है।

follow-stop-loss  छटा नियम # Entry और Exit तथा Stop-loss को पहले से ही निर्धारित करें –

जब अपनी Trading योजना बनाते समय Stock का चयन करते हैं तो उसी समय ही ये भी निर्धारित कर लेना चाहिए कि हमें किसी Stock में किस मूल्य पे Entry करनी है और किस मूल्य पे पहुँच कर Exit होना है।

यह एक महत्वपूर्ण Intraday Trading Tips है, कि किसी Stock में Entry करते समय हमारा Stop-loss क्या होगा ये जरूर निर्धारित कर लें, Exit Point को तो आप Market की परिस्थिति के हिसाब से बदल सकते हैं लेकिन अपने Stop-Loss के साथ कभी भी समझौता न करें।

Entry, Exit और Stop-loss के साथ Trading करने के निम्नलिखित लाभ हैं –

    1 –  पहला लाभ तो ये है कि जब उपरोक्त सारे बिन्दु पहले से निर्धारित रहेंगे तो आप निशचिंत होकर Trading कर पायेंगे यदि loss भी होगा तो वह भी पूर्व निर्धारित होगा परिणामस्वरूप आप हमेशा भारी नुकसान से बचे रहेंगे।

   2 –  दूसरा लाभ ये है कि जब Market खुलता है तो आपको कोई भी तनाव नही रहता है क्योंकि आपको अपने चुनें हुए कुछ Stocks को ही Watch करना होता है।तथा उनमें से जब कोई Stock आपकी Strategy के अनुसार आपके Entry मूल्य पर आता है तो आपको Trade ले लेना होता है और Exit मूल्य पे Profit लेकर बाहर हो जाना होता है।

  3 –  जब आपके सारे बिन्दु पूर्व निर्धारित होते हैं तब आप तनाव रहित और निशचिंत Trading कर पाते हैं। इससे आपके ऊपर आपकी भावनायें हावी नही हो पाती हैं और आप बहुत ही आसानी से सफल Trading कर पाते हैं।

जैसा कि Intraday Trading Tips मे पहले भी बताया गया है कि Intraday Trading में Mindset बहुत महत्वपूर्ण होता है और जब आप एक योजना बनाकर Trading करते हैं तो आपका दिमाग आपके नियंत्रण में होता है। और आपको मालूम ही है कि नियंत्रित Trading हमेशा अच्छा Profit बना कर देती है।

सातवां नियम # over trade से हमेशा बचें –

Intraday Trading Q&A in Hindi

दोस्तों, शेयर बाजार से पैसे कमाना और कमाए गए पैसों को फिर से बाजार में गंवाना दोनों आपके हांथ में है।

यहाँ बहुत से Traders ऐसे हैं जो दिन के शुरुआत में तो 2 से 3 Trade अच्छे निकाल लेते हैं और कुछ पैसा भी बना लेते हैं लेकिन दिन के समाप्त होने तक वो बनाये गए पैसों के दोगुना तक पैसों का नुकसान कर लेते हैं।

इसकी वजह ये होती है कि Trader शुरुआती Trading तो योजनानुसार कर के थोड़ी बहुत कमाई करने में कामयाब हो जाते हैं उसके बाद वो Over Trading अर्थात तुक्केबाजी Start कर देते हैं, जिससे अपने उस दिन के Profit के साथ – साथ अपने मूलधन से भी काफी नुकसान कर लेते हैं।

Over Trade से बचना भी आपकी योजना का हिस्सा होना चाहिये। सबसे बेहतर तरीका तो ये है कि आप एक दिन पहले  ही रात में 4 से 5 Stocks का चयन करें फिर अगले दिन live Market में आपके चुने हुए Stocks में ही Trade करें जब आपके चुने हुए Stocks में Trading पूरी हो जाये तो अपना Trading Terminal बन्द कर के अपने दूसरे कामों में लग जाएं।

आपको Trading Terminal बन्द करना आना चाहिए ये भी एक बहुत महत्वपूर्ण Intraday Trading Tips है, बड़े से बड़ा Traders भी इस Intraday Trading Tips को Follow करता है।

इसको एक उदाहरण से समझते हैं मान लिया किसी Trader ने सुबह 9:15 से दोपहर 12 बजे के बीच 5 Trade लिए जिसमे से 2 Trade में नुकसान हुआ जो कि 500 रु. है। वहीं उसके 3 Trade में Profit हुआ जो कि 1,500 रु.है।कुल मिलाकर अभी तक वह रु. 1000 के Profit में है,यदि उसने अब अपना Terminal बन्द कर दिया तो वह 1,000 रु. लेकर घर जाएगा।

लेकिन यदि उसने अपनी Trading जारी रखी तो क्या होगा ? जब उसने 5 stocks का चयन एक दिन पहले रात में बहुत सोच – समझ कर किया था तब भी 2 Stocks में उसे नुकसान हुआ था और अब अपने चुने हुए 5 Stocks के बाद भी Trading करता रहेगा तो फिर बिना किसी योजना के ही Trading होगी ज्यादातर भावनाओं और लालच में आकर ही Trade लेगा तो आप समझ सकते है कि नुकसान होने की ही संभावना ही ज्यादा रहेगी और ये नुकसान बहुत ज्यादा भी हो सकता है।

दोस्तों, मैंने देखा है कि 90 प्रतिशत Traders यही गलती करते हैं और बार – बार करते हैं।

इसलिए यदि आप Trading से पैसा कमाने आये हैं तो अपने ऊपर Control करना सीखिये जब भी आपकी योजनानुसार Trading पूरी हो जाये तुरन्त अपनी Trading समाप्त कर दीजिए जो भी Profit या loss मिला है उसको खुशी – खुशी घर ले जाइये। और अगले दिन की Trading की तैयारी कीजिये।

आठवां नियम # trading को व्यापार की तरह लें –

हमेशा ये याद रखना है कि Stock Market हो या कोई अन्य क्षेत्र कही भी सफलता आसानी से नहीं मिलती है, और न ही कोई Short – Cut होता है। सफलता सिर्फ कड़ी मेहनत से ही मिलती है , और इसमे समय भी लगता है।

आप हमेशा Trading को Business की तरह ही लें। जैसे Business नीचे से शुरू होकर ऊपर की ओर जाता है वैसे ही Trading भी है, कम पैसे ही धीरे – धीरे ज्यादा पैसे बनते हैं

यदि आप ने कही से सुन रखा है कि शेयर बाजार से रातों- रात आप अमीर बन जाएंगे और यही सोचकर आप Trading में आ गये हैं तो आपने बहुत गलत Field चुन ली है क्योंकि यहाँ रातो – रात किसी को अमीर बनते तो नही देखा है बल्कि रातो – रात यहाँ कंगाल होते बहुत लोगो को जरुर देखा है।

अगर आप सच मे Trading से पैसे बनाना चाहते हैं तो इसको व्यापार की तरह से देखें। जैसे कोई व्यापारी जब कोई नया व्यापार शुरू करता है तो वो शुरुआत में बहुत अधिक पैसे कमाने के बारे में न सोच कर अपने व्यापार को स्थापित करने और ग्राहक बनाने के लिये काम करता है।

उसी प्रकार आप भी Trading की शुरुआत में ही पैसे कमाने के चक्कर न पड़ कर अपनी Trading को सही से सीखने और Market की चाल को समझने का प्रयास करें जब आप ये सब समझ लेंगें तो फिर पैसा बनाना बहुत आसान हो जाएगा।

आपको ये भी ध्यान रखना है कि जैसे कोई व्यापारी अपने ग्राहक से एक निश्चित Profit लेकर सामान बेच देता है वैसे ही Trading में आप बहुत ज्यादा लालच न करें अपना एक Profit निश्चित करें और जब वो Profit मिल जाये तुरन्त वो Profit लेकर निकल जाएं।

यदि कोई व्यापारी ग्राहक से ज्यादा Profit लेने की कोशिश करेगा तो धीरे – धीरे ग्राहक आना बंद हो जाएंगे और उसको व्यापार में नुकसान हो जायेगा ठीक इसी तरह यदि Trading में आप ज्यादा लालच करेंगे तो अपने Profit को भी loss में बदल लेंगें और धीरे – धीरे काफी नुकसान कर के बाजार से बाहर भी हो सकते हैं।

ये भी एक मुख्य Intraday Trading Tips है कि  हमेशा छोटे – छोटे Profit को ही जोड़ कर बड़ा Profit बनाने की कोशिश करें इस तरह से जैसे -जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आप अच्छा Profit बनाने में कामयाब होते जाएंगे।

आप हमेशा Trading को व्यापार समझ कर शुरू करें, और जैसे व्यापार शुरू होने के कई वर्षों बाद अच्छा Profit देना शुरू करता है। वैसी उम्मीद Trading से भी रखें, सही तरीके से शुरुआत करें और ये सोचें कि एक साल बाद ही पैसा बनना शुरू होगा तब एक साल बाद आप अच्छा पैसा बनाना शुरू भी कर देंगें।

नवाँ नियम # Media news और अफवाहों के आधार पर trading से हमेशा बचें –

अक्सर Traders समाचारों या अफवाहों के बहकावे और लालच में आकर गलत Trading कर लेते हैं जिससे उन्हें कभी – कभी भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

बड़े – बड़े वित्तीय संस्थानों द्वारा भी कभी – कभी किसी Stock को लेकर काफी अफवाहें उड़ा दी जाती हैं जिससे Retail Traders उनके जाल में फंस कर अपनी काफी पूँजी बर्बाद कर देते हैं और बड़े वित्तीय संस्थान मालामाल हो जाते हैं।

एक नये Trader को इन बातों का विशेष ध्यान रखना होता है कि News आधरित ट्रेडिंग या अफवाहों के लालच में न फंसकर अपनी Strategy और योजना के अनुसार ही Trading करनी चाहिए।

हाँ जब आपको Trading का अच्छा खासा अनुभव हो जाये तो अनुभव के आधार पर कभी – कभी इस तरह की Trading कर के लाभ कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Trading का काफी अनुभव होना चाहिए।

सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि आप केवल अपनी Strategy और नियम का ही पालन करें। News और अफवाहें कुछ भी कहे लेकिन आप उनके झाँसे में न आकर बस अपनी योजनानुसार ही Trading करें।

इस Intraday Trading Tips को भी हमेशा ध्यान रखें कि ज्यादा नुकसान  उठाने से बेहतर है कि कम Profit लेकर संतुष्ट रहें, जिससे आप लम्बे समय तक Market में टिके रहेंगे और जब लम्बे समय तक Market में टिके रहेंगे तो पैसा भी काफी बनाने में कामयाब रहेंगे।

10-बेस्ट-इंट्राडे-ट्रेडिंग-टिप्स-इन-हिन्दी
दसवाँ नियम # सीखने की प्रक्रिया हमेशा जारी रखें –

यह भी Intraday Trading Tips याद रखें कि ज्ञान का कभी अन्त नही होता, इसलिए अक्सर कुछ न कुछ सीखते रहें। शेयर बाजार का क्षेत्र बहुत ही बड़ा है इसमें रोज नई – नई चीजें सीखने को मिलती हैं।

जितना आप सीखनें पर ध्यान देंगे उतना ही आपकी Trading में निखार आता जाएगा और आत्मविश्वास भी बढ़ता जाएगा।

यहाँ सफलता पाने का कोई निश्चित मार्ग नही है कि आप उस पर चलकर सफल हो जाएंगे। यहाँ सफलता पाने के लिए निरंतर कुछ न कुछ नया सीखते रहना और अभ्यास करते रहना पड़ता है।

दोस्तों, Intraday Trading में सफलता पाने के लिए अपना रास्ता खुद ही बनाना पड़ता है। किसी के बताये तरीके या Strategy से आप कभी भी पैसे नही बना सकते हैं।

Trading में सफलता पाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहें, जहाँ से भी सीखने को मिले सीखते रहें और जो सीख रहे हैं उसका लगातार अभ्यास करते रहें।

तभी आप Trading से नियमित अच्छा पैसा बना पाएंगे। Shortcut ढूंढेंगे तो नुकसान के सिवा कुछ नही मिलेगा।

निष्कर्ष (The Conclusion) –

Intraday Trading Tips in Hindi लेख के आधार पर संक्षेप में यह निष्कर्ष निकलता है कि Stock Market से पैसा कमाने का कोई Short – Cut नही है।

यहाँ सफलता पाने के लिए खुद से मेहनत करनी पड़ेगी बहुत कुछ सीखना पड़ेगा और जो सीखा है उस पर लगातार अभ्यास करने से ही सफलता प्राप्त होगी।

आपको अपने नियम खुद से ही बनाने पड़ेंगे और उनका पालन भी काफी सख्ती से करना पड़ेगा।किसी दूसरे के बनाये नियम से आपको कभी कोई लाभ नही होगा क्योंकि सबका Mindset और काम करने का तरीका अलग होता है।

Day Trading में Trading Psychology का भी बहुत बड़ा महत्व है लेकिन अधिकतर Trader इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही देते हैं।

आप भी अपनी  Trading Psychology मजबूत कीजिये इससे आपकी Trading में काफी निखार आएगा। intraday trading tips की हिदी मे और जानकारी पाने के लिए आप इस Website के अन्य Article भी पढ़ सकते हैं ।

ये Article आपको कैसा लगा Comment के माध्यम से हमें जरूर बतायें। और यदि आपके पास Trading से सम्बंधित कोई जानकारी अथवा कोई सुझाव है जिससे नये Trader को कुछ सीखनें को मिल सकता है तो हमसे अपनी जानकारी Comment अथवा mail के माध्यम से जरूर साझा करें ।

इंट्राडे ट्रेडिंग से रोज 2000 रुपये कमाने के लिए पढ़े 

महिलाओं के लिए ट्रेडिंग की विशेष जानकारी के लिए पढ़े 

 

 


Recommended For You