शेयर बाजार मे नुकसान से बचने का तरीका

शेयर बाजार मे नुकसान से बचने का तरीका या टिप्स जानने से पहले ये समझना जरूरी है कि आखिर शेयर बाजार में नुकसान कैसे और क्यों होता है।

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं और अक्सर नुकसान ही होता है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है इसलिए लेख को अंत तक पढ़े।

शेयर बाजार में नुकसान कैसे होता है ?

दोस्तों आपको पता होगा कि शेयर बाजार मे निवेश करने वाले ज्यादातर निवेशकों को नुकसान ही होता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शेयर बाजार से बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं।

अगर आप भी शेयर बाजार को अच्छे से समझ लेते हैं तो आपका भी नुकसान नहीं होगा बल्कि शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाने मे कामयाब हो सकते हैं।

लेकिन उसके लिए पहले यह जानना होगा कि शेयर बाजार में नुकसान क्यों और कैसे होता है ? यहां कुछ ऐसे मुख्य कारण बताए जा रहे हैं जिनकी वजह से अक्सर शेयर बाजार मे नुकसान का सामना करना पड़ता है।

शेयर-बाजार-मे-नुकसान-से-बचने-का-तरीका

गलत समय पर निवेश करना

जब किसी सुपर मार्केट या शॉपिंग मॉल मे डिस्काउंट पर कपड़े या घरेलू वस्तुओं की सेल दिखती है तो हम लोग तुरंत खरीदने चले जाते हैं।

लेकिन जब शेयर बाजार में मंदी चल रही होती है और शेयरों के दाम काफी गिर रहे होते हैं मतलब कि डिस्काउंट चल रहा होता है, तब हम लोग नुकसान के डर से अच्छी कंपनियों के शेयर भी बेच देते हैं।

जबकि उस वक्त हमें अधिक से अधिक शेयर खरीदने की आवश्यकता होती है। क्योंकि मंदी के समय बड़ी – बड़ी कंपनियों के शेयर अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहे होते हैं। कभी-कभी तो यह डिस्काउंट 40 से 50 प्रतिशत तक पहुँच जाता है।

शेयर बाजार के मशहूर निवेशक वारेन बफ़ेट भी कहते हैं कि मंदी के वक्त ज्यादा से ज्यादा शेयर खरीदने चाहिए न कि बेचना चाहिए।

अधिकतर निवेशक हमेशा यही गलती करते हैं और शेयर बाजार में नुकसान उठाते हैं।

नुकसान वाले शेयरों को रखकर मुनाफे वाले शेयरों को बेचना

शेयर बाजार की जानकारी का आभाव होने के कारण निवेशक नुकसान वाले शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में रख लेते हैं, और जो शेयर मुनाफा देने वाला होता है उसे बेच देते हैं।

यह एक बड़ा कारण है शेयर बाजार में नुकसान उठाने का इसीलिए हमेशा पूरी जानकारी के साथ ही शेयर बेचे और खरीदें।

बिना जानकारी के निवेश करना

शेयर-बाजार-में-नुकसान-कैसे-होता-है

अक्सर लोग बस एक बार सुन लेते हैं कि शेयर बाजार से पैसे कमाना बहुत आसान है और बिना जानकारी के पैसे निवेश करना शुरू कर देते हैं।

आप सोचिए कि कोई व्यक्ति किसी जॉब को करने से पहले 12 से 15 साल तक पढ़ाई करता हैं, ताकि उसे किसी अच्छी कंपनी में जॉब मिल सके। और जो पैसे अपनी पढ़ाई में खर्च किए हैं उसका अच्छा रिटर्न मिल सके।

तो शेयर बाजार मे उतरने से पहले भी क्या हम थोड़ी सी शेयर बाजार के बारे में जानकारी या पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। बिना जानकारी के लोग अक्सर मात खाते हैं।

इसीलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले  शेयर बाजार को अच्छे से पढ़ कर, समझ कर पूरी जानकारी हासिल कर ले, उसके बाद ही शेयर बाजार में निवेश करें, अन्यथा आपका सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही होगा।

शेयर बाजार मे नुकसान से बचने का तरीका

दोस्तों अगर आप निवेशक हैं और अधिकतर शेयर बाजार में नुकसान ही कर रहे हैं तो आज हम आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने का तरीका और कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं।

जिनका पालन करके शेयर बाजार में होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा जा सकता हैं।

शेयर मार्केट मे नुकसान से बचने के 6 गोल्डेन टिप्स

1- किसी की बातों में आकर या अफवाहों के आधार पर कभी भी निवेश ना करें

शेयर बाजार में इस बात का हमेशा ध्यान दीजिए कि कभी किसी की बातों में आकर निवेश नही करना है। क्योंकि क्या पता सामने वाला जो आपको जानकारी दे रहा है उसे खुद शेयर बाजार के बारे में बहुत ज्यादा कुछ पता ही ना हो। या हो सकता है इसमें उसका कोई स्वार्थ छिपा हो।

और आप उनकी बातों में आकर अपने पैसे शेयर बाजार में निवेश कर देते हैं। इससे आपका कभी भी मुनाफा नहीं होगा बल्कि नुकसान होने की संभावना अधिक होगी।

इसीलिए दूसरों की बातों में आकर शेयर बाजार मे निवेश करने से बचें। हमेशा खुद से जानकारी हासिल करें या फिर किसी वित्त सलाहकार से सलाह लेकर निवेश करें ।

यदि आपको इस बात की ज्यादा जानकारी नही है कि किस शेयर में निवेश करके भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है तो यह लेख ‘भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की पहचान कैसे करें’ जरूर पढ़ें।

इसमे बहुत ही आसान भाषा मे यह बताया गया है कि आप कैसे अच्छे शेयरों का चयन कर सकते हैं जिनमे निवेश करके भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

2- स्टॉपलॉस का प्रयोग अवश्य करें

अगर आप कुछ पुराने निवेशक हैं तो आपको स्टॉपलॉस के बारे में पता होगा, आपको यह भी पता होगा कि स्टॉपलॉस का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए।

स्टॉपलॉस का मुख्य उद्देश्य नुकसान को सीमित करना और प्रॉफिट को बनाए रखना है। स्टॉपलॉस खरीद ओर बिक्री दोनों प्राइस पर लगाया जा सकता है।

जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो स्टॉपलॉस का प्रयोग जरूर करें क्योंकि यह आपके नुकसान को सीमित रखता है और प्रॉफिट को बनाए रखता है।

एक सफल निवेशक हमेशा स्टॉपलॉस का प्रयोग करता ही हैं।

3- शेयर बाजार में वही पैसा लगाएं जिसका आपको लंबे समय तक जरूरत ना हो

बहुत बार होता है कि निवेशक अपने जरूरी खर्चों मे उपयोग होने वाला पैसा शेयर बाजार में लगा देते हैं, इससे न तो वह अपने पैसों को लंबे समय तक शेयर बाजार में निवेश करके रख पाते हैं और न ही शेयर बाजार से होने वाले नुकसान को झेल पाते हैं।

ऐसे निवेशकों के लिए शेयर मार्केट में निवेश करना खतरनाक सौदा माना जाता है क्योंकि अगर मुनाफा हुआ तो ठीक है लेकिन यदि नुकसान हुआ तो लोग काफी तनाव में आ जाते हैं और नुकसान झेल नहीं पाते हैं।

शेयर बाजार में नुकसान से बचने की यह महत्वपूर्ण टिप्स है कि यहां वही पैसा लगाएं जिसका आपको लंबे समय तक जरूरत ना हो। जरूरी पैसे या कहीं से कर्ज लेकर कभी भी निवेश मत करें ।

4- अलग-अलग सेग्मेंट में निवेश करें

शेयर बाजार मे नुकसान से बचने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका है कि कभी भी अपना पैसा एक ही जगह निवेश न करें।

अपने पैसों को कई भागों में बांट कर अलग -अलग सेग्मेंट में निवेश करें जैसे कुछ पैसा इक्विटी में तो कुछ कमोडिटी में इसी प्रकार म्युचुअल फंड, डेरिवेटिव और बॉन्ड में भी थोड़ा-थोड़ा निवेश करें।

जिससे किसी एक सेगमेंट में गिरावट हो रही हो तो दूसरे सेग्मेंट में होने वाले प्रॉफिट से अपने लॉस को कम कर सकें। ऐसा संभव नही है कि एक ही समय पर हर सेग्मेंट में आपको लॉस ही हो। कभी कुछ सेग्मेंट में नुकसान हो रहा होगा तो किसी दूसरे सेग्मेंट में प्रॉफिट भी जरूर बन रहा होगा।

5- शेयर बाजार को सट्टा मानने की गल्ती न करें

भारत मे ज्यादातर लोग शेयर बाजार को जुवां या सट्टा समझते हैं। और यहां तुक्का लगा कर अपने पैसे निवेश करते हैं।

हम आपको बता दें कि शेयर बाजार न तो जुवां है और न ही सट्टा है यदि ऐसा होता तो कुछ लोग नियमित यहां से अच्छी कमाई न कर पाते और कुछ लोग तो इसी को अपना फुलटाइम कैरियर बनाए हुए हैं और शेयर बाजार से लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

शेयर बाजार भी आम बाजारों जैसा ही एक बाजार है और यहां पर निवेश करके अच्छी कमाई कर पाना एक कला है। आप शेयर बाजार को सट्टा समझ कर तुक्केबाजी करके निवेश करेंगे तो हमेशा नुकसान ही होगा फिर आपके लिए यह बाजार जुवां या सट्टा ही बनकर रह जाएगा।

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो मेहनत करें पहले इस बाजार को समझें इसके चरित्र को समझें कि यह काम कैसे करता है तब यहां निवेश करें शर्तिया आपको लाभ जरूर होगा।

6- बहुत ज्यादा लालची और डरपोक न बनें

यह बात तो सच है कि कोई भी निवेशक अपने निवेश के बदले में ज्यादा रिटर्न के लालच मे ही शेयर बाजार में निवेश करता है।

और शेयर बाजार में इतना लालच तो होना भी चाहिए लेकिन इस लालच की एक सीमा भी होनी चाहिए क्योंकि शेयर बाजार कोई ऐसी जगह नही है कि आपको रातोरात करोड़पति बना देगा।

शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद अधिकतर निवेशकों का लालच बढ़ने लगता है वो बहुत जल्दी पैसा कमाने के चक्कर मे पड़ जाते हैं और बहुत जल्दी – जल्दी शेयर खरीदने और बेचने लग जाते हैं।

लालच की वजह से वो अपने निवेश को उचित समय भी नही दे पाते हैं। जल्दी- जल्दी पैसे कमाने के लालच में वह इधर-उधर की टिप्स लेकर गलत निवेश करने लगते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि वो बहुत जल्दी ही अपनी मेहनत से कमाई गई पूंजी को शेयर बाजार में गवां कर शेयर बाजार छोड़कर बाहर चले जाते हैं।

वहीं कुछ निवेशक ऐसे होते हैं जो शेयर बाजार में बहुत डर-डर कर निवेश करते हैं उनको हमेशा ये डर सताता रहता है कि कही नुकसान न हो जाए।

एक सीमा तक तो ये डर जायज होता है लेकिन बहुत ज्यादा डर नुकसान का कारण भी बन जाता है क्योंकि आपने शेयर बाजार मे निवेश किया और किसी कारणवश उस शेयर के दाम गिरने लगते हैं तो कुछ दिन इंतजार करने की जगह घाटे में ही उसे बेचकर निकल जाते हैं।

हो सकता है कि डरने के बजाए कुछ दिन इंतजार कर लिया जाता तो शायद वह शेयर फिर से बढ़ना शुरू हो जाता और हमे घाटा न उठाना पड़ता।

लालच और डर दोनों भावनाएं इन्वेस्टर के अंदर होती ही हैं और अक्सर यही भावनाएं शेयर बाजार मे नुकसान का कारण भी बनती हैं।

share-market-nuksan-se-bachne-ke-tips

डर और लालच जैसी भावनाओं से शेयर बाजार मे नुकसान से बचने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि किसी शेयर को खरीदने से पहले पूरी तरह से रिसर्च कर लें और जब खरीदे तो उसी समय एक लक्ष्य निर्धारित कर ले कि कितना प्रॉफिट मिलने पर उसे बेचना है और यदि उसका दाम गिरता है तो कम से कम कितने नुकसान पर उसे बेचकर निकलना है।

और जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसका कड़ाई एवं ईमानदारी से पालन भी करना है।

निष्कर्ष

शेयर बाजार में निवेश करने पर नुकसान से बचने के जो तरीके बताए गए हैं अगर संक्षिप्त में समझे तो मुख्य रूप से ये बातें निकल कर आती हैं कि हमेशा शेयर बाजार में वही पैसा निवेश करें जिसके खोने या डूबने का आपके परिवार पर कोई असर न पड़े।

हमेशा अपना निवेश अलग – अलग सेक्टर और अलग – अलग सेग्मेंट मे होना चाहिए। किसी की बातों में आकर या किसी अफवाह के आधार पर शेयर बाजार मे कभी भी निवेश नही करना है।

कभी भी शेयर बाजार को सट्टा या जुवां समझने की गलती नही करना है। और न ही बहुत लालची बनकर निवेश करना है।

एक बार जब निवेश कर दिया तो बहुत डरपोक बनकर शेयर को बेचने की जल्दबाजी नही करना है। बिना स्टॉपलॉस के तो कभी भी ट्रेड करना ही नही है।

शेयर मार्केट में नुकसान से बचने का एक तरीका यह भी है कि यदि संभव हो तो किसी स्टॉक को खरीदने से पहले थोड़ा बहुत उसका फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस भी कर लिया जाए।

‘शेयर बाजार मे नुकसान से बचने का तरीका’ लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमे जरूर अवगत कराएं।

क्या शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए ?

शेयर बाजार से पैसे कमाने के 7 गोल्डन नियम

शेयर कब खरीदे और कब बेचें

Leave a Comment