[Aditya Vision Ltd.] | आदित्य विजन शेयर एक मल्टी बैगर स्टॉक

शेयर बाजार में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाने के दो ही उसूल है पहला तो ये कि सही स्टॉक में पैसा लगाया जाए और दूसरा ये कि धैर्य रखा जाए। इसमे सबसे महत्वपूर्ण ये है कि पहले सही शेयर का चुनाव किया जाए।

इस लेख मे एक ऐसे ही स्टॉक की बात की जा रही है जिसमे निवेश करके काफी लोगों ने तगड़ा मुनाफा काटा है और अभी भी इसमे निवेश करना काफी मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।

आज हम बात कर रहे हैं ‘आदित्य विजन लिमिटेड ( Aditya Vision Ltd. )’ के शेयर की इसने मात्र तीन साल में ही निवेशकों के एक लाख रुपए को 70 लाख बना दिया है। और तमाम मानकों के आधार पर देखा जाए तो अभी भी इस शेयर मे तेजी के काफी अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

आदित्य-विजन-शेयर

आदित्य विजन शेयर भारतीय शेयर मार्केट का एक मल्टीबैगर स्टॉक है तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) में सूचीबद्ध है। 

इसने 2022 मे निवेशकों के पैसों को दोगुना तक कर दिया है। YTD के अनुसार यह लगभग 630 रुपए से बढ़कर 1390 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

अगर देखा जाए तो इस स्टॉक ( Aditya Vision Shares ) का अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का पुराना इतिहास रहा है। शेयर बाजार में 6 वर्षों में इसकी कीमत दो अंको से चार अंको तक पहुंच गई है।

पिछले तीन वर्षों का इतिहास देखा जाए तो कोविड काल के बाद यह स्टॉक रॉकेट से भी अधिक तेजी से भागा है जो कि 20 रुपए से बढ़कर 1390 रुपए के जादुई स्तर पर पहुंच गया है और अभी इसमे और तेजी के आसार दिख रहे हैं।

आदित्य विजन लिमिटेड ( Aditya Vision Ltd.) का इतिहास

आदित्य विजन लिमिटेड 1999 मे निगमित खुदरा व्यापार क्षेत्र से जुड़ी एक स्माल कैप भारतीय कंपनी है जिसका मार्केट कैप रु. 1601.11 करोड़ है। यह कंपनी एक मल्टी-ब्रांड स्टोर है जो उपभोक्ता आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों के खुदरा व्यापार से जुड़ी हुई है।

 Mukka Proteins भविष्य का रुझान

कंपनी के पास मोबाईल फोन, लैपटॉप, कैमरा, साउंड बार, होम थियेटर जैसे उपकरण और एक्सेसरीज के10 हजार से अधिक उत्पादों की एक स्टोर श्रृंखला है।

पिछले एक महीने में आदित्य विजन लिमिटेड के शेयर की कीमत मे लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट रही है। परन्तु पिछले 6 महीने के आधार पर देखा जाए तो यह स्माल कैप शेयर करीब रु. 780 से बढ़ते-बढ़ते 1390 रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। जो कि इस अवधि मे तकरीबन 75 फीसदी तक बढ़ा है। इसीलिए इसे भारतीय शेयर बाजार का एक मल्टीबैगर स्टॉक माना जाने लगा है।

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

यदि आदित्य विजन लिमिटेड के शेयर मे किसी निवेशक ने 2 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वह बढ़कर करीब 51 लाख हो गया होता।

वहीं अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने इस स्टॉक मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अब तक उसका 1 लाख, 1.60 लाख तक हो जाता। देखा जाए तो पिछले एक वर्ष में ही इस स्टॉक में 60 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है।

पिछले 3 सालों में यह स्टॉक जहां 20 रुपए से बढ़कर 1390 रुपए के स्तर तक जा पहुंचा है। वहीं पिछले 2 सालों में इस शेयर मे लगभग 5 हजार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

लंबी अवधि के निवेशकों को इस मल्टीबैगर स्टॉक पर नजर बनाकर रखनी चाहिए और निवेश के मौके से चूकना नही चाहिए।

Solar Industries India Ltd : इस शेयर मे मोटी कमाई का मौका

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें | intraday trading kaise shuru kare

कार लोन कैसे मिलेगा | कार लोन ब्याजदर | Tax Benefits On Car Loan

Leave a Comment