Trading Guide
ट्रेडिंग गाइड ब्लॉग अप्रैल 2020 में इस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है कि जो लोग शेयर बाजार में रुचि रखते हैं, उन्हें सही मार्ग – दर्शन मिल सके।
बहुत से लोग शेयर बाजार में निवेश के साथ – साथ इंट्राडे ट्रेडिंग भी करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण सफल नही हो पाते हैं और अपना काफी पैसा यहां गँवा देते हैं।
जब मैंने शेयर बाजार में कदम रखा तो मुझे भी बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और काफी नुकसान भी उठाना पड़ा ।
क्योंकि इस क्षेत्र में ऐसे बहुत से लोग हैं जो ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर नए ट्रेडर्स से बहुत मोटी रकम वसूलते हैं और उनके बताए तरीके से नए ट्रेडर काफी नुकसान भी उठाते हैं।
मैं पिछले 7- 8 वर्षों से शेयर बाजार में सक्रिय हूं और अपने अनुभवों से ये सीखा है कि शेयर बाजार मे ट्रेडिंग या निवेश कैसे किया जाता है जिससे पैसे बन सके। बस उसी अनुभव को इस ब्लॉग के माध्यम से पाठकों के साथ साझा करता हूं।
शेयर मार्केट के साथ – साथ इस ब्लॉग में टैक्स, बैंकिंग, लोन और ब्लॉगिंग से संबंधित अपने अनुभव भी पाठकों के साथ समय – समय पर साझा किया जाता रहेगा।
मेरे बारे में – मेरा नाम मोहम्मद सलीम है, मैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की नगर पंचायत मोहनलाल गंज में निवास करता हूं।
मैंने लखनऊ विश्वविद्यालय से M.A. और LL.B. की शिक्षा प्राप्त की है।
इसके अतिरिक्त अन्य संस्थानों से कंप्यूटर, पत्रकारिता और लेखन मे Diploma भी प्राप्त किया है।
समय – समय पर विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं के लिये केहनी लेखन और पत्रकारिता का कार्य भी करता रहा हूं।
वर्तमान में लखनऊ में टैक्स (Income Tax and GST.) वकालत पेशे से जुड़ा हुआ हूँ।
ब्लॉगिंग यात्रा – लिखने का शौक मुझे बचपन से ही रहा है। छात्र जीवन और उसके बाद भी विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं के लिए थोड़ा बहुत लिखता रहा हूं और कुछ समय पत्रकारिता भी की । समय के साथ – साथ वकालत पेशे में व्यस्तता बढ़ती गयी और लेखन कम होता गया।
2017 में पता चला कि ब्लॉगिंग भी कोई चीज होती है तो मैंने भी अपना एक ब्लॉग बना लिया लेकिन कोई तकनीकी जानकारी न होने के कारण सफल नही हो पाया। 2018 में एक ब्लॉग और बनाया लेकिन समयाभाव के कारण उसमे भी ज्यादा कुछ लिख नहीं पाया।
2020 में कोविड के कारण जब लॉकडाउन हुआ तो सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि काफी लोग शेयर बाजार में रुचि ले रहे हैं।
उस वक्त सबकी तरह मेरे पास भी काफी खाली समय रहता था और शेयर बाजार की तो मुझे काफी अच्छी जानकारी थी ही।
सोचा क्यों न एक ब्लॉग बनाया जाए और शेयर बाजार तथा इंट्राडे ट्रेडिंग के अपने अनुभव को अन्य लोगों के साथ भी साझा किया जाए बस यहींसे trading guide ब्लॉग प्रारंभ हो गया।
trading guide के अतिरिक्त कुछ ब्लॉग और भी हैं तथा भविष्य में कई नए ब्लॉग पर काम करने की भी योजना है परंतु अभी भी मैं ब्लॉगिंग को ज्यादा समय नही दे पाता हूं जैसे – जैसे समय मिलेगा नई योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा।
tradingguidein@gmail.com