महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स | Golden Trading Tips For Women In Hindi

यहां महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स ( Trading Tips For Women Hindi ) बताई गई हैं जिनको समझ कर कोई भी महिला आसानी से इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बना सकती है।

शेयर बाजार और इंट्राडे ट्रेडिंग महिलाओं के लिये भी पैसा कमाने का काफी अच्छा साधन बन सकता है परंतु ज्यादातर महिलाएं शेयर बाजार से अनभिज्ञ ही रहती हैं।

आधुनिक युग मे महिलाएं हर क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ रही हैं लेकिन अभी भी कुछ बहुत ही उच्च शिक्षित या उच्च घराने की महिलाओं को छोड़ कर लगभग सभी महिलाएं शेयर बाजार से दूर ही रहती हैं।trading-tips-for-women-hindi

इस लेख ‘Golden Trading Tips For Women In Hindi’ में महिलाओं के लिए के लिए कुछ इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स दी जा रही हैं।

जिनको समझ कर और अच्छे से अभ्यास कर के कोई भी महिला आसानी से इंट्राडे ट्रेडिंग द्वारा पैसे बना सकती है।

एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात ये है कि इस लेख का शीर्षक ‘महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स’ जरूर है लेकिन इस लेख में जो इंट्राडे ट्रेडिंग का तरीका बताया गया है वह पुरुषों के लिए भी काफी लाभप्रद साबित हो सकता है।

खासतौर पर उन पुरुषों के लिए जो बहुत ही कम पैसे से ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं। इसलिए लेख को पूरा पढ़े।

महिलाओं के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स ( Intraday Trading Tips For Women In Hindi )

कुछ महिलाओं खासकर जो साधारण गृहणी हैं उनके पास घरेलू  कामकाज निपटाने के पश्चात भी काफी फालतू समय बचता है।

इस Free समय का उपयोग करके वो कुछ पैसे कमाना चाहती हैं लेकिन समस्या ये है कि वो बहुत ज्यादा शिक्षित नही होती हैं यदि ज्यादा शिक्षित होती भी हैं तब भी उन्हें बाहरी दुनिया का ज्यादा ज्ञान नही होता है।

ऐसी महिलाओं के पास कही निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पूंजी भी नही रहती है।

अब सवाल ये आता है कि ऐसी महिलाएं क्या शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकती हैं ?

इसका जवाब है हाँ कर सकती हैं, जरूर कर सकती हैं। क्योंकि शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना कोई राकेट साइंस जैसा कठिन कार्य नही है बल्कि बहुत ही आसान है, इतना आसान जितना कि व्हाट्सएप या फेसबुक प्रयोग करना।

महिलाएं इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें ?

मेरी परिचित एक महिला जो कि एक साधारण गृहणी ही हैं लेकिन वो इंट्राडे ट्रेडिंग से नियमित पैसे बनाती हैं।

ट्रेडिंग से संबंधित मेरी उनसे जो बातचीत हुई है इस लेख में उसी का वर्णन किया जा रहा है जो कि बहुत से लोगों को Motivate कर सकता है।

पहले मैं उन महिला के बारे में कुछ जानकारी दे देता हूं  जिनकी बात कर रहा हूं वो भी एक सामान्य गृहणी की तरह ही हैं।

कुछ वर्ष पहले  इनको  किसी से इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे पता चला था तो इनको  भी ट्रेडिंग में रुचि उत्पन्न होने लगी इधर – उधर से उन्होंने शेयर बाजार का थोड़ा बहुत ज्ञान अर्जित किया।गोल्डन-ट्रेडिंग-टिप्स-फॉर-वुमन

फिर जब इंटरनेट का विस्तार हुआ तो उन्होंने google और Youtube से भी काफी कुछ सीखा और हर चीज का काफी अभ्यास भी किया।

 अब वो लगभग 3 – 4 वर्षों से शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर रही हैं और औसतन 500 से 800 रुपए प्रतिदिन वो यहाँ आसानी से कमा लेती है।

इनको  शेयर बाजार का कोई बहुत ज्यादा  ज्ञान भी नही है। एक समय जब बाजार मंदी की स्थिति में चल रहा था तो मैंने उनसे पूछा कि ‘आजकल तो बाजार में मंदी का दौर चल रहा है आपको कुछ ज्यादा नुकसान तो नही हुआ ?’

तो उन्होंने कहा ‘ये तो मुझे अभी – अभी आप से पता चला कि मार्केट में मंदी चल रही है, वर्ना इस बात की मुझे कोई जानकारी ही नही थी, मैं ज्यादा न्यूज़- व्यूज तो देखती नही और अखबार भी बहुत कम ही पढ़ती हूँ।’

ये बातें सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ मैंने पूछा “फिर आप ट्रेडिंग कैसे कर लेती है ” ?

इनका  जवाब था कि ‘मुझे इससे मतलब नही होता कि, बाजार में तेजी चल रही है, या मंदी चल रही है या फिर क्या न्यूज़ आ रही है किस न्यूज़ का क्या प्रभाव होता है ये सब मुझे पता ही नही है,

मैं तो सिर्फ अपने पांच स्टॉक को ही देखती हूँ और मेरे स्टॉक जब मेरी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी  के हिसाब से चार्ट पर बनते है तो मैं खरीदना या बेचना जो भी करना होता है कर लेती हूँ और अपना प्रॉफिट मिल जाने के बाद अपने दूसरे कामो में लग जाती हूँ।’

उनकी ये बात सुनकर आश्चर्यचकित होते हुए मैंने पूछा कि ” वो स्ट्रैटेजी क्या है जिसके आधार पर आप ट्रेडिंग करती है ?”

 उन्होंने बहुत ही सरलता से बताया कि ” कोई खास स्ट्रैटेजी तो मुझे नही पता है,

मेरी Watch list में मेरी पसंद के केवल 5 स्टॉक लगे हैं और पिछले कई सालों से मैं लगातार इनको देख रही और समझ रही हूँ,

अब मुझे इतना अनुभव हो गया है कि इन 5 स्टॉक्स को जब चार्ट  पर देखती हूँ तो मुझे तुरन्त Idea हो जाता है कि किस लेवल से कौन सा स्टॉक कितना ऊपर जा सकता है या कितना नीचे आ सकता है,

बस अपने इसी अनुभव और Confidence के आधार पर  ट्रेडिंग कर लेती हूं।”

अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ‘वह ये सब काम अपने रोजमर्रा के कामों के साथ – साथ ही कर लेती हैं।

जैसे कि किचेन में खाना बनाते- बनाते ही ट्रेडिंग भी कर लेती हैं।

यह भी बताया कि उनके डीमैट खाते  ( Trading Account ) में कभी भी 15 हजार रु.से ज्यादा नही होते है।

बस इतने पैसे से ही वो ट्रेडिंग करती हैं और जो भी वो ट्रेडिंग से  कमाती हैं उसको समय – समय पर अपने बचत खाते में ट्रांसफर कर लेती है।

तथा उन पैसों को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है इंट्राडे ट्रेडिंग की वजह से वो आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।

देखा आपने एक साधारण सी गृहणी कैसे थोड़ा सा प्रयास करके खुद पैसे कमाने लगी हैं।

ये कहानी महिलाओं के साथ – साथ उन नए ट्रेडरों के लिए भी प्रेरणास्रोत है जो गलत – सलत ट्रेडिंग कर के यहाँ काफी पैसा बर्बाद कर चुके हैं।

उपरोक्त महिला की क्या ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी है वो बताने से पहले मैं ये बता दूं कि एक साधारण महिला जो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना चाहती है उसको क्या करना चाहिए?

महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स  (Trading Tips For Women In Hindi )

महिलाओं-के-लिए-ट्रेडिंग-टिप्स

यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर के अपने लिए कुछ आमदनी करना चाहती हैं, तो  सबसे पहले आपको शेयर बाजार का थोड़ा बहुत बुनियादी ज्ञान लेना जरूरी है।

शेयर बाजार का ज्ञान इस ब्लॉग के पिछले लेखों को पढ़कर या इंटरनेट के माध्यम से ले सकती हैं इन सब जगह पर इंट्राडे ट्रेडिंग  की जानकारी आपको बहुत ही आसान भाषा मे मिल जाएगी।

 जब बेसिक जानकारी प्राप्त हो जाए तो आपको अपना एक डीमैट खाता  और ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाना पड़ेगा इसकी भी विस्तृत जानकारी आपको इस वेबसाइट के पिछले लेखों से प्राप्त हो जाएगी।

महिलाएं ट्रेडिंग में कैसे सफल हो सकती हैं ?

अब समझते हैं उन महिला का ट्रेडिंग में सफलता का राज क्या है ?

दोस्तों, जैसा कि बातचीत में उन्होंने स्वयं ये बताया था कि उन्हें शेयर बाजार के बारे में कोई विशेष ज्ञान नही है।

और मुझे लगता है यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज है, क्योंकि वो बहुत ज्यादा कुछ नही जानती हैं लेकिन जितना भी जानती हैं उस पर उन्होंने मास्टरी हासिल कर ली है।

वो पूरे मार्केट में नही नही उलझती हैं और न ही हजारों Stocks को देखने मे अपना समय बर्बाद करती हैं सिर्फ पांच स्टॉक्स को देखती हैं और उसी में ही ट्रेडिंग करती हैं।

लगातार कई वर्षों के अभ्यास से अपने पाँचों Stocks के चाल और चरित्र से वो भलीभांति परिचित हो चुकी हैं।

अब उनको इतना अनुभव हो चुका है कि चार्ट को देखते ही समझ जाती हैं कि ये स्टॉक्स कहां से कहां तक जा सकते हैं।

अपने इसी अनुभव के आधार पर वो ट्रेडिंग करती हैं और 10 में से 7 से 8 बार उनका अनुमान सही ही जाता है।

दूसरी बात उनका लक्ष्य निर्धारित है कि एक दिन में 500 से 700 रुपये बन जाने के बाद वो ट्रेडिंग बन्द करके अपने दूसरे घरेलू कामो को निपटाने में व्यस्त हो जाती हैं।

ज्यादा लालच न करने की वजह से उनको नुकसान होने की संभावना भी बहुत कम या न के बराबर होती है।

वो TV या न्यूज़ पेपर बहुत कम देखती हैं तो उन्हें शेयर बाजार के उथल – पुथल की जानकारी भी नही रहती है इसलिए वो बिना डरे, अपने अनुभव और आत्मविश्वास के साथ ट्रेडिंग करती हैं जिससे सफलता मिलने की संभावना भी शत- प्रतिशत हो जाती है।

और सबसे बड़ी बात केवल 10 – 15 हजार रुपए  से ही ट्रेडिंग करती हैं जिससे कभी भी बड़े नुकसान का डर नही रहता है।

   दोस्तों, इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे अच्छा और Successful नियम यही है कि हम अपनी ट्रेडिंग को जितना ज्यादा सरल बनाएंगे उतनी ज्यादा सफलता पाएंगे।

तमाम तरह की स्ट्रैटेजी और ट्रेडिंग इंडीकेटर  का प्रयोग कर के हम ट्रेडिंग को जटिल बना लेते है जिससे नुकसान ही अधिक होता है।mahilaon-ke-liye-trading-tips

उम्मीद है कि ऊपर बताई गई महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स से महिलाओं के साथ – साथ पुरुषों को भी समझ में आ गया होगा कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना कितना आसान है।

ना तो बहुत ज्यादा ज्ञान की आवश्यकता है ना ही बहुत ज्यादा पैसों की और कही जाना भी नही सबकुछ घर बैठे अपने दैनिक कार्यों के साथ ही करना है।

केवल आपके पास एक साधारण नया या पुराना Android फोन होना चाहिए जो कि आजकल अमूमन सभी के पास होता ही है।

यदि लैपटॉप या कंप्यूटर है तो अच्छा है और यदि नही है तो कोई बात नही जब आपकी कमाई होने लगे तब ले लीजिएगा।

केवल एक बात याद रखनी है ट्रेडिंग से पैसे कमाना आसान तभी होगा जब आप चीजो को समझने और सीखने में मेहनत करेंगी।

आप केवल अपने मन – पसन्द के चार या पांच स्टॉक पर छः महीने तक कड़ी मेहनत  कीजिये ये समझने की कोशिश कीजिये कि इन Stocks से हर दिन आप 300 से  400 रुपये कैसे बना सकती हैं ?

आप कोई भी एक आसान स्ट्रैटेजी सीख कर लगातार उस पर अभ्यास कीजिये, एक साल तक ये सब करते रहने के बाद आराम से अच्छा पैसा कमाने में कामयाब होंगीं।

ये लेख महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स (Trading Tips For Women ) आपको कैसा लगा तथा इस लेख के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट के माध्यम से हमे जरूर अवगत कराएं । 

 

इंट्राडे ट्रेडिंग 7 बेस्ट नियम | [Intraday Trading] 7 Best Rules Hindi

Doji के प्रकार | Engulfing Candle क्या है ?

[Gold Loan:7 फायदे]| गोल्ड लोन क्या है ?

1 thought on “महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स | Golden Trading Tips For Women In Hindi”

  1. My brother suggested I might like this blog.
    He was entirely right. This post actually made my day.
    You can not imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!

    Reply

Leave a Comment