इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए या नही | इंट्राडे ट्रेडिंग के 5 फायदे


 आप मे से बहुत लोगो का ये सवाल होता है कि इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए या नहीं ? अथवा क्या इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनाये जा सकते हैं?

मुझे लगता है कि ये सवाल ज्यादातर वो ट्रेडर करते हैं जिन्होंने इंट्राडे ट्रेडिंग में काफी पैसा गँवा दिया है, या फिर वो लोग जो इंट्राडे ट्रेडिंग से बहुत ही जल्दी ढेर सारा पैसा बनाने की सोच रहे हैं।

इस लेख में हम लोग इसी बात पे चर्चा करेंगे कि क्या सच मे इंट्राडे ट्रेडिंग  लाभदायक हो सकती है ? या सिर्फ यहां नुकसान ही होता है ?

क्या इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए ?

पहले इस बात को समझ ले कि इंट्राडे  ट्रेडिंग करनी चाहिए  या नहीं ?

जी हाँ बिल्कुल करनी चाहिए लेकिन उन्ही लोगो को करनी चाहिए जिनके पास संयम और धैर्य के साथ – साथ प्रोफेशनल नजरिया हो।

इंट्राडे ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा तकनीकी और अर्थशास्त्र की जरूरत नही होती है।

बल्कि कुछ नियमों के पालन की आवश्यकता होती है जो कि पिछले लेखों में बताया जा चुका है आप जाकर पढ़ सकते हैं।

शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग करना उतना ही आसान है जितना कि फेसबुक और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करना।इंट्राडे-ट्रेडिंग-करनी-चाहिए-या-नही

यदि इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते है तो पहले अपने बारे में कुछ बातें जान ले जैसे किआपकी शैक्षिक योग्यता क्या है ? तथा  इस शैक्षिक योग्यता को प्राप्त करने में आपको कितने वर्ष लगे ? 

अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर यदि जॉब करेंगे तो आपको आज के समय मे कितने रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सेलेरी मिलेगी।

आमतौर पर केवल स्नातक ( Graduate ) होने में लगभग 15 वर्ष लग जाते हैं तथा आज के बेरोजगारी को देखते हुए एक स्नातक डिग्री वाले को प्रतिदिन 1000 रुपये की भी जॉब मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

तो जब आप 15 वर्ष की मेहनत के बाद भी 1000 रुपये प्रतिदिन की जॉब करने को तैयार हो जाते है, तथा उस जॉब के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे काम करते है। तो आप शेयर मार्केट में क्यों बिना कुछ सीखे – समझे कुछ ही समय में करोड़पति बन जाना चाहते हैं।

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो यहाँ भी आपको सीखने में कम से कम एक साल का समय देना होगा और ये भी तय करना पड़ेगा कि आप एक दिन में कितना पैसा कमाना चाहते हैं।

यदि आप 1000 रुपये प्रतिदिन की जॉब खुशी – खुशी करने को तैयार हो जाते हैं तो यहाँ क्यों रातो रात अमीर बनने का सपना देखने लगते है।

जबकि आप यहाँ समय भी नही दे रहे और अपनी जॉब को पूरा दिन देते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग में लोग 10,000 रुपये लेकर आते है और सोचते है कि एक महीने में एक लाख कमा लेंगे, जबकि उन्हें इंट्राडे ट्रेडिंग का बुनियादी ज्ञान तक भी नही होता है।

सिर्फ गूगल और यूट्यूब से देख लिया कि दुनिया मे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका शेयर बाजार है और सीधे आकर यहां ट्रेडिंग करना शुरू कर देते हैं।

और अंत मे अपनी सारी जमापूँजी बाजार को देकर चले जाते हैं। फिर उन्हें लगता है कि इंट्राडे ट्रेडिंग तो जुवां या सट्टा है यहां से पैसे नही बनते।

जो लोग इंट्राडे ट्रेडिंग को जुवां या कैसिनो समझ कर आते हैं कि दस हजार लगा के एक लाख बना लेंगे तो ऐसे लोगो से निवेदन है कि शेयर बाजार से दूर ही रहे तो अच्छा है। वर्ना आपको यहां पैसा गंवाने में वक्त नही लगेगा।

अब सवाल आता है कि इंट्राडे किसे करना चाहिए ?

इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि जैसे हमारे समाज मे कोई डॉक्टर होता है तो कोई इंजीनियर होता है कोई व्यापार करता है, लेकिन हर कोई न डॉक्टर हो पाता है और न ही हर कोई इंजीनियर या व्यापारी हो पाता है।

हर काम के लिए अलग – अलग Skisl की जरूरत होती है। ठीक इसी प्रकार इंट्राडे ट्रेडिंग भी है इसमे भी जरूरी नही कि हर कोई सफल ही हो जाए।

इंट्राडे ट्रेडिंग उन लोगो को करनी चाहिए जो यहाँ से पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन उससे पहले वो पूरी तैयारी करते है, वो इस बाजार को सीखने और समझने में समय देते हैं। इस लेख में यह सलाह नही दी जा रही है कि आप कोई पेड कोर्स (Paid Course ) करें।

आज कल बहुत से लोग पेड कोर्स की भी दुकान खोल कर बैठे हैं ज्यादातर वो आपको बेवकूफ ही बनाते हैं।

जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि इंट्राडे ट्रेडिंग में तकनीकी का बहुत ज्यादा रोल नही होता है बल्कि ट्रेडिंग मनोस्थिति  और ट्रेडिंग नियम का बड़ा रोल होता है।

कुछ ऐसे लोग भी यहाँ आते है जो इंटरनेट या कही से कुछ पैसे देकर कुछ जैकपॉट स्ट्रैटेजी  ले आते हैं और आंख बन्द कर के ट्रेडिंग शुरू कर देते है।

लेकिन कुछ दिन बाद जब उनकी पूंजी डूब जाती है तब उन्हें लगता है कि इंट्राडे ट्रेडिंग नही करनी चाहिए क्योंकि यहाँ सिर्फ पैसे डूबते ही हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग में हर कोई इसलिए नही सफल हो पाता है कि क्योंकि इसके लिए लिए एक खास माइंडसेट की जरूरत होती है जो सब मे नही पाया जाता है।

इसलिए यदि कोई इंट्राडे ट्रेडिंग में सफल होना चाहता है तो उसे पहले अपने मनोविज्ञान को समझना पड़ेगा और ट्रेडिंग के लिए अपना माइंडसेट बनाना होगा।

यदि नियम और अनुशासन  के साथ इंट्राडे ट्रेडिंग की जाए तो यह काफी लाभदायक भी हो सकती है।

 इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनते हैं या नही ?

अभी तक ये जाना कि इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए या नही। अब दूसरी बात ये आती है कि इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनते भी हैं या नही ?

तो इसका जवाब ये है कि पैसे बनते हैं, और कितने बनते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है।

बहुत से ऐसे ट्रेडर हैं जो इंट्राडे ट्रेडिंग से एक नियमित अतिरिक्त आय बनाते हैं।ट्रेडिंग-सीखे-पैसे-कमाएं

वहीं काफी ट्रेडर ऐसे हैं जो फुलटाइम ट्रेडिंग करते हैं और इतना पैसा बनाते हैं कि उन्हें कोई दूसरी जॉब या व्यापार करने की जरूरत ही नही पड़ती।

इंट्राडे ट्रेडिंग में जिसका अपने दिमाग पर जितना अधिक नियंत्रण होगा वो उतना ही ज्यादा पैसा बनाने में  भी  सफल  होगा।

लेकिन यहाँ एक दिन में ही पैसे नही बनते हैं। हो सकता है कि हमारी रणनीति यहाँ महीने में सिर्फ चार दिन ही काम करे।

 लेकिन अगर हम अनुशासित ट्रेडिंग कर रहें हैं तो चार दिन में ही हमको पूरे महीने का प्रॉफिट मिल जायेगा। इसलिए अगर कुछ दिन अपनी रणनीति काम नही करती  है तो निराश नही होना चाहिए।

इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनते हैं लेकिन पैसा बनाने के लिए खुद को तैयार करना बहुत जरूरी है। और कभी भी इंट्राडे ट्रेडिंग को पैसे बनाने वाली मशीन न समझें। हमेशा ट्रेडिंग को अनुशासन में ही करें।

क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनने में तो समय लगता है लेकिन पैसे डूबने में बिल्कुल भी समय नही लगता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे ( Advantages Of Intraday Trading In Hindi )

1 –  इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि इंट्राडे से पैसे कमाने के लिए न तो हमें बहुत ज्यादा समय देना होता है। और न ही इसके लिए बहुत अधिक पैसों की जरूरत होती है।इंट्राडे-ट्रेडिंग-के-फायदे

2 –  इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए हमें बहुत ज्यादा गणित और अर्थशास्त्र का ज्ञान की जरूरत  नही होती  है। अर्थात हमें टेक्निकल एनालिसिस या फंडामेंटल एनालिसिस की जरूरत नही होती है।

कोई कम पढ़ा – लिखा व्यक्ति भी ट्रेडिंग सीख कर आराम से पैसे कमा सकता है।

3 –  इंट्राडे ट्रेडिंग में जो भी प्रॉफिट या लॉस होना है तुरंत हो जाता है इसके लिए कई दिनों तक चिंता करने या नींद खराब करने की आवश्यकता नही होती है।

4 –  हम अपने जॉब या व्यापार के साथ – साथ पार्ट टाइम में भी इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं। ट्रेडिंग की अच्छे से  जानकारी हो जाने के बाद आधे या एक घंटे भी ट्रेडिंग को देकर यहां से पैसे कमाए जा सकते हैं।

5 –  हम इंट्राडे ट्रेडिंग को अपनी आय का एक अन्य स्रोत बना कर धीरे – धीरे अपने परिवार के लिए एक अच्छी पूंजी तैयार कर सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान ( Disadvantages Of  Intraday Trading  )

इंट्राडे ट्रेडिंग का बस एक ही सबसे बड़ा नुकसान होता है कि यहां गलती करने पर हमेशा बड़ा नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।

जो लोग यहां से पैसे बनाने में बहुत जल्दबाजी करते हैं अक्सर वो अपना पैसा यहां गंवा देते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग का दूसरा नुकसान ये है कि लोग ट्रेडिंग को जुवां या सट्टा समझ कर किस्मत आजमाने चले आते है वो लोग भी यहां अपने पैसे डुबो देते हैं।

कुछ लोग ट्रेडिंग से जल्दी पैसे कमाने के लिए पैसे खर्च करके टिप्स और स्ट्रैटेजी खरीदते हैं ऐसे लोग भी यहां हमेशा नुकसान ही उठाते हैं।

सारांश ( The Conclusion )

इस लेख का निष्कर्ष यह है कि इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए लेकिन उससे पहले ट्रेडिंग को सीखना और समझना  बहुत जरूरी है।

यदि सोच समझ कर नियम और अनुशासन के साथ ट्रेडिंग की जाए तो यहां से पैसे भी बनते हैं और बहुत ज्यादा पैसे भी बनते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए न तो हमें बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होती है और न ही बहुत अधिक समय देने की आवश्यकता होती है।

ट्रेडिंग इतनी आसान है कि इसे हर कोई कर सकता है चाहे कोई कम पढ़ा – लिखा व्यक्ति हो या कोई गृहणी हो किसी भी आयुवर्ग के लोग इसे आसानी से कर सकते हैं।

लेकिन ये ध्यान रखना जरूरी है कि ट्रेडिंग जितनी आसान और लाभदायक है उतना ही जोखिमों से भरी भी है एक छोटी सी गलती या लापरवाही भारी नुकसान भी पहुचा सकती है।

इसलिए कभी आंख बंद करके ट्रेडिंग करने न आ जाएं पहले इंट्राडे ट्रेडिंग को अच्छे से समझ लें और हमेशा अपने नियम और अनुशासन का पालन करें।

यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमें जरूर अवगत कराएं ।  

पार्ट – टाइम ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं | Part Time Trading       

इंट्राडे ट्रेडर इनकम टैक्स रिटर्न कैसे दाखिल करें          

[Gold Loan:7 फायदे]| गोल्ड लोन क्या है ?                                                                                             


Recommended For You