Intraday Trading Q&A in Hindi | इंट्राडे ट्रेडिंग प्रशनोत्तर


Contents hide
4 Question – ‘क्या Intraday Trading लाभदायक है ?’
4.2 Intraday Trading लाभदायक कब है –

intraday-trading-guide-hindiQuestion –   Intraday Trading  में  अधिकांश लोग असफल क्यों हो जाते हैं ?

Answer –   Intraday Trading  में अधिकांश लोग लगभग  95 प्रतिशत लोग असफल इसलिए हो जाते हैं क्योंकि वो यहाँ सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से ही आते हैं।

ऐसे लोगों को बस यही पता होता है कि Intraday Trading  में थोड़ा सा पैसा लगा कर बहुत ही जल्दी ही ढेर सारा पैसा बनाया जा सकता हैं।

इसलिए ज्यादातर लोग सिर्फ 2 ही बातें सीखते हैं –

          1-  एक डीमैट खाता कैसे खुलता है,

         2 – शेयर कैसे खरीदा और बेचा जाता है। 

और Trading का मतलब बस इतना ही समझते हैं कि डीमैट खाता खोलो उसमें पैसे डालो और शेयर की खरीद – बिक्री कर के पैसा कामना शुरू कर दो।

इसे एक उदाहरण से समझते हैं – मान लिया किसी इलाके में एक व्यक्ति की पांच साल पुरानी एक दुकान है  जिससे वह व्यक्ति बहुत अच्छे पैसे कमा रहा है।

 अब कोई दूसरा व्यक्ति उस दुकान को देखकर ये सोचता है कि मैं भी उसी व्यक्ति की तरह दुकान खोल लूं और पैसे कमाने लगूं

ये सोचकर वो अपनी सारी जमापूँजी लगाकर एक दुकान खोल लेता है और जल्दी – जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में बिना सोचे – समझे उल्टा- सीधा माल भर लेता है।

परिणाम ये होगा कि इस दुकान के माल को ग्राहक पसंद ही नही करेंगे। क्योंकि इस दुकान मालिक ने इन सब बातों की जानकारी ली ही नहीं थी।

अब यह दुकान भी उम्मीद के हिसाब से नहीं चलेगी

तो दुकान मालिक का मन भी धीरे – धीरे व्यापार में नही लगेगा, क्योंकि वह तो यहाँ से बहुत पैसे कमाने आया था। अब वह किसी तरह सामान को घाटे में बेचकर दुकान बंद कर देगा।

अब उसी जगह पर कोई तीसरा व्यक्ति दुकान खोलने आता है। तो वह पहले ये पता करता है कि जो दुकान पांच साल पुरानी है और बहुत अच्छे से चल रही है उसकी क्या वजह है ?

 वह ऐसा कौन – सा माल कैसे बेच रहा है, जिससे उसकी दुकान पर ढेरों ग्राहक आ रहे हैं और वह अच्छा पैसा कमा रहा है ?

वह ये भी पता करने की कोशिश करता है कि जो दूसरी दुकान नहीं चल पाई थी इसकी क्या वजह थी ?

इनसब बातों की जानकारी एकत्र करने के बाद अपनी थोड़ी पूंजी लगाकर दुकान शुरू करता है।

 और धीरे – धीरे ग्राहक बनाने की कोशिश करता है फिर ग्राहक की पसंद के हिसाब से माल भरना शुरू करता है।

इस तरह वह लगातार मेहनत करता है और समय से अपनी दुकान खोलना और बंद करता, इसी तरह दो साल गुजर जाते हैं, अब वह भी धीरे – धीरे पैसे कमाने लगता है।

 उसे ये मालूम हो गया था कि जो दुकान पहले से ही अच्छी चल रही है , उसने कई साल मेहनत की थी तब वो पैसे कमा पा रहा है । 

 इसीलिए इसने भी एकदम से पैसे कमाने का विचार न करके धीरे – धीरे ग्राहक की पसंद और नापसंद जान कर अपने व्यापार को बढ़ाया और कुछ सालों बाद पैसे कमाने में कामयाब हो गया।

 यही हाल Trading का भी है अगर आप ये सोचकर Intraday Trading करने आते हैं कि दूसरा कोई पैसे कमा रहा है, इसलिए हम भी पैसे कमा लेंगे, तो आप Trading में फेल हो जाते हैं।

आप सिर्फ दूसरों को देखकर Trading में आ जाते हैं तो आप Trading नही Gambling करते हैं। और Gambling से कभी पैसे नहीं बनते हैं।

Trading को व्यापार की तरह ही लें, जैसे किसी व्यापार को स्थापित करने में कुछ समय लगता है वैसे ही Trading से पैसे बनाने में भी कुछ समय लगता है।

Trading पैसे कमाने के उद्देश्य से न करें, बल्कि Trading में सफल होने के उद्देश्य से Trading करें।

 यहाँ तब तक मेहनत करते रहना है जब तक कि सफलता न मिल जाए । और सफलता तभी मिलेगी जब आप खुद को और Share Market को दोनों को अच्छी तरह समझने लगेंगे।

Intraday Trading में सीखने से ज्यादा समझना जरूरी है।

कुल मिलाकर ये समझ लीजिए कि जब – जब पैसा कमाने के चक्कर मे Trading करेंगे, फेल हो जाएंगे। और जब सफल होने के मकसद से Trading करेंगे तो धीरे – धीरे ही सही लेकिन एक दिन सफल जरूर हो जाएंगे । और तब मनचाहा पैसा बनाएंगे।

Intraday Trading में 95 प्रतिशत Trader, Trading न कर के Gambling करते हैं। इसीलिए यहाँ असफल तो होते ही हैं, साथ – साथ अपनी मेहनत से कमाई गई पूंजी भी Market में गंवा कर चले जाते हैं।

Question –  Intraday Trading में सफलता कैसे मिलती  है ?

Answer –  Intraday Trading में सफलता सिर्फ अनुशासन से ही मिलती है।

कोई भी व्यक्ति Intraday Trading के  बारे में चाहे जितना ज्ञान अर्जित कर ले, लेकिन यदि उसकी Trading में अनुशासन की कमी है, तो वह कभी भी सफल Trader नही बन सकता।

intraday-trading-kaise-kare

कोई भी ज्ञान बिना अनुशासन के उपयोगी हो ही नही सकता है।

जब आप Intraday Trading करने आते हैं, तो आप में ये विश्वास भी होना चाहिए कि आप Trading से पैसे बना सकते हैं।

  ये आत्मविश्वास तभी आएगा जब आप पूरी तैयारी से और अनुशासन में रहकर Trading करते हैं।

यहाँ ये मायने नही रखता कि आपके पास शेयर बाजार का कितना ज्ञान है, यहाँ ये मायने रखता है कि आपके पास जो भी ज्ञान है उसका उपयोग कितने अच्छे तरीके से कर पा रहे है।

 देखा जाए तो Trading के लिए बस इतना ज्ञान पर्याप्त है कि आप किसी Stock को खरीदेंगे तो क्यों खरीदेंगे ? या फिर बेचेंगे तो क्यों बचेंगे ?

जिस दिन आपको इस क्यों का जवाब मिल जाएगा उस दिन आप Trading में सफल हो जाएंगे।

इस क्यों का जवाब मिलने में समय लग सकता है लेकिन जब तक जवाब नहीं मिलता है तब तक अनुशासन के साथ Trading करते रहें।

कहीं ऐसा न हो कि इस क्यों का जवाब मिलने से पहले ही आप अपनी पूंजी गँवा कर Market से बाहर हो जाएं।

 Trading से पैसे बनते हैं और बहुत ज्यादा बनते हैं आप भी बना सकते हैं। लेकिन जब सिर्फ पैसे बनाने के लिए ही यहां आएंगे तो कभी भी पैसा नहीं बनेगा।

 यहाँ कम से कम पैसे लेकर आईये मात्र 3 या 4 हजार या इससे भी कम से शुरुआत कीजिये।

 आपके अंदर इतना अनुशासन होना चाहिए कि एक महीने Trading करने के बाद भी ये पैसे आपके डिमैट खाते में सुरक्षित बचे रहें।

सबसे पहले यही सीखना है, और जब तक न सीख पाएं तब तक दो -दो या तीन – तीन हजार डाल के सीखते रहें। 

सीखने में कुछ नुकसान भी हो सकता है लेकिन इससे घबराएं नहीं बल्कि ये समझते रहें, कि Intraday Trading सीखने की फीस Market को दे रहे हैं। 

यहाँ ये समझना बहुत जरूरी है कि यहां सीखने के लिए बहुत अधिक पैसे की आवश्यकता नहीं होती है।

आपको शुरुआत में Market से ‘पैसे कैसे कमाते हैं’ के बारे में नहीं सोचना है, बल्कि ‘Market से अपने पैसे कैसे बचाना है’ ये सीखना है।

जिस दिन ये कला सीख गए, उस दिन से पैसे अपने – आप आना शुरू हो जाएंगे।

Market से अपने पैसे तभी बचा पाएंगे जब अनुशासन में रहकर Trading करना सीख लेंगे।

अनुशासन ही Intraday Trading में सफलता का Formula है। जितनी जल्दी कोई Trader इसे समझ लेता है, उतनी ही जल्दी वह सफलता प्राप्त कर लेता है। 

और जो नही समझ पाता है, एक दिन अपने सारे पैसे इसी Market को देकर Trading छोड़ कर चला जाता है।

Question –  Intraday Trader अक्सर कौन सी गलतियां करते हैं ?

Answer –  कुछ ऐसी गलतियाँ  होती हैं जिनको लगभग हर Intraday Trader हमेशा करता रहता है और धीरे – धीरे अपना Trading  Carrier समाप्त कर लेता है।

intraday-trading-mistakes

 जैसे कि –

डर – डर के Trade लेना – 

जब किसी Trader के पास Trading के लिए कोई योजना नहीं होती है, उसे यह तक पता नही होता है कि उसे कौन सा Trade लेना है, या

 किस Stock को खरीदना है, किसे बेचना है, इन सब का कोई आईडिया नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति सिर्फ अंधेरे में तीर चलाने वाली होती है।

 ऐसी स्थिति में जब शुरुआत के एक दो Trade खराब चले जाते हैं, फिर आपको अगला Trade लेने में डर लगने लगता है और डर कर लिया गया Trade कभी भी कामयाब नहीं होता है।

 डर का दूसरा कारण ये भी होता है कि Trader के पास अपना कोई Risk Management या ‘Money Management’ नही होता है।

कैपिटल 20,000 रु. है, और Trade 80,000 का ले लिया तो ऐसी स्थिति में आपको डर लगेगा, क्योंकि यदि नुकसान होगा तो आपकी आधी से ज्यादा कैपिटल निकल जायेगी।

 ऐसी स्थिति में अक्सर Profit तो बहुत छोटा होता है लेकिन जब नुकसान होता है तो वो बहुत बड़ा हो जाता है, ज्यादातर Trader इसी तरीके से यहाँ अपने पैसे गँवाते हैं।

अपने इस डर से बचना चाहते हैं, तो हमेशा Trading के समय ‘Risk Management’ और ‘अनुशासन’ का पालन कीजिये।

Intraday Trading में आप कभी भी बड़े पैसे से Trading नही कर सकते हैं, और जो आपकी कैपिटल है उसका एक दिन में 3 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान नही कर सकते हैं।

क्योंकि Intraday Trading में यदि आप ‘पांच हजार’ रुपये से ‘पचास हजार’ रुपये नहीं बना सकते, तो ‘पांच लाख’ रुपये लगा कर भी कभी ‘पचास हजार’ रुपये नहीं बना पाएंगे।

जब आपको अपना एक दिन का रिस्क पता होगा तो फिर ट्रेडिंग में डर नहीं लगेगा। ऐसा इसलिए कि अब पहले से पता है कि, ‘आज की Trading में Profit तो मुझे अनलिमिटेड हो सकता है, लेकिन Loss कितना होगा ये मैंने खुद तय कर के रखा है।’  

जब बिना डर के Trading करने लगेंगे तो Profit में भी जरूर रहेंगे

कभी ये सोच कर अपना पैसा Trading में मत लगाइये कि आप यहाँ रातों-रात अमीर बन जाएंगे। क्योंकि यहाँ रातों-रात किसी को अमीर बनते तो नही देखा, हाँ रातों-रात बर्बाद होते बहुत से लोगो को देखा गया ।

‘बहुत से ऐसे लोगो को आपने भी जरूर देखा या सुना  होगा ?’

अगर आपको Trading से अमीर बनना है तो मार्केट को समय दीजिये, जितना भी समय लगे दीजिये। जितना ज्यादा समय आप इस Market को देंगे ये Market आपको उतना ही ज्यादा पैसा देगा।

लेकिन पहले आप मार्केट को समय दीजिये और अपना डर दूर भगाइये।

आत्मविश्वास का न होना – 

 अधिकांश लोग Intraday Trading से पैसे कमाने के लिये तो आ जाते हैं, लेकिन उन्हें ये पता ही नहीं होता कि यहां से पैसे कमाने कैसे हैं ?

आप यदि Trading से पैसे कमाने आएआये हैं तो, ‘आपके अंदरअन्दर इतना आत्मविश्वास भी होना चाहिए कि आप Trading से पैसे कमा सकते हैं।’

 जो लोग Trading से पैसे कमा रहे हैं उनके बारे में जानिए कि वो कैसे ऐसा कर पा रहे हैं ? किस तरह से वो Trading करते हैं ?

 जब Intraday Trading करने आएं, तो इतना Confidence भी साथ लेकर आएं कि ‘आज नहीं तो कल यहां से पैसे बनाने में भी एक दिन जरूर कामयाब हो जाएंगे।’

 Trading की शुरुआत में ही आप ये मत सोचिये कि Trading से ही आपके सारे खर्चे निकल आएंगे।, और कोई काम करने की जरूरत नही होगी।

ये सोच कर भी कभी इस Market में मत आइए कि इधर – उधर से कर्ज लेकर Trading शुरू कर लेंगे, फिर ट्रेडिंग से ही पैसे कमा कर कर्ज की अदायगी कर देंगे।

शुरुआत में आपको Trading से कोई भी पैसा नहीं मिलने वाला, बल्कि 2 साल या इससे भी ज्यादा समय  लग सकता हैं Trading से  पैसे बनाने में।

 पहले कोई  जॉब, बिज़नेस या जो भी पसन्द हो, वो काम कीजिये खर्चे आपके वहाँ से निकलेंगे। Trading  को एक शौक के रूप मे शुरू कीजिए। 

 यहाँ आप वही कम से कम पैसा लेकर आएं जिसके डूबने का कोई अफसोस न हो। 

यदि आपके पास एक लाख की Saving  है, तो मात्र दस हजार रुपये से ही Trading  शुरू करें और वो दस हजार भी एक बार मे खाते में न डालें, बल्कि दो – दो हजार कर के कई बार मेंमे डालें ।

अगर आप कम पैसे से ज्यादा पैसे नहींनही बना पाते हैं, तो इस बात की भी कोई गारंटी नही है कि ज्यादा पैसे लगाकर भी आप यहाँ से पैसे बना पाएंगे।

ज्यादातर Trader हमेशा ये गलती करते हैं कि जितनी पूंजी होती है सब यहीं पर लगा देते हैं और नुकसान कर लेते हैं।

फिर इधर – उधर से कर्ज लेकर या कहीं से पैसों का इंतजाम कर के यहाँ अपने डूबे पैसों को रिकवर करने की कोशिश करते हैं।

Recover करने के चक्कर में और अधिक नुकसान होता जाता है। याद रखिये शेयर बाजार का ये स्वाभाव है कि Recovery के लिए जब भी आप Trading करेंगें आपका नुकसान बढ़ता जाएगा।

ज्यादा लालच करना – 

 ज्यादा लालची होना अधिकांश Trader का स्वभाव होता है। और यह स्वभाव अक्सर Profit को भी Loss में बदल देता है।

 आप ये सोचिये कि अगर आप किसी बिज़नेस में बीस हजार रु. लगाते हैं तो एक दिन में उससे कितना पैसा कमा सकते हैं ?

तीन सौ, चार सौ या फिर पाँच सौ से ज्यादा तो किसी भी सूरत से एक दिन में नहीं कमा सकते

लेकिन आप जब बीस हजार रुपये से Intraday Trading करने आते हैं तो एक दिन में कितना कमाने को सोचते हैं ?

बहुत से Trader तो एक ही दिन में बीस हजार का चालीस या पचास हजार बनाने की सोचने लगते हैं।

लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाता है, उल्टा एक दिन में पैसे डबल करने के चक्कर मे खुद के बीस हजार रुपये भी दो दिन में समाप्त हो जाते हैं।

यहाँ आपको अपना मनी मैनेजमेंट काम आता है जो कि ज्यादातर Trader जानते ही नहीं है। 

अगर आपके डीमैट खाते में बीस हजार रुपये है, तो एक दिन की Trading में सिर्फ पांच हजार रुपये ही अपनी कैपिटल मानिये, और इस पांच हजार में भी सिर्फ चार या पांच सौ रुपये का ही एक दिन में Risk लीजिए

Trading में Profit  कितना होगा, ये आपके वश में कभी नही होता है, लेकिन नुकसान कितना हो सकता है ये हमेशा आपके ही वश में होता है।

Trader हमेशा ये सीखने में अपने पैसे, ऊर्जा, और समय बर्बाद करता है ‘कि Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?’

 लेकिन Trading से पैसे कमाने का किसी को कोई सटीक फार्मूला कभी मिलता ही नहींनही है। ‘क्योंकि ऐसा कोई फार्मूला किसी के पास है ही नहीं।’

जो भी लोग पैसे कमाने का फार्मूला बता रहे हैं, वो Trading से पैसे नहीं कमा रहे हैं’ वो Trader को बेवकूफ बना कर पैसे कमा रहे हैं।

Trading से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?, इसे जानने पर समय बर्बाद करने से अच्छा है, ये जानने की कोशिश करें,  ‘ कि Trading मे अपनी कैपिटल कैसे बचा कर रखें। ‘

जिस दिन अपनी कैपिटल बचाना आ गया उसी दिन से आप ट्रेडिंग के मास्टर हो जाएंगे। क्योंकि पैसे हमेशा अपनी कैपिटल से ही बनते हैं।

जब आपके पास कैपिटल ही नहींनही बचेगी तो फिर ढेरों ज्ञान या स्ट्रैटेजी सब बेकार हो जाएंगी।

 जब आप Trading करते हैं तो आपके पास एक ‘लक्ष्य’ भी होना चाहिए।

जैसे कि आप पांच हजार रुपये से Trading कर रहे हैं, तो एक दिन में दो या तीन सौ रुपये जो भी आप Target रखते हैं, वो जब भी मिल जाये, अपनी उस दिन की Trading समाप्त कर देनी चाहिए।

पूरा दिन Trading करते रहने पर 100 में से 90 बार नुकसान ही होता है। 

Question –   ‘क्या Intraday Trading लाभदायक है ?’profitable-intraday-trading

Answer –   यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए पहले ये जान लें कि ट्रेडिंग लाभदायक क्यों नहीं हो पाती है।

Intraday Trading लाभदायक क्यों नहीं हो पाती है – 

क्योंकि जब कोई नया – नया Intraday Trader ट्रेडिंग करने आता है तो उसके दिमाग में केवल एक ही बात चलती रहती है कि अब तो वह यहाँ से बहुत पैसे कमा लेगा।

 जिससे अब कोई दूसरा काम करने की जरूरत ही नही रहेगी, ईसी जोश में वो धुँवाधार Trading शुरू कर देता है।

जब 3 से 4 दिनों में अपना पैसा loss हो जाता है, तो दुबारा पिछली बार से ज्यादा पैसे लेकर आता है, पिछले नुकसान की भरपाई भी तो करनी है।

अबकी बार Recover  के चक्कर मे 2 या 3 दिन में ही अपनी कैपिटल loss कर देता है।

तब लगता है कि कहीं कुछ गलती हो रही है फिर वो google या youtube से सीखने का प्रयास करता हैं, 4 – 6 दिन सीखने के बाद लगता है कि अब Trading में Perfect हो गए हैं।

अब, जब Perfect हो गए हैं, तो इस बार पिछले दोनों बार से ज्यादा पैसे लगाकर Trading स्टार्ट करता हैं। लेकिन हफ्ते दस दिन बाद फिर अपने सारे पैसे Market को दे कर Market से बाहर हो जाता है।

इसके बाद जब भी loss होता है, तो वो कुछ न कुछ सीखता है, फिर Trading करता हैं, फिर loss होता है। 

तो अब कुछ तथाकथित Expert की शरण में जाता हैं वहाँ भी अपने काफी पैसे बर्बाद होते हैं, जब Expert से Trading के गुड़ सीख लेता हैं, तो खुद को भी Expert समझ लेता हैं और जो थोड़ा बहुत पैसा बचा होता है उसे भी Trading में लगा देता है, लेकिन कुछ दिनों में नतीजा फिर वही निकलता है loss ।

 अब बड़ी टेन्शन होने लगती है क्योंकि अब तक लगभग सारा पैसा Share Market में डूब चुका होता है। लेकिन अभी हार नही मानते, हाँ ये जरूर लगने लगता है कि कोई गलती हो रही है जिससे कि बार – बार नुकसान हो रहा है।

 इसलिए एक बार फिर से Intraday-Trading-se-paise-kaise-kamaye सर्च करना शुरू कर देता हैं। इस बार पता चलता है कि कुछ लोग हैं जो पैसे लेकर रोज 4 – 5 Stock बताते हैं जिसमें Trade लेने से 100 प्रतिशत लाभ ही होता है।

जब ऐसे लोगों को ढूंढना शुरू होता है तो हजारों की संख्या में लोग मिल जाते हैं और सब लोग अपने को सबसे अच्छा बताते हैं।

 Trader को लगता है कि चलो इनकी ‘Intraday Trading tips‘ ले लेते हैं, पीछे जो इतना नुकसान हुआ है उसकी तो भरपाई हो जाएगी।

 इसके बाद इधर – उधर से पैसों का जुगाड़ करके, कुछ तो कर्ज लेकर भी पैसे का इन्तिज़ाम करते हैं और फिर से Trading करने आ जाता हैं।

अब डबल नुकसान होता है, एक तो जिनसे Tips ले रहे हैं वो भी पैसा ले रहे हैं और Trading में भी loss होता है। एक बार फिर Market से बाहर होना पड़ता है।

 अब पैसा बिल्कुल भी नहीं बचता, ऊपर से कर्ज भी लद जाता है। हाँ इतना सब होने के बाद ये जरूर पता चल जाता है कि Exactly  Trading है क्या ? और अभी तक क्या – क्या गलतियां हुई हैं।

  लेकिन अफसोस ये कि जब तक ये पता चल पाता है कि Intraday Trading है क्या, तब तक अपने पास न पैसा बचता है और न ही हिम्मत बचती है।

 अधिकांश Intraday Trader की बस इतनी ही कहानी होती है। यदि आप सहमत हों तो कमेंट करें।

Intraday Trading लाभदायक कब है –

 इस दुनिया में वो सारे काम जिनसे पैसा बनता है, वो सब के सब बहुत कठिन होते हैं। लेकिन फिर भी उन कामों को सीखने में जो लोग ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, वो सफल हो जाते हैं।

 Trading से भी पैसे बनते हैं इसलिए यहाँ भी सीखना और कड़ी मेहनत करना जरूरी है। Trading को लाभदायक बनाने के लिए निम्न बातों को समझना जरूरी है –

  1 – पहले तो ये समझना जरूरी है कि Intraday Trading खतरों से भरी है। यहाँ Profit से ज्यादा loss होने की संभावना होती है। इसलिए इस Market को सीखना और समझना जरूरी है।

 यहाँ जल्दी से पैसे कमाने के चक्कर में न पड़े, बल्कि धीरे – धीरे लेकिन नियमित पैसे बनाने का प्रयास करें। इसे अपनी आय का मुख्य स्रोत बनाने के बजाय आय का अन्य स्रोत (Other Source ) बनाने की कोशिश करें।

  2 – Chart को पढ़ना सीखें – 

Share Market या Intraday Trading में यदि  कुछ भी अनुमान लगाना चाहते है, तो Chart पढ़ना और Chart Pattern को  समझना आना चाहिए।

  ये सब खुद सीखना बहुत जरूरी है। अगर आप किसी से Trading – Tips भी लेते हैं, और Chart नही पढ़ पाते हैं तब भी Trading में नुकसान ही करेंगे।

 जब Chart पढ़ने का अभ्यास हो जाता है तब किसी की Tips की जरूरत नही होती है आप खुद से अनुमान लगा लेंगे कि कोई Stock कब कौन सी Movement करेगा।

3 – दूसरों पर Depend न रहें – 

यहाँ सब कुछ खुद से  ही सीखने का प्रयास करें। और अपने अनुमान भी खुद से लगाएं कि कौन सा share खरीदना है और कौन सा बेचना है।

 कभी किसी और से Free या Paid कैसी भी Tips न लें और न ही उनके अनुसार Trading करें।

 अपने पैसे की Value समझें, आप जो पैसा लेकर Trading करने आ रहे हैं वह बहुत कीमती है, वह पैसा आपने काफी मेहनत से कमाया है। उसे बर्बाद न होने दे।

 Trading में यदि अपने अनुमान से 10 रु. भी बना लिया तो खुश होना चाहिए, क्योंकि आपने 10 रु. तो बनाये लेकिन अपना एक भी पैसा नही जाने दिया।

 Intraday Trading में 100 रु का profit 2000 रु. के loss से बहुत अच्छा है। यहाँ टिके रहना है तो अपनी कैपिटल को बचाना जरूरी है।

4 – धैर्य होना चाहिए – 

एक उदहारण से समझते हैं, मैं दो लेख लिख दूं, पहला ये ‘कि 10 साल में करोड़पति कैसे बनें।’ और दूसरा ये ‘कि 10 मिनट में करोड़पति कैसे बनें।’

  तो अधिकांश लोग दूसरा लेख ही पढ़ेंगे, पहला वाला तो शायद कभी कोई पढ़ेगा ही नही। क्योंकि किसी के पास धैर्य है ही नही।

 जबकि सभी लोग जानते हैं कि ऐसा कोई जादू है ही नही जो 10 मिनट में करोड़पति बना दे। फिर भी लोग वही पढ़ेंगे।

  Tading में भी यही लागू होता है यहाँ भी कोई 10 मिनट में करोड़पति नही बनता है, ये सभी को पता है लेकिन फिर भी लोग यहाँ से पैसे कमाने में बहुत जल्दबाजी करते हैं।

Trading में भी करोड़पति बनने में कई साल लगते हैं इसलिए धैर्य के साथ Trading करें। भले ही छोटा – छोटा Profit मिले लेकिन किसी भी कीमत पर अपना मूलधन Market को न लेने दे, तभी आपकी Trading लाभदायक होगी।

 5 – Loss को Recover करने के लिए कभी Trading न करें – 

ये Market है, यहाँ न हमेशा Loss होता है और न हमेशा प्रॉफिट होता है।

  यदि Loss होता भी है तो उसे रिकवर करने के लिए अगला trade न लें, क्योंकि यहाँ Loss को Recover के चक्कर में बहुत बड़ा Loss हो जाता है।

इसलिए अगला ट्रेड अपनी रणनिति और Risk Management के हिसाब से ही लें। 

इन सब छोटी – छोटी किन्तु महत्वपूर्ण बातों को अपनाकर अपनी Trading को लाभदायक बनाया जा सकता है।

निष्कर्ष  ( The Conclusion ) – 

Intrada Trading Q&A लेख में Trader द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास किया गया है। इन प्रश्नों के उत्तर में जो भी विचार या सुझाव दिए गए हैं, वो पूरी तरह से मेरे निजी अनुभव पर आधारित है।

 परन्तु ये विचार और सुझाव मुझे सफल Intraday Traders के बारे में पढ़ने और जानने के पश्चात पता चले हैं।

लेकिन मुझे लगता है कि मेरे जैसे हजारों ट्रेडरों को भी कुछ ऐसी ही उलझनों से गुजरना पड़ता है। यदि आप भी कभी ऐसी ही उलझनों का सामना कर रहे थें या अभी भी  कर रहे हैं तो कमेंट कर के जरूर बताएं।

आप भी सफल Intraday Traders के बारे में पढ़े और समझे तो बहुत सी ऐसी चीजें आपको पता चलेंगी जिससे आपकी trading में काफी निखार आ सकता है।

इसी ज्ञान और अनुभव के आधार पर ये जाना है कि जो Trader, ‘Intraday Trading’ में सिर्फ पैसे कमाने का मकसद लेकर आते हैं अक्सर वो यहाँ फेल हो जाते हैं।

और जो Trader एकदम से ज्यादा पैसे कमाने का विचार त्याग कर, यहाँ से धीरे – धीरे लेकिन हमेशा कमाना चाहते हैं, और Intraday Trading को अपनी आय का एक अन्य स्रोत बनाना चाहते हैं।

ऐसे लोग ही Trading में सफल होते हैं और अच्छा पैसा बनाते हैं।

ये भी कि हमें शेयर बाजार और Intraday Trading का चाहे जितना ज्ञान हो जाए लेकिन बिना अनुशासन के कभी भी सफलता नहीं मिल सकती है।

Intraday Trading में सफलता पाने में ज्ञान का महत्व मात्र 15 प्रतिशत है, बाकी का 85 प्रतिशत आपके अनुशासन पर निर्भर है।

इस लेख में Trader को ये भी बताने का प्रयास किया गया है कि वो ऐसी कौन – कौन सी गलतियाँ करते हैं जिससे उन्हें Trading  में भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

और जब कोई Trader  पूरे आत्मविश्वास के साथ ‘डर और लालच’ जैसी भावनाओं के बिना ट्रेडिंग करता है, तो कैसे सफलता प्राप्त कर लेता है।

आगे के लेखों में कुछ और समस्याएं हैं जिनको Trader  नहीं समझ पाते हैं उन पर चर्चा होती रहेगी।

इसलिए यह अवश्य बताएँ कि इस लेख से आपकी कुछ Trading समस्याओं का समाधान हुआ कि नहींनही ?

यदि इस लेख से आपको कोई लाभ मिला हो तो अन्य दोस्तों में भी जरूर शेयर कीजिये।

Intraday Trading से संबंधित ये लेख आपको कैसा लगा ? Coment करके जरूर बताएं।

 

 

 


Recommended For You