ब्लॉगिंग कितनी आसान है ? | 7 Blogging Skills In Hindi

इस लेख में आज हमलोग बात करने वाले हैं कि Blogging करना और इससे पैसे कमाना कितना आसान है, या फिर कितना मुश्किल है ? और ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग में फेल क्यों हो जाते हैं ?

बहुत से नए लोग अक्सर ये पूछते रहते हैं कि ‘ मैं ब्लॉगिंग में नया हूं मुझे पैसे कमाने में कितना समय लग जायेगा ?’ इस तरह के अन्य भी बहुत से सवाल हैं जो नए ब्लॉगर अक्सर पूछते रहते हैं। इस लेख में कुछ ऐसे ही सवालों का जवाब देने का प्रयास किया गया है। इसलिए लेख को अंत तक पढ़ें।

ब्लॉगिंग-कितनी-आसान-है

ब्लॉगिंग कितनी आसान है ? | How Easy Is Blogging

‘किसान का लड़का 10 लाख रुपया कमाता है हर महीनें’, ‘जॉब छोड़कर बन गएं Blogging की दुनिया के बादशाह’, ‘Copy-Paste करके कमाएं 33 लाख सिर्फ 6 महीने में’, ’15 साल का बच्चा हर महीनें 2-3 लाख कैसे कमाता है’, ‘गांव का ब्लॉगर करोड़पति कैसे बना’ आदि-आदि।

इस तरह के Title वाले बहुत से वीडियो रोज आपको Youtube पर देखने को मिल जाते होंगे। और कोई नया बंदा जो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहा है वह इस प्रकार के वीडियो देखकर तुरन्त प्रोत्साहित होकर Blogging करना शुरू कर देता है।

क्योंकि ज्यादातर Youtuber ब्लॉगिंग से पैसे कमाने को इतना आसान बताते हैं कि बस थोड़ा सा ऐसा कर लो, वैसा कर लो और लखपति- करोड़पति बन जाओगे। लेकिन क्या Blogging से पैसे कमाना सच में उतना ही आसान है जितना कि ये Youtuber हमें बताते हैं ?

जहां तक पैसे की बात है तो ये सही है कि ब्लॉगिंग में पैसा है और काफी ज्यादा पैसा भी है। लेकिन ब्लॉगिंग आसान नही है और आज के समय में तो Blogging और भी कठिन हो गई है क्योंकि अब यहां कम्पटीशन (Competition) बहुत अधिक बढ़ गया है।

बड़े-बड़े मीडिया हाऊस, न्यूज़ पोर्टल, और न्यूज़ वेबसाइट अब ब्लॉगिंग की दुनिया में कूद चुके हैं और वो हर तरह के Topic कवर कर रहे हैं। शायद ही कोई टॉपिक ऐसा बचा हो जिस पर ये न्यूज वेबसाइट वाले काम न कर रहे हों।

इनके पास काम करने वालों की काफी बड़ी टीम होती है जो एक ही दिन में अपनी वेबसाइट पर हजारों कंटेंट डाल देते हैं। और Google की नजर में भी इनकी ऑथोरिटी (Authority) काफी हाई होती है। इसलिए आज की तारीख में किसी भी कीवर्ड ( Niche ) पर ज्यादातर यही वेबसाइट रैंक करती हुई दिखाई पड़ती हैं।

अब एक आम ब्लॉगर जो अकेले ही काम कर रहा होता है उसके लिए इन न्यूज वेबसाइटों के सामने रैंक करना काफी मुश्किल हो जाता है। आज से 5-6 साल पहले स्थित अलग थी तब किसी को सिर्फ कंटेंट लिखना आता था तो वह ब्लॉगिंग में बहुत जल्दी सफल हो जाता था।

लेकिन अब समय काफी बदल गया है अब ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कॉरपोरेट जगत आ गया है। जिससे नए ब्लॉगर को तो छोड़िए बड़े-बड़े स्थापित ब्लॉगरों (Pro-Bloggers) को भी आज के समय मे अपना ब्लॉग रैंक कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है।

इसके अलावा अब गूगल भी ब्लॉगर को सपोर्ट नही करता है। आए दिन गूगल के नये-नये Update आते रहते हैं जिससे ब्लॉग की रैंकिंग और ट्रैफिक डाउन हो जाता है।

आजकल वीडियो भी बहुत ज्यादा पसन्द किये जाने लगे हैं ये भी नये या पुराने ब्लॉगरों के लिए काफी परेशानी की बात है। और भी बहुत सी चीजें ऐसी हैं जिसकी वजह से आज के समय में ब्लॉगिंग बहुत कठिन हो गई है और ब्लॉगिंग से पैसा कमाना तो उससे भी ज्यादा कठिन हो गया है।

लेकिन इसका मतलब यह भी नही है कि अब ब्लॉगिंग में सफल होना एकदम असंभव है। आज भी लोग ब्लॉगिंग में सफल हो रहे हैं और अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।

लेकिन आज के समय में यदि कोई बंदा ब्लॉगिंग में आता है तो उसको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। Youtuber ब्लॉगिंग को जितना आसान बता रहे हैं यह उतना आसान अब है नही। 

 वैसे कोई भी काम आसान या मुश्किल नही होता है जिसको जो काम करना आता है उसके लिए वह काम आसान होता है और जिसको नही आता है उसके लिए वही काम मुश्किल होता है।

अगर सिर्फ किसी के कहने पर या किसी को देखकर कोई ब्लॉगिंग करने आ जाता हैं, तो फिर उसके लिए सफल होना मुश्किल है। क्योंकि किसी की वीडियो देखकर, या किसी की कमाई देखकर  मोटिवेट (Motivate) तो हुआ जा सकता है लेकिन सफल नही हुआ जा सकता है।

ब्लॉगिंग में सफल होने और इससे पैसा कमाने के लिए  कड़ी मेहनत के साथ-साथ ब्लॉगिंग से जुड़ी कुछ स्किल्स (Blogging Skills) भी सीखना जरूरी होता है।

Blogging Skills क्या होती हैं ? | 7 Blogging Skills In Hindi

blogging-skills-in-hindi

1- अगर आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में आ रहे हैं तो आपको Article लिखना आना चाहिए।

2- आपको SEO का ज्ञान भी होना चाहिए। On Page SEO और Off Page SEO कैसे करना होता है इसकी जानकारी होनी चाहिए।

3- कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है ये भी पता होना चाहिए।

4- अपने ब्लॉग की सोशल मीडिया या अन्य जगह पर मार्केटिंग कैसे करनी है यह स्किल भी आनी चाहिए।

5- अपने आर्टिकल को रैंक कैसे करवाना है और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाना है यह सब आपको पता होना चाहिए।

6- अगर आपको कोडिंग या प्रोग्रामिंग आती है तो बहुत अच्छी बात है। और यदि नही आती है तो आपको थोड़ा बहुत HTML वगैरह की भी जानकारी लेनी पड़ेगी।

7- सबसे बड़ी बात धैर्य होना बहुत जरूरी है।

ये कुछ मुख्य Blogging skills हैं जिनकी जानकारी तो आपको होनी ही चाहिए इसके अलावा भी बहुत सी Skills ऐसी हैं जो आपको धीरे-धीरे अपने अनुभव से सीखने को मिलती हैं।

वैसे भी टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदलती रहती है इसलिए ब्लॉगिंग में टिके रहने के लिए हमेशा नई-नई चीजें सीखते ही रहना पड़ता है।

बहुत सी Blogging Skills पहले काम करती थीं पर अब काम नही करती हैं वैसे ही जो चीजें आज काम कर रही हैं हो सकता है कि आगे काम न करें इसलिए  नई-नई चीजें हमेशा सीखते ही रहना पड़ता है।

 Blogging में लोग फेल क्यों हो जाते हैं ? | Why People Fail In Blogging In Hindi

मेरे विचार से ज्यादातर लोगों के ब्लॉगिंग में फेल होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग लोग Blogging में शौक की वजह से नहीं आते हैं बल्कि पैसे देखकर आते हैं।

how-easy-is-blogging

ऐसे लोग किसी की वीडियो देखकर या किसी की ब्लॉगिंग से कमाई देखकर ब्लॉगिंग करने के लिए प्रेरित हो जाते हैं। और उन्हीं की वेबसाइट की नकल कर के आर्टिकल लिखना शुरू कर देते हैं। 20-30 आर्टिकल लिख डालने के बाद जब 3-4-5 महीने तक कोई कमाई नहीं होती है तो हतोत्साहित हो जाते हैं उनको लगता है कि ब्लॉगिंग से कमाई नही होती है।

बहुत से लोग पूछते हैं कि ‘ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं जिससे ज्यादा कमाई हो सके।’ फेल होने का एक बड़ा कारण यही है कि लोग पैसे देख कर ही प्रभावित होते हैं। ऐसे में जब कमाई नही होती है तो जल्द ही De-Motivate होकर फेलियर हो जाना स्वाभाविक ही है।

आज से 6-7 साल पहले ब्लॉगिंग से पैसा कमाना काफी आसान होता था लेकिन आज के समय में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कम्पटीशन इतना अधिक बढ़ गया है कि पैसा कमाना बहुत मुश्किल हो गया है।अब ब्लॉगिंग में पैसे कमाने के लिए कम से कम 1-2 साल तो कड़ी मेहनत करना ही पड़ेगा। 

आज जो ब्लॉगर महीने के एक या दो लाख रुपए कमा रहे हैं तो उनकी भी शुरआत जीरो से ही हुई थी। शुरुआती सालों में उनकी भी कोई कमाई नही होती थी। hindime.net जो कि आज के समय में हिन्दी ब्लॉगिंग से काफी अच्छी कमाई करने वाली वेबसाइट मानी जाती है उसके Founder चन्दन साहू जी ने अपने किसी वीडियो में बताया था कि शुरुआत में 3 वर्षों तक उनको एक भी पैसे की कमाई नही हुई थी।

 फिर एक नया ब्लॉगर जिसे अभी ठीक से पता भी नही है कि ब्लॉगिंग क्या होती है वह कैसे सोच सकता है कि 3 से 4 महीने में ही वह 50 हजार या एक लाख रुपए कमाने लगेगा जबकि अब कम्पटीशन भी पहले से कई गुना अधिक बढ़ गया है।

किसी दूसरे की कमाई देखकर खुद को मोटीवेट करना तो ठीक है, लेकिन अपनी खुद की कमाई तभी होगी जब आपकी वेबसाइट से पाठकों को कोई Value मिलेगी। और आजकल पाठकों को Value देने के लिए Hardwork से ज्यादा Smart work करने की जरूरत पड़ती है।

इसलिए अगर कोई नया बंदा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना चाहता है तो उसको पहले से ही ये सोचकर आना होगा कि यहां सफल होने के लिए पहले बहुत सी चीजें ( Blogging Skills ) सीखना होगा और कम से कम शुरुआत के 2 साल बिना एक भी पैसा कमाए नियमित काम करना पड़ेगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

 Blogging के लिए मशहूर है कि यहां काम करके खुद का बॉस बन सकते हैं। लेकिन ये इतना आसान नही है, खुद का बॉस बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और काफी समय भी देना पड़ता है।

खुद का बॉस बनने के लिए बहुत सी Blogging Skills सीखनी पड़ती है या ये कह सकते हैं कि जितना ज्यादा कमाना है उतनी ही ज्यादा Skills भी विकसित करना होगा ।

इस लेख को पढ़कर बहुत से लोग कहेंगे कि मैंने ब्लॉगिंग को बहुत कठिन या असंभव मान लिया है। पर ऐसा नही है ब्लॉगिंग को आसान तरीके से धैर्य के साथ किया जाए तो धीरे-धीरे परिणाम जरूर मिलता है।

यहां आप अपनी असफलता से जितना सीख सकते हैं उतना कोई दूसरा आपको सिखा ही नही पाएगा। शुरुआत में ज्यादातर लोग Copy-Paste के साथ Tips और Tricks ही लगाते हैं। इसलिए लोग असफल हो जाते हैं। लेकिन जो अपनी असफलता से सीखना शुरू कर देते हैं वही आगे चलकर सफल भी हो जाते हैं।

याद रखें पहले Learning फिर Earning वाला फार्मूला ही हर फील्ड में काम करता है, और ब्लॉगिंग भी इसका अपवाद नही है।

लेख कैसा लगा कमेंट करके हमें भी जरूर बताएं।

[Google AdSense CPC In Hindi] | हिन्दी ब्लॉग में गूगल एडसेंस CPC कैसे बढ़ाएं ?

हिन्दी ब्लॉगर कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ? | कीवर्ड रिसर्च क्या होता है ?

क्या हिन्दी ब्लॉगिंग में कैरियर है ? | Blogging As Career In Hindi

1 thought on “ब्लॉगिंग कितनी आसान है ? | 7 Blogging Skills In Hindi”

Leave a Comment