Doji के प्रकार | Engulfing Candle क्या है ?


टेक्निकल एनालीसिस के द्वारा Doji और Engulfing कैन्डल की पहचान करना सीख कर किसी शेयर के भाव मे क्या परिवर्तन होने वाले है इसकी काफी जानकारी पहले से ही प्राप्त कर सकते हैं ।

दोस्तों, पिछले कुछ लेखो में हम लोगो ने कई तरह के चार्ट पैटर्न  को समझा है और ये भी जाना है कि, एक तकनीकी विश्लेषक कैसे इन चार्ट पैटर्न से  मिले संकेतों के आधार पर ट्रेडिंग कर के काफी पैसे बनाता है। 

इसी कड़ी में हमलोग इस लेख मे  Doji  और Engulfing जैसे महत्वपूर्ण कैन्डल स्टिक चार्ट पैटर्न  को समझेंगे ।  उम्मीद है कि आप ने कैंडल स्टिक चार्ट को अच्छे से समझ लिया होगा।

Doji भी किसी Candles Stick Chart  पर बनने वाली कैंडल की एक संरचना पर ही आधारित होती है। जैसा कि आप जान चुके हैं कि कैंडल किसी स्टॉक के भाव के खुलने और बन्द होने की स्थिति बताती है तथा हर बार ये स्थित अलग – अलग हो सकती है।

 इन्हीं अलग – अलग स्थितियों के आधार पर कैंडल की संरचना भी अलग – अलग होती है।doji-ke-prakar

डोजी भी इसी प्रकार की एक कैंडल स्टिक संरचना है, जो बाजार में आगे क्या होने वाला है इसका संकेत देती है ।  

आपको पता है कि किसी शेयर का भाव खुलने के बाद या तो बढ़ता है या फिर घटता है।

परंतु कभी – कभी ऐसा भी होता है कि मार्केट खुलने  के बाद किसी शेयर का भाव घटता है या बढ़ता है लेकिन मार्केट बंद होने के समय तक भाव अपने खुलने के भाव के नजदीक ही आकर बंद होता है । 

ऐसी स्थिति में चित्रानुसार चार्ट पर कैंडल की जो आकृति बनती है,  इसी आकृति को Doji कहते है। 

Doji का अर्थ यह होता है कि इस स्टॉक में खरीद या बिक्री करने वालो में से किसी का भी पक्ष ज्यादा मजबूत नही रहा, इस कारण से उस स्टॉक में अस्थिरता बनी रही,

इससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में उस शेयर के भाव में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है,

 हो सकता है कि उस शेयर के भाव बहुत ज्यादा नीचे गिर जाए, या ये भी हो सकता है कि भाव बहुत ऊपर चढ़ जाए। 

डोजी से हमे यह दिशा मिल जाती है कि बाजार किस ओर जाने वाला है अतः Doji  एक स्पष्ट संकेतक की तरह कार्य करता है।

यदि डोजी की संरचना ऊपर Resistance पर बन रही हो तो यह स्पष्ट संकेत है कि अब इस शेयर के भाव  नीचे गिरेंगे।

और यदि Doji  की संरचना नीचे Support पर बन रही है तो यह संकेत होता है कि अब इस शेयर के भाव बढ़ने वाले हैं। 

Doji के संकेत को और पुख्ता करने के लिए साथ मे दूसरे अन्य चार्ट पैटर्न का समर्थन ले लेना उचित होता है।

  Doji की संरचना ‘जोड़’ ( Plus ), अथवा क्रॉस के आकार जैसी दिखती है तथा यह चार्ट पर भिन्न – भिन्न प्रकार से बनती है । 

  Doji के प्रकार  ( What Is Doji In Hindi )

किसी Candles Stick Chart पर डोजी मुख्यतः निम्नलिखित तीन प्रकार से बनती हैं  – 

1 – लांग लेग डोजी,  2 – ड्रैगनफ्लाई डोजी,  3 – ग्रेवस्टोन डोजी

1 –  लांग लेग डोजी  ( Long Legged Doji In  Hindi  )

long-legged-doji-hindi

इस प्रकार की डोजी में चित्रानुसार ऊपर और नीचे की पूँछ ( Shadow) काफी लंम्बी होती है और दोनों पूछ लगभग एक दूसरे के बराबर होती है।

 इस प्रकार की Doji से हमें ये पता चलता हैं कि दिन के दौरान इस शेयर के भाव मे काफी उतार – चढ़ाव तो हुआ है, 

लेकन बाजार बंद होने के समय उसका भाव खुलने के भाव के पास आकर ही बन्द हुआ है।

इससे ज्ञात होता है कि आज इस स्टॉक को लेकर ट्रेडरों में काफी अनिश्चितता की स्थिति रही है। तथा अब ये संभावना ज्यादा है कि इसमें जो ट्रेंड चल रहा है उसमें काफी बड़ा बदलाव होने वाला है।

2 –  ड्रैगनफ्लाई डोजी  ( Dragonfly Doji In Hindi  ) dragonfly-doji-hindi

Dragonfly Doji ये दर्शाती है कि शेयर का भाव जहाँ पर खुला था, दिन के दौरान वह वहाँ से काफी नीचे चला गया,

लेकिन बाजार बन्द होने से पूर्व भाव फिर वहीं पहुँच गया जहाँ सुबह खुला था।

भाव के नीचे गिरने के कारण नीचे की ओर लंबी पूँछ दिखाई देती है।

Dragonfly Doji की आकृति अंग्रेजी के अक्षर ‘टी’ (T) की तरह दिखती है ( चित्र देखे ) यह भी ट्रेंड में बदलाव का संकेत होता है।

3 –  ग्रेवस्टोन डोजी  ( Gravestone Doji In Hindi  )gravestone-doji-hindi

 ये डोजी ठीक ड्रैगनफ्लाई डोजी के उल्टी होती है यह अंग्रेजी के अक्षर ‘T‘  के उल्टा दिखाई देती है।

Dragonfly Doji ये बताती है कि आज जहां से किसी शेयर का भाव खुला है, वहाँ से वह ऊपर काफी दूर तक गया,

 परन्तु ऊपर वह रुक नही पाया बल्कि बाजार बन्द होने के समय तक वह फिर से उसी भाव पर आ गया जहां पर सुबह खुला था।

ये स्थिति भी ट्रेंड में बदलाव का एक संकेत होती है।

दोस्तों, किसी चार्ट पर Doji और भी कई प्रकार से बनती हैं जिनको विभिन्न नामों से जाना जाता है,

किसी भी नए ट्रेडर को चार्ट पर बनने वाली इन विभिन्न प्रकार के Doji Pattern को  अच्छे से समझने का प्रयास करना चाहिए।

इसको अधिक से अधिक समझने के लिए तकनीकी विश्लेषण की किताबें पढ़े या फिर इंटरनेट के माध्यम से जानकारी एकत्रित करें और इन सब पैटर्न को चार्ट पर देखने का अभ्यास करें।

डीमैट खाता कैसे खोले ?

इंगल्फिंग पैटर्न क्या होता है ? ( Engulfing Pattern In Hindi )

 Doji Pattern के अलावा भी कुछ ऐसे पैटर्न हैं जो ट्रेडिंग के लिए बहुत अच्छे संकेत देते हैं उनमें से एक  ‘बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न‘ (‘Bullish Engulfing Pattern’ )

और दूसरा ‘बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न’ ( Bearish Engulfing Pattern )

यह दोनों पैटर्न भी टेक्निकल एनालिसिस  में काफी विश्वशनीय माने जाते हैं।

यह दोनों बहुत आसान पैटर्न हैं तथा सरलता से चार्ट पर देखे जा सकते हैं।

यहां पर इन दोनों पैटर्न की संक्षेप में मुख्य – मुख्य जानकारी प्रस्तुत की जा रही है।

  1 – बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न ( Bullish Engulfing Pattern Kya Hai )  engulfing-candle-hindi

पहले तो यहाँ ये बताना आवश्यक है कि शेयर बाजार की भाषा मे जहाँ भी बुलिश ( Bullish ) शब्द का प्रयोग होता है उसका मतलब तेजी से होता है।

बुलिश शब्द ‘बैल’ ( Bull ) से लिया गया है, शेयर बाजार में बैल का चित्र अथवा शब्द तेजी का प्रतीक होता है।

दूसरी बात नए ट्रेडर को ये भी समझना आवश्यक है कि चार्ट पर लाल ( Red ) रंग की कैंडल गिरावट दर्शाती है और हरी ( Green) कैंडल तेजी दर्शाती है।

 Bullish Engulfing Pattern के अनुसार बाजार में जब गिरावट चल रही होती है तब एक अपेक्षाकृत छोटी लाल रंग की कैंडल बनती है,

और उसके बाद की कैंडल पिछली लाल कैंडल के बन्द हुए भाव के नीचे खुलती है और बढ़कर पिछली लाल कैंडल के ऊपर बन्द होती है,

और यह कैंडल हरे रंग की होती है, सरल भाषा मे कहे तो यह हरी कैंडल पिछली लाल कैंडल को पूरी तरह से अपने मे समाहित कर लेती है ( चित्र देखें ),

इसका अर्थ यह होता है कि अब इसमें खरीदारों का प्रभाव बढ़ रहा है और यह संकेत मिलता है कि अब आने वाले समय मे इस शेयर के भाव मे काफी तेजी दिखेगी।

दोस्तों इस पैटर्न का नाम भले ही जटिल लगता हो लेकिन यह चार्ट पर बहुत ही आसानी से दिख जाने वाला पैटर्न है जिसे एक अनाड़ी ट्रेडर भी देख कर पहचान सकता है।

 2 –  बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न  ( Bearish Engulfing Pattern Kya Hai ) 

शेयर बाजार की भाषा में जैसे बैल का मतलब तेजी से होता है वैसे ही भालू ( Bear ) मंदी का प्रतीक होता है। शेयर बाजार में जहाँ भी भालू का चित्र या नाम सुनाई दे तो यह मंदी का संकेत होता है।

Bearish Engulfing Pattern, Bear अर्थात भालू के नाम से ही बना है तथा यह एक मंदी का रिवर्सल पैटर्न है।

 इस पैटर्न के अनुसार जब किसी शेयर के भाव में बढ़ोतरी चल रही होती है और हरे रंग की कैंडल अपेक्षाकृत छोटी बनी हो,

इसके बाद अगली कैंडल इस कैंडल से ऊपर खुले और  धीरे – धीरे नीचे आ जाये तथा पिछली कैंडल के नीचे आकर बन्द हो,

 अर्थात ये लाल कैंडल पिछली हरी कैंडल से ऊपर खुले परंतु उससे नीचे आकर बन्द हो,

ऐसा प्रतीत हो कि इस लाल कैंडल ने पिछली हरी कैंडल को पुर्णतया अपने मे समाहित कर लिया हो,

कैंडल स्टिक चार्ट पर बनने वाले इसी पैटर्न को ‘Bearish Engulfing Pattern कहते हैं।

ऐसी स्थिति बनने पर यह संकेत मिलता है कि अब इस शेयर में बिक्री का दबाव अधिक बढ़ रहा है, तथा आगे इस शेयर के भाव में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।

सारांश (The Conclusion )

दोस्तों ऊपर जो पैटर्न बताए गए हैं यहां वो बहुत संक्षेप में है।

यहां सिर्फ ये बताने का प्रयास किया गया है कि चार्ट पैटर्न को अच्छे से समझ कर और अभ्यास करके आप इंट्राडे ट्रेडिंग में अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

मेरा पाठकों से निवेदन है कि Doji और Engulfing Pattern को अपनी सुविधानुसार किताबों अथवा Google के माध्यम से अच्छे से सीख और समझ लें तब ट्रेडिंग में इसका प्रयोग करें।

टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से इन पैटर्न को पकड़ कर अच्छे से अभ्यास कर लेने के बाद इंट्राडे ट्रेडिंग से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

यह लेख आपको कैसा लगा और इस लेख के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट के माध्यम से हमें जरूर अवगत कराएं।

पार्ट टाइम ट्रैडिंग से पैसे कैसे कमाएं ?

ट्रेडिंग इंडीकेटर क्या है ? 5 बेस्ट इंडीकेटर 2021

गोल्ड लोन क्या है ? गोल्ड लोन के 7 फायदे 

 

                                                                                  


Recommended For You

3 Comments

  1. I have been surfing online more than three hours today,
    yet I never found any interesting article like yours.
    It is pretty worth enough for me. Personally, if
    all site owners and bloggers made good content as you did,
    the internet will be a lot more useful than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *