[2022] भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की पहचान कैसे करे


भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की पहचान करके उसमे निवेश करने वाले निवेशक ही शेयर बाजार से लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

वहीं बाकी निवेशक ऐसे हैं जो शेयर बाजार में निवेश तो करते हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में उनका नुकसान ही होता है यदि कभी प्रॉफिट होता भी है तो बस नाममात्र का ही होता है।

इसका कारण यही है कि अधिकांश लोग भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों की पहचान ही नही कर पाते हैं। इस लेख में नए निवेशकों को भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों की पहचान करने का बहुत ही आसान तरीका बताया जा रहा है जिससे उनको भी शेयर बाजार में निवेश करने पर लाभ प्राप्त हो सके इसलिए लेख के साथ अंत तक बने रहें।

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाते हैं 

वैसे तो शेयर मार्केट में अपने पैसे निवेश करके ही पैसे कमाए जाते हैं, मतलब किसी कंपनी का शेयर खरीद कर अपने पास रख लेते हैं और जब उसका भाव बढ़ता है तो उसे बेचकर प्रॉफिट बना लेते हैं।how-to-identify-stocks

लेकिन यह सब इतना आसान नहीं होता है क्योंकि जरूरी नही कि आप जिस कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं भविष्य में उस शेयर का भाव बढ़ ही जाए। ऐसा भी हो सकता है कि जो शेयर आज आप खरीद रहे हैं आने वाले समय मे उस शेयर का भाव काफी कम हो जाए तो ऐसे में आपका नुकसान होने की ही पूरी संभावना होती है।

निष्कर्ष ये है कि शेयर बाजार में पैसे तो शेयर की खरीद – बिक्री करके ही कमाए जाते हैं। लेकिन पहले उन शेयरों के बारे में जानकारी प्राप्त होना बहुत जरुरी है जिनको खरीदने से भविष्य मे उसके भाव बढ़ने की संभावना भी ज्यादा हो।

यदि कोई निवेशक भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों की पहचान कर लेता है तो वह बहुत जल्दी ही शेयर बाजार से मालामाल भी हो सकता है।

इसका अर्थ ये हुआ कि शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए भविष्य मे बढ़ने वाले शेयरों की पहचान करके उनमें ही निवेश करना होता है।

अब सवाल ये आता है कि भविष्य मे बढ़ने वाले शेयरों की पहचान कैसे की जाए ? तो इसके बारे में जानने के लिए लेख के साथ आगे भी बने रहें।

शेयर मार्केट में 2022 मे निवेश करने के लिए सही शेयर का चुनाव कैसे करें ?

निवेश के लिए सही स्टॉक का चयन करने के लिए बहुत से तरीके प्रचलित हैं जैसे –

1 – इंडिकेटर आजकल बहुत से इंडिकेटर  बाजार में उपलब्ध हैं जिनका कई तरीकों से प्रयोग करके बहुत से लोग भविष्य मे बढ़ने वाले शेयर का पता लगाने की कोशिश करते हैं।

2 – फंडामेंटल एनालिसिस भविष्य में बढ़ने वाले शेयर का पता लगाने का यह एक बहुत प्रचलित तरीका है जिसमे किसी कंपनी की बैलेंसशीट और अन्य प्रपत्रों को देखकर उस कंपनी के अतीत और वर्तमान की जानकारी प्राप्त की जाती है और इसी जानकारी के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि वह कंपनी भविष्य मे कैसा प्रदर्शन कर सकती है।

3 – टेक्निकल एनालिसिस तकनीकी विश्लेषण भी एक काफी प्रचलित तरीका है जिसके द्वारा चार्ट पर विभिन्न प्रकार की तकनीकों का प्रयोग करके यह गढ़ना की जाती है कि किसी शेयर के आज के भाव मे आने वाले कुछ महीनों या कुछ वर्षों बाद क्या परिवर्तन हो सकता है।

इन तरीकों के अलावा भी बहुत से अन्य तरीके और तकनीके हैं जिनके माध्यम से किसी शेयर के भाव मे भविष्य में होने वाले परिवर्तनों का अनुमान लगाया जाता है।

वैसे उपरोक्त सभी तरीको का प्रयोग करके जो अनुमान निकाले जाते हैं वो कभी-कभी सत्य भी होते हैं और कभी-कभी गलत भी साबित हो जाते हैं। क्योंकि किसी शेयर के भाव बढ़ने या घटने के पीछे बहुत से ऐसे कारण और परिस्थितियां भी होती हैं जो कि अचानक से ही उत्पन्न हो जाती हैं जिनकी कोई भी जानकारी पहले से किसी को भी नही होती है।

तो कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि उपरोक्त प्रकार से निकाले गए अनुमान हमेशा न सच साबित होते हैं और न ही हमेशा गलत ही साबित होते हैं।

लेकिन उपरोक्त विधियों से अनुमान निकालना प्रोफेशनल और अनुभवी ट्रेडर्ड के ही बस की बात होती है एक साधारण और आम निवेशक इन विधियों को तो समझ ही नही पाता है।

जो साधारण और आम निवेशक शेयर बाजार में अपनी पूंजी लगाकर कुछ लाभ बनाना चाहते हैं तो वो आगे बताई जा रही बातों को ध्यान में रखकर किसी शेयर मे निवेश करेंगे तो उन्हें लाभ प्राप्त होने की पूरी संभावना है।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की पहचान करने का आसान तरीका

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की पहचान करने के लिए न तो जटिल एनालिसिस करने की जरूरत है और न ही पैसे खर्च करके किसी से टिप्स लेने या किसी का कोर्स लेने की जरूरत है।

उल्टे जितना ज्यादा टिप्स और कोर्स के चक्कर मे पड़ेंगे उतना ही आप अपने काम को कठिन बना लेंगे जबकि सफलता अपने काम को सरल बनाकर करने से ही प्राप्त होती है।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों की पहचान करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप अपने आसपास नजर दौड़ाइये ध्यान दीजिए कि आप और आपके जानने वाले लोग किन कंपनियों का सामान प्रयोग करते हैं। फिर उन कंपनियों के बारे मे समाचार पत्रों, टीवी चैनलों या गूगल में जाकर जानकारी एकत्र कीजिये यदि इस काम मे आप कुछ दिन मेहनत कर लेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वह कंपनी कैसी है तथा उसका भविष्य कैसा होगा।

यदि यह काम भी मुश्किल लग रहा हो तो आप अपने घर मे ही एक नजर डालिये कि आप वाशिंग मशीन, टेलीविजन, एसी या अन्य घरेलू प्रयोग की चीजें किस कंपनी का प्रयोग करते हैं और आपका कोई मित्र या रिश्तेदार इनमें से कोई चीज खरीदना चाहता है तो आप उसे किस कंपनी का सामान खरीदने की सलाह देंगे।भविष्य-में-बढ़ने-वाले-शेयर-की-पहचान

आप अपना पुराना मोबाईल फोन हटा कर नया मोबाईल फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप किस कंपनी का फोन खरीदेंगे और क्या कारण है उस कंपनी का फोन खरीदने का।

कपड़े तो सभी को हर महीने या दो महीने मे खरीदना ही पड़ता है तो आप किस ब्रॉन्ड का कपड़ा खरीदना पसंद करते हैं और कहां से खरीदना आपको ज्यादा अच्छा लगता है वी-मार्ट, डी-मार्ट या फिर बिग बाजार से।

आपकी कार या बाइक का टायर खराब हो जाता है तो किस कंपनी का टायर लेना पसंद करते हैं और यदि आपका कोई मित्र या रिश्तेदार टायर खरीदने से पहले आपसे सलाह मांगता है तो आप उसे किस कंपनी का टायर खरीदने की सलाह देते हैं।

इसी प्रकार बहुत से प्रोडक्ट और सर्विसेज होंगी जिन्हें आप लेते होंगे और दूसरों को भी इन्हीं प्रोडक्ट और सर्विसेज को लेने की सलाह भी देते होंगे।

 आप सबको पता ही होगा कि आजकल किसी भी व्यक्ति को कोई सामान खरीदना होता है तो पहले वह पूरी तरह से रिसर्च करता है जैसे – गूगल और यूट्यूब पर उसका review देखता है दोस्तों और रिश्तेदारों से सलाह लेता है फिर उस सामान के बारे में ई-कामर्स साइटों पर मूल्य और अन्य जानकारी एकत्र करने के बाद लोकल मार्केट में जाकर भी उस वस्तु को देखता है और जानकारी प्राप्त करता है।

पूर्णरूप से संतुष्ट होने के पश्चात ही कोई व्यक्ति किसी वस्तु या सर्विस को खरीदता है मतलब कि हमलोग अच्छे से अच्छा प्रोडक्ट या सर्विस ही हमेशा खरीदते हैं।

और दुनिया के अधिकांश लोग भी हम जैसे ही होते हैं वह भी इसी प्रकार से ही कोई वस्तु खरीदते हैं अर्थात सभी लोग बेस्ट प्रोडक्ट ही खरीदने की कोशिश करते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि जो प्रोडक्ट और सर्विस आप पसंद कर रहे हैं उसी को दुनिया के अन्य लोग भी पसन्द कर रहे हैं।

तो बस इतना ही पर्याप्त है आपने भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों की पहचान कर ली है क्योंकि जो प्रोडक्ट या सर्विसेज आप प्रयोग कर रहे हैं वही बेहतर है आप उन्हीं कंपनियों के शेयर में निवेश करके बड़ा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

लेकिन दोस्तों मानव स्वभाव ऐसा होता है कि हमें आसान और सरल चीजें समझ में ही नहीं आती हैं हमें लगता है कि जटिलता में ही सफलता मिलती है इसलिए हम लोग आसान चीजों को कठिन बना लेते हैं।

इसलिए हर बात में विशेषज्ञों की सलाह लेना पसंद करते हैं और हर बार असफल होने पर दूसरे विशेषज्ञ को ढूंढना शुरू कर देते हैं।

शेयर बाजार में भी असफल होने की यही वजह है जैसे कि हम बैंकिंग सर्विस एच.डी.एफ.सी. बैंक की लेते हैं लेकिन जब निवेश की बारी आती है तो किसी विशेषज्ञ की सलाह पर किसी अन्य बैंक के शेयर खरीद लेते हैं।

आप अपने घर में पेंट अपनी पसंद की कंपनी का लगाते हैं परंतु निवेश किसी और पेंट कंपनी में करते हैं, जब अपना घर बनाते हैं तो सीमेंट अपनी पसंद की कंपनी का लगवाते हैं और निवेश के लिए शेयर किसी अन्य कंपनी का खरीदते हैं।

अपनी पसंद की कंपनी में निवेश करना ही हमेशा मुनाफे का सौदा साबित होता है और मेरी नजर में तो यही सबसे सरल और आसान तरीका है भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों की पहचान करने का।

इसी तरीके को शेयर बाजार के विशेषज्ञ और ट्रेनर टेक्निकल और जटिल भाषा में समझाते हैं जिसे एक साधारण व्यक्ति के लिए समझना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि एक साधारण निवेशक को अर्थशास्त्र और उसकी गणित का ज्ञान बहुत कम अथवा ना के बराबर होता है इसलिए भ्रमित होकर गलत शेयर मे निवेश करके अपना भारी-भरकम नुकसान कर लेते हैं।

 जब यह नुकसान बहुत ज्यादा हो जाता है तो इस बाजार को जुवां या सट्टा समझ कर शेयर बाजार को छोड़कर चले जाते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों शेयर बाजार में निवेश करना कोई रॉकेट साइंस नही है बस थोड़ा सा अपना दिमाग लगाकर  रिसर्च करके यदि यहां निवेश किया जाए तो अच्छा लाभ बनाया जा सकता है।

दूसरों की रिसर्च अथवा एनालिसिस से हमें कोई बहुत ज्यादा लाभ नही मिल सकता है क्योंकि निवेश करने के साथ- साथ निवेश से कब बाहर निकलना है इसकी भी रणनीति बनाना जरूरी होता है।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों की पहचान करने का जो सरल तरीका इस लेख में बताया गया है यदि इसको ध्यान में रखकर आप शेयर बाजार में निवेश करेंगे तो लाभ प्राप्त होने की संभावना काफी ज्यादा होगी।

 यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमें जरूर अवगत कराएं।

 

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं | Stock Market Se Paise Kamaye

Technical Analysis Kaise Kare | तकनीकी विश्लेषण क्या है ?

इंट्राडे ट्रेडिंग के क्या फायदे हैं ? | How To Trade Intraday


Recommended For You

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *