इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएँ

अपनी-trading-को-सरल-बनाइयेHello दोस्तों,
बहुत से लोगो के मन मे intraday trading को लेकर कई तरह की शंका बनी रहती है, जैसे कि क्या ये सही है? या क्या intraday trading से पैसे बनते हैं?
तो दोस्तों intraday trading से पैसे बनते हैं और बिल्कुल बनते हैं,आज इस लेख में हम इसी बात पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि intraday trading से पैसे कैसे कमाये?
इससे पहले यदि आप ये जानना चाहते हैं कि intraday trading करना सही है या नही? अथवा intraday trading किसे करनी चाहिए तो आप यह article जरूर पढ़ें ।
 Intraday trading से पैसे कैसे कमाएँ?

दोस्तो, intraday trading से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन ज्यादातर लोगों को यह बहुत ही कठिन लगता है उसकी वजह ये है कि लोग trading से बहुत जल्दी ही अमीर होने का सपना देखने लगते है और इसी लालच की वजह से काफी नुकसान उठा जाते है।यहाँ आपको कुछ ऐसे तरीके या नियम बताए जा रहे हैं जिनको यदि आप ने समझ लिया और अपनी ट्रेडिंग में apply कर लिया तो आप trading से अच्छा – खासा profit बनाने में जरुर कामयाब होंगे।

 अपनी trading को सरल बनाइये –

दोस्तों, जाने – अनजाने हम अपनी trading को इतना जटिल बना लेते हैं कि हमें खुद निर्णय लेने में परेशानी होने लग जाती है, हम सही समय पर सही निर्णय ही नही ले पाते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि intraday trading में बहुत fast decision लेना होता है अगर आप सही समय पर सही निर्णय नही ले पाते हैं तो आप कभी भी trading से पैसे नही बना सकते।

अक्सर देखा जाता है कि नए trader, internet और youtube देखकर या कई जगह से भिन्न-भिन्न free या paid कोर्स करके अपने trading terminal में इतने सारे indicator, और strategy जोड़ लेते हैं कि chart को समझना ही मुश्किल हो जाता है।

जब आप अपने chart को इतना जटिल बना लेंगे तो कभी भी सही मौके पे सही निर्णय ले ही नही पाएंगे, और यदि आप अभी trading में नए हैं तो आप के लिए और ज्यादा दिक्कतें होंगी।

इसलिए जितना सम्भव हो उतना अपनी trading को सरल बनाइये, आप सिर्फ chart देखने की practice कीजिये, chart ही आपको सबकुछ बताता है।

मैं एक बात हमेशा कहता हूँ कि intraday trading के लिए आपको बहुत ज्यादा ज्ञान की आवश्यकता नही है, बस आपको जितना ज्ञान है उसको implement करना आना चाहिए।

जहाँ तक मैं समझता हूँ कि 50 strategies सीख लेने या 10 indicators प्रयोग कर लेने से trading में पैसा नही बनाया जा सकता है। उसकी जगह यदि किसी भी एक strategy को समझकर लगातार उस पर अभ्यास किया जाए तो trading करना और पैसे बनाना दोनों काफी आसान हो जाता है।

इसलिए अगर आप intraday trading में सफल होना चाहते हैं और trading से पैसे कमाना चाहते है तो आप हमेशा अपने trading के तरीके को सरल बना कर रखे। बहुत ज्यादा चीजो को सीखने के बजाय जितना सीख लिया है उसी पर लगातार अभ्यास करने की कोशिश कीजिये।

लागातार अभ्यास से ही आप किसी भी strategy में मास्टर हो जाएंगे फिर वही strategy आपको काफी पैसे बनाकर देने लगेगी।

trading-की-शुरुआत-कीजिये Trading starts कैसे करें –

दोस्तों, अगर आप trading start करना चाहते हैं या फिर start कर चुके हैं लेकिन पैसे नही बना पा रहे हैं तो आपके लिए यहाँ दी जा रही जानकारी जरुर लाभदायक होगी।

सबसे पहले तो आप trading की शुरुआत कीजिये और याद रखिये कि trading या किसी भी field में ऐसा कोई तरीका ही नही है जो आपको रातो -रात अमीर बना देगा

trading की शुरुआत बहुत ही कम पैसे से करें और शुरुआत के छः से आठ महीने पैसा कमाने के लालच में न पड़कर सीखने पर पूरा ध्यान लगाएं शुरुआत में  जरुर आपको नुकसान उठाना पड़ेगा लेकिन आप इसे सीखने की फीस समझे।

शुरुआत में आप कुछ strategy सीखें और उन पर काम शुरू करें live market में strategy के हिसाब से trading करने की कोशिश करें और जिस strategy पर काम करना ज्यादा अच्छा लगे उसी को पकड़ कर उसे अपने अनुकूल बनाये उसमे अपने अनुभव के आधार पर जो बदलाव करना हो करें।

अब आप के दिमाग मे ये बात आ रही होगी कि मैं कौन सी strategy पर काम करूँ? कौन सी strategy मेरे लिए सही रहेगी?

दोस्तो अधिकांश लोग हमेशा इसी उलझन में पड़े रहते हैं और इसी चक्कर मे रोज वो एक नई strategy सीखते हैं और उस पर एक – दो दिन काम करते हैं फिर उन्हें लगता है कि यह strategy उन्हें profit नही दे रही है और उसको छोड़ कर फिर कोई नई strategy ढूंढने लगते हैं यही क्रम चला करता है और अंत मे अपनी पूंजी गँवा कर चले जाते हैं।

आप अपने दिमाग मे ये बात अच्छे से बैठा ले कि इस दुनिया मे जितनी भी strategy बनी हैं उन्हें हम और आप जैसे trader ने ही अपने अनुभवों के आधार पर बनाया है और ये उसी के लिए काम करेगी जिसने उसे बनाया है, क्योंकि इसके पीछे किसी की वर्षों की मेहनत और अनुभव लगा है, हम लोग एक दो दिन उस पर काम करके कभी कोई सफलता नही पा सकते हैं।

इसलिए आप कोई भी strategy अपना सकते हैं लेकिन वो आपको पैसे तभी बना कर देगी जब आप लगातार चार से छः महीने उस पर काम करेंगे तब आपको अपने अनुभव के आधार पर समझ आएगा कि ये strategy किस हालात में कैसे काम करती है और जब आपको ये समझ आ जायेगा तो आप उसी strategy से पैसा बनाना शुरू कर देंगे।

अब तो आप समझ गए होंगे कि strategy को ढूंढने में ज्यादा समय बर्बाद करने से अच्छा है कि किसी एक strategy को पकड़ कर उस पर अभ्यास करना शुरू किया जाए। और हाँ कोई भी strategy अच्छी या बुरी नही होती है  और न ही कोई strategy आपको पैसे बना कर देगी। पैसे आप तभी बना पाएंगे जब आप किसी strategy के साथ लम्बे समय तक काम करेंगे।

इसलिए आज से आप नई -नई strategy ढूंढना छोड़कर किसी भी एक strategy पर अभ्यास करना शुरू कीजिए।अब सवाल ये आता है कि आप कौन सी strategy पर अभ्यास शुरु करें जो आपको भविष्य में अच्छा profit बना कर दे तो इसका सबसे सही उपाय यह है कि जो strategy आपको सबसे आसान लगे आप उसी पर काम शुरू कीजिए क्योंकि intraday trading में पैसा हमेशा आसान तरीके से ही बनता है आप trading को जटिल बनाएंगे तो पैसा बनाना भी जटिल हो जाएगा।

 trading के आसान नियमों को जानने के लिए ये भी पढें ……. 
 
intraday trading की शुरुआत कितने पैसे से करे –

अपनी-capitol-कैसे-बचाई-जाती strategy के बाद अब ये बात भी काफी important है कि यदि हम अभी trading start कर रहे हैं या हमे trading सीखनी है तो हमें कितने पैसों की जरूरत होगी?

दोस्तों, मैं हमेशा बोलता हूँ कि trading के लिए कभी ये मायने नही रखता है कि कितने पैसे से की जाए, बल्कि मायने ये रखता है कि कैसे की जाए।

फिर भी नए लोग जो अभी trading start कर रहे हैं या स्टार्ट कर चुके हैं, उनको मैं यही सलाह दूंगा कि वो बहुत ही काम पैसे मात्र 5 या दस हजार से ही शुरुआत करें और एक साथ पूरा पैसा अपने trading account में कभी न डाले बल्कि एक बार मे 2 या 3 हजार रुपये ही डालें और जब वह समाप्त हो जाएं तो फिर उतने ही डाले और कम- कम मात्रा में stock लेकर trading करें।

दोस्तों, जब आप trading सीख रहे होंगे तो आपको पैसों का नुकसान भी होगा, लेकिन सिर्फ आप यही सोचेंगे कि अभी मैं नया हूँ इसलिए नुकसान तो होगा ही और आँख बन्द करके उल्टी – सीधी trading करने लगेंगे तो आपको काफी ज्यादा पैसों का नुकसान तो होगा ही साथ – साथ आप trading भी सही से नही सीख पाएंगे जिससे भविष्य में भी नुकसान होने के ही ज्यादा chances रहेंगे।

इसलिये यदि आप 3 हजार रुपए अपने trading account में डालते हैं तो आप trading तो करेंगे ही लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि किसी भी हालत में आपको अपनी capital बचाना है, और आप कितना trading सीख पा रहे है यह इस बात पर ही निर्भर करेगा कि आप कितने दिनों तक अपनी capital बचा पाते हैं।

दोस्तों, यदि आप trading में serious होकर आयें हैं और stock market से पैसे कमाना चाहते हैं तो यहाँ आकर ये कभी मत सीखिए की पैसे कैसे कमाए जाते हैं बल्कि ये सीखिए कि अपनी capitol कैसे बचाई जाती है।

और जिस दिन आप अपनी capital बचाना सीख गए उस दिन से share market आपको आपकी कल्पना से भी ज्यादा पैसे देने लगेगा।

Trading psychology विकसित करें –

दोस्तों, अगर मैं अपने अनुभव की बात करूं तो मुझे लगता है trading सिर्फ mind game है और इसमें वही विजय प्राप्त कर पाता है जो अपने दिमाग को नियंत्रित रखता है।

अगर आप भी trading में सफल होना चाहते हैं तो अपनी trading psychology मजबूत कीजिये। जब आप अपने दिमाग को नियंत्रित रखेंगें तो आपके भीतर जो ‘डर’ और ‘लालच’ जैसी भावनायें बैठी हैं वो भी नियंत्रित रहेंगी। trading-का-mindset
अधिकांश trader जो stock market में पैसा गँवाते हैं उसका सबसे बड़ा कारण यही है कि वो अपने अन्दर बैठे ‘डर ‘और ‘लालच’ जैसी भावनाओ पर काबू नही रख पाते हैं और इन्ही भावनाओं के दबाव में आकर भावनात्मक trading करने लगते हैं उनके मन मे ‘अपने पैसे कहीं डूब न जाएं’ और ‘इतना profit मिल गया है तो और भी ज्यादा profit ले लिया जाए’, बस ऐसी ही भावनायें चलती रहती हैं भावनाओं में trading करने का परिणाम अंत मे काफी नुकसान पहुंचा देता है।

जब आप अपने दिमाग को नियंत्रित रख के trading करते हैं तो आप अपने नियमों का भी कड़ाई से पालन कर पाते हैं और जब भावनाओ में बहकर trading करने की जगह अपने नियमों के अनुसार trading की जाएगी तो ऐसी trading जरूर आपको पैसे बनाकर देगी

अधिकांश trader विशेषतौर से नए trader हमेशा नई – नई strategy और जल्दी से ढेरों पैसे कमाने के तरीके ही इधर – उधर से सीखने के चक्कर मे लगे रहते हैं और इन सब चक्करों में उनका काफी पैसा एवं काफी समय दोनों बर्बाद होता है। वो trading का mindset कैसा होना चाहिए जैसी महत्वपूर्ण बातों की तरफ ध्यान ही नही दे पाते हैं और जहाँ – जहाँ से वो सीखने जाते हैं वहाँ से भी इनको इन महत्वपूर्ण बातों के बारे में कुछ नही बताया जाता है।

यदि आप एक नए trader है अथवा trading तो करते हैं लेकिन नुकसान ही ज्यादा हो रहा है तो आज से ही अपनी trading psychology को build करना start कर दीजिए और भावनाओं में trading करना छोड़कर अपने trading नियम बनाइये और उन्हीं नियमों के अनुसार trading कीजिये तभी आप आसानी से काफी पैसा कमाएंगे यहाँ से।

Trading Psychology के विषय में विस्तृत जानकारी के ये भी पढ़ें 

Intraday trading के लिए stock कैसे चुने और profit कैसे ले –

एक trader के लिये ये भी बहुत बड़ी समस्या होती है कि आखिर trading के लिए कौन सा stock चुने जिससे profit बन सके।

दोस्तों, ये इतनी बड़ी समस्या नही है, सही stock चुनना आपकी strategy का ही हिस्सा है, जब आप किसी strategy पर काफी लम्बे समय तक अभ्यास करते हैं तब आपको ये समझ मे आ जाता है कि ऐसे कौन – कौन से stock हैं जो आपकी strategy पर अच्छे से काम करते हैं बस आपको हमेशा ऐसे ही stock को trading के लिए चुनना चाहिए।

इसके अलावा आपको ये भी ध्यान रखना है कि trading के लिये stock का चयन हमेशा एक दिन पहले ही रात में कर लें। रात में जब भी आप free होते हैं तो अपने strategy के हिसाब से 4 – 5 stock का चयन कर के note कर लें साथ ही साथ यह भी नोट कर ले कि इनमें से कौन सा stock कहाँ पहुँचेगा तो buy करना है और किस level पे sale करना है पूरी योजना रात में ही बना लेंtension-free-trading
इससे आपको ये फायदा होगा कि सुबह जब market खुलेगा तो आप relax होकर trading कर पाएंगे। आपको ये tension नही रहेगी कि बार – बार 50 या 100 stocks को देखें।

यहाँ आपको ये जरुर ध्यान देना है कि आपने जो stock चुनें हैं जब तक वो आपके level पर न आएं तब तक उनमें trade नही लेना है।

आप stock एक दिन पहले चुनें और जब वो आपके level पे आएँ तभी उनमें trade करें, अपने trading नियमों का बहुत ही कड़ाई से पालन करें और जब आपके चुने हुए stocks पर आपकी trading पूरी हो जाए तो तुरन्त अपनी trading बन्द कर के अपने दूसरे कामो में लग जाएं याद रखें over trading से हमेशा नुकसान ही होगा

अब समझते हैं की profit कैसे लिया जाता है तो दोस्तों, जो आपने trading के लिए stock चुना है और उस stock का आपके हिसाब से जो target था आपका stock जब भी target पर पहुँचे अपना profit लेकर बाहर आ जाएं किसी भी हालात में अपने नियमों से समझौता न करें।

दोस्तों, कब कितना profit लेना है शुरुआत में इसका अभ्यास करना पड़ता है परन्तु जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है काफी निर्णय आप अपने अनुभव के आधार पर भी ले सकते हैं। लेकिन फिर भी अच्छा यही होता है कि जब आप stock का चयन करें तो उसी समय target और stop-loss भी तय कर लें तथा अपने target और stop-loss का कड़ाई से पालन करें तो आप intraday trading से काफी अच्छा पैसा बनाने में सफल होंगे।

निष्कर्ष ( The Conclusion)

दोस्तों, उपरोक्त चर्चा के आधार पर यह निष्कर्ष निकलता है कि intraday trading से पैसे कमाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता से ज्यादा mindset की आवश्यकता होती है।

अपना mindset तैयार करने के लिए अपनी trading psychology build करना बहुत ही जरूरी है।

तो अन्त में हम यही कह सकते हैं कि intraday trading से पैसे कमाने के लिए हमें अपना mindset बनाना, अपने नियमों का कड़ाई से पालन करना और अपनी strategy पर लगातार अभ्यास करना ही सफलता की कुंजी है।

आपको यह article कैसा लगा? तथा आप intraday trading कैसे करते है? और यदि आपके पास trading से संबंधित कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हो जिससे किसी नए trader का मार्गदर्शन हो सके तो comment के माध्यम से अपने विचार जरूर साझा करें।
धन्यवाद। 

हिन्दी ब्लॉगिंग समस्याएं | हिन्दी ब्लॉगिंग का भविष्य क्या होगा ? | Hindi Blogging Problems

इंट्राडे ट्रेडिंग कितनी आसान है ?| Intraday Trading Earning In Hindi

  

45 thoughts on “इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएँ”

  1. For latest information you have to pay a visit the web and on web I found this web page as a most excellent web page for latest updates. Joly Neddie Theressa

    Reply
  2. Pretty section of content. I just stumbled upon your weblog and
    in accession capital to assert that I acquire actually enjoyed account your blog
    posts. Anyway I’ll be subscribing to your augment and
    even I achievement you access consistently quickly

    Reply
  3. The article is really excellent. Every time I read it, I get information again.
    The best article I’ve read in a long time….

    Reply
  4. Hello there! This article couldn’t be written much better!
    Looking through this article reminds me of my previous roommate!
    He always kept preaching about this. I’ll forward this post to him.
    Pretty sure he will have a very good read. Thank you for sharing!

    Reply
  5. Everything is very open with a really clear description of the
    challenges. It was really informative. Your site is extremely helpful.
    Many thanks for sharing!

    Reply
  6. Hi Dear, are you genuinely visiting this web site daily, if so then you will definitely get
    good experience.

    Reply
  7. Exceptional as well as extremely exciting blog. Will certainly
    read far more from now on.

    Reply
  8. I have to thank you for the efforts you have put in penning this site. I really hope to view the same high-grade blog posts from you in the future as well. In fact, your creative writing abilities has inspired me to get my own, personal website now 😉

    Reply
  9. Howdy! I could have sworn I’ve been to this blog before but after going through some of the posts I realized it’s new to me. Regardless, I’m certainly pleased I stumbled upon it and I’ll be bookmarking it and checking back often!|

    Reply
  10. Spot on with this write-up, I actually feel this website needs much more attention. Iíll probably be returning to read through more, thanks for the advice!

    Reply
  11. Aw, this was an extremely nice post. Spending some time and actual effort to produce a really good article… but what can I say… I procrastinate a whole lot and never seem to get nearly anything done.

    Reply
  12. Hi to every one, the contents existing at this site are actually
    awesome for people knowledge, well, keep up the nice work fellows.

    Reply
  13. Wonderful article! We will be linking to this particularly great post on our website. Keep up the great writing.

    Reply
  14. Having read this I believed it was really enlightening. I appreciate you finding the time and effort to put this information together. I once again find myself personally spending a lot of time both reading and posting comments. But so what, it was still worth it!

    Reply
  15. Whoa. Most likely so good that will you’re so good currently. Your help woke me personally up. Thank you quite much.

    Reply
  16. This design is steller! You certainly know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Fantastic job. I really loved what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!|

    Reply
  17. I really like what you guys are up too. This sort of clever work and exposure! Keep up the good works guys I’ve added you guys to my own blogroll.|

    Reply
  18. Awesome write-up. I’m a normal visitor of your blog and appreciate you taking the time to maintain the excellent site. I’ll be a regular visitor for a really long time.

    Reply
  19. Aw, this was a really good post. Taking a few minutes and actual effort to produce a very good article… but what can I say… I put things off a whole lot and never seem to get anything done.

    Reply
  20. Can I simply just say what a comfort to discover an individual who really knows what they’re discussing on the web. You actually understand how to bring an issue to light and make it important. A lot more people really need to read this and understand this side of the story. I can’t believe you are not more popular given that you surely have the gift.

    Reply
  21. An intriguing discussion is definitely worth comment. I think that you should write more on this subject, it may not be a taboo subject but typically people don’t talk about these issues. To the next! Best wishes.

    Reply
  22. Thank you for sharing your info. I really appreciate your efforts and I am waiting for your next write ups thank you once again.|

    Reply
  23. Thanks so much for this excellent content. I must mention that I agree on some of the main points you put forth in your post but some of the points will probably require substantial further investigation, but regardless I can already partially agree with your point of view.

    Reply
  24. I have to thank you for the efforts you have put in writing this blog. I’m hoping to see the same high-grade blog posts from you later on as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my own blog now 😉

    Reply
  25. Normally I do not read article on blogs, but I would like to say that this write-up very forced me to try and do it! Your writing style has been surprised me. Thanks, quite nice post.

    Reply
  26. This is the perfect blog for anybody who wants to understand this topic. You understand so much its almost tough to argue with you (not that I really will need to…HaHa). You certainly put a new spin on a subject that’s been written about for many years. Wonderful stuff, just wonderful!

    Reply
  27. Iím impressed, I have to admit. Rarely do I encounter a blog thatís both educative and amusing, and let me tell you, you’ve hit the nail on the head. The issue is something that too few folks are speaking intelligently about. I’m very happy I found this in my search for something concerning this.

    Reply
  28. I not to mention my pals happened to be studying the great key points found on your website while instantly I got a terrible feeling I never thanked you for those techniques. All the women became as a result very interested to study them and have in fact been using these things. We appreciate you simply being simply accommodating and also for making a choice on this kind of fantastic topics most people are really needing to be aware of. My sincere apologies for not expressing gratitude to you earlier.

    Reply
  29. you’re truly a excellent webmaster. The web site loading velocity is incredible. It seems that you are doing any unique trick. Furthermore, The contents are masterwork. you have performed a great activity on this subject!

    Reply

Leave a Comment