सरकारी संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) ने 1 जुलाई 2021 से सरल पेंशन योजना ( Saral Pension Yojna ) नाम से एक नया प्लान शुरू किया है।
LIC सरल पेंशन योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम ( Premium ) भरना होगा और पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी।
इस योजना के तहत एक मुश्त राशि एक ही प्रीमियम के रूप में जमा करनी होती है जिसके बाद से 40 साल की उम्र में ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस योजना में निवेश करने पर LIC की अन्य स्कीमों की भांति आपको कोई परिपक्वता लाभ प्राप्त नही होगा।
LIC सरल पेंशन योजना में 40 से 80 वर्ष तक के कोई भी स्त्री – पुरुष आगे बताए गए तरीके से निवेश कर के पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
LIC सरल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मापदंड
1 – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
2 – इस योजना में भाग लेने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष होनी चाहिए।
अर्थात आवेदक की आयु 40 से 80 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3 – LIC Saral Pension Yojna पालिसी खरीदने के लिए न्यूनतम राशि ₹1000 प्रतिमाह निर्धारित है।
अर्थात एक वर्ष में कम से कम 12,000 रु. लगाना होगा।
अधिकतम निवेश राशि की कोई सीमा नही है।
LIC Saral Pension Yojana के प्रकार
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के 2 तरीके हैं –
1 – किसी एक व्यक्ति के नाम ( Single Life )
Single Life पालिसी किसी एक व्यक्ति के नाम पर होती है अर्थात यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी है जब तक यह पालिसी धारक व्यक्ति जीवित रहता है उसको पेंशन मिलती रहेगी।
पालिसी धारक व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात जो भी नॉमिनी होगा उसको भी आजीवन बेस पेंशन मिलती रहेगी।
2 – पति / पत्नी संयुक्त रूप से ( Joint Life )
इस पालिसी में पति – पत्नी दोनों को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होता है।
इसके तहत पति / पत्नी में से जो भी जब तक जीवित रहता है उसको पेंशन मिलती रहेगी।
पति – पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाने की स्थिति में जो भी नॉमिनी होगा उसको भी बेस पेंशन का लाभ प्राप्त होता रहेगा।
LIC सरल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
यदि आप उपरोक्त पात्रता मापदंड पूरा करते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से इस पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
LIC Saral Pension Yojna 2021 में Offline आवेदन के लिए अपने निकटतम भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में स्वयं जाकर अथवा अपने LIC Agent के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
घर बैठे Online माध्यम से आवेदन के लिए भा.जी.बी.नि. की वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर के योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
LIC सरल पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
LIC Saral Pension Yojna 2021 में आवेदन के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों ( Documents ) की आवश्यकता होती है।
1 – भारत का स्थाई निवासी होने का निवास प्रमाण पत्र
2 – आधार कार्ड
3 – पैनकार्ड
4 – आय प्रमाण
5 – बैंक विवरण
6 – पासपोर्ट साइज फोटो
पेंशन कब से मिलनी शुरू होगी ?
LIC Saral Pension Plan 2021 हमे पेंशन प्राप्त होने के कई विकल्प प्रदान करता है, जैसे – मासिक, तिमाही, छमाही और सलाना आधार पर।
ये पेंशन लेने वाले को खुद ही तय करना है कि हमें पेंशन कब से मिलना शुरू होगी।
यदि हमने मासिक पेंशन प्राप्त करने का विकल्प चुना है तो पॉलिसी लेने के एक महीने बाद से ही हमे पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगी।
इसी प्रकार यदि तिमाही विकल्प चुनते हैं तो पॉलिसी लेने के 3 महीने के बाद से पेंशन मिलना शुरू होगी।
छमाही विकल्प लेने पर 6 महीने बाद से और सालाना विकल्प लेने पर पॉलिसी लेने के एक साल बाद से पेंशन मिलना प्रारंभ होगी।
कितनी पेंशन प्राप्त होगी ?
अब ये समझते हैं कि इस योजना के तहत हमें कितनी पेंशन प्राप्त होगी।
LIC सरल पेंशन योजना के अनुसार यदि हम मासिक पेंशन लेने का विकल्प चुनते हैं तो हमें कम से कम 1000 रुपए पेंशन लेनी होगी।
इसी प्रकार तिमाही विकल्प चयन पर 3,000 रु. , छमाही के लिए 6,000 रु. और सालाना विकल्प चुनने पर न्यूनतम ₹12,000 पेंशन लेना होगा।
पेंशन प्राप्त होने की अधिकतम कोई सीमा निर्धारित नही है आपके निवेश के अनुसार ही अधिकतम पेंशन निर्धारित होती है।
इसे कुछ उदाहरणों से समझते हैं –
उदाहरण 1 – जैसे कि किसी की उम्र 40 साल है और उसने 10 लाख रुपए की Single Premium जमा की है तो अगले वर्ष से उसे पेंशन के रूप मे ₹52,250 प्रतिवर्ष आजीवन मिलने शुरू हो जाएंगे।
उदाहरण 2 – माना कि 60 वर्ष के किसी व्यक्ति ने इस योजना में 10 लाख रु. की प्रीमियम एकमुश्त जमा करके सालाना पेंशन के विकल्प का चयन किया है,
तो ऐसे में अगले वर्ष से उसे Life Annuity विकल्प के अनुसार ₹51,650 की पेंशन वार्षिक रूप से प्राप्त होने लगेगी।
वही अगर आवेदक ने Joint Life Annuity का विकल्प चुना होता और आवेदक के जीवन साथी की आयु 55 वर्ष हो तो उसे ₹51,150 की वार्षिक पेंशन प्राप्त होगी।
निवेश किए गए पैसे वापस भी ले सकते हैं
LIC Saral Pension Plan 2021 आपको ये सुविधा भी देता है कि आपने जो पैसा जमा किया है योजना से सन्तुष्ट न होने पर आपका पैसा आपको वापस मिल जाएगा।
यदि किसी ने ऑफलाइन पॉलिसी ले ली है और बाद में पॉलिसी धारक इस योजना की नियम और शर्तों से संतुष्ट नही है तो वह पॉलिसी बॉन्ड प्राप्त होने के 15 दिनों के अंदर भारतीय जीवन बीमा निगम को वापस कर सकता है।
यदि किसी ने ऑनलाइन पॉलिसी ली है तो वापसी का कारण बताते हुए 30 दिनों के अंदर पॉलिसी LIC को वापस कर सकता है।
ऐसी स्थिति में LIC आवश्यक चार्ज और यदि ग्राहक को कोई पेंशन प्राप्त हो गई है तो वो सब काट कर बाकी रकम ग्राहक को वापस कर देती है।
इसके अतिरिक्त पॉलिसी धारक के पति / पत्नी या बच्चों को पॉलिसी की शर्तों में मौजूद किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाने की स्थिति में पॉलिसी के 6 माह पूर्ण होने के पश्चात कभी भी पॉलिसी LIC को वापस कर अपने पैसे वापस ले सकता है।
पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं
यदि पॉलिसी धारक को स्वयं अथवा परिवार के किसी सदस्य को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है और इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो LIC सरल पेंशन योजना में जमा अपने पैसे वापस ले सकते हैं।
इस स्थिति में पॉलिसी सरेंडर करने पर 5 प्रतिशत की कटौती करके बाकी रकम पॉलिसी धारक को वापस मिल जाती है।
इस प्लान के तहत पॉलिसी धारक को लोन प्राप्त करने का भी विकल्प मिलता है। इस योजना में पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद पॉलिसी धारक कभी भी लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
LIC सरल पेंशन योजना के लाभ
1 – इस प्लान को सेवा निवृत्ति निधि को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किया गया है।
यह निजी क्षेत्र में काम करने वालो के लिए भविष्य के लिए काफी उपयोगी हो सकता है। उनको भी सरकारी कर्मचारियों की भांति रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन प्राप्त हो सकती है।
वैसे सरकारी कर्मचारी भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
2 – आवेदक अपनी वित्तीय हैसियत के अनुसार एक मुश्त प्रीमियम का भुगतान करके जीवन पर्यन्त एक नियमित और निश्चित राशि पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकता है।
3 – LIC Saral Pension Yojna 2021 की विशेषता ये है कि इसमें पति – पत्नी दोनों की कवरेज हो जाती है।
पति / पत्नी जो भी जब तक जीवित रहता है पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को भी पेंशन की सुविधा मिलती है।
4 – LIC सरल पेंशन योजना एक Non – linked, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल योजना है। जिसमे प्रीमियम जमा करते ही अगले महीने से पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाती है।
5 – ग्राहक यदि इस योजना से संतुष्ट नही है तो इस प्लान को सरेंडर करने की प्रक्रिया भी काफी सरल है जिसे की Online और Offline दोनों माध्यमों से सरेंडर किया जा सकता है।
6 – पॉलिसी धारक को यदि किसी कारणवश पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो इस योजना के तहत लोन भी मिल जाता है।
LIC सरल पेंशन योजना पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद कभी भी लोन लिया जा सकता है।
सस्ता पर्सनल लोन लेने का तरीका | Personal Loan Kya Hota Hai ?
[Gold Loan:7 फायदे]| गोल्ड लोन क्या है ?
Auto Sweep सुविधा से अपने बचत खाते मे FD वाला ब्याज कैसे लें