Bajaj Finserv EMI Card Online Shoping In Hindi
बजाज फिनसर्व कार्ड क्या होता है ?| Bajaj Finserv EMI Card In Hindi
बजाज फिनसर्व कार्ड एक वित्तीय समाधान है, जो बजाज फिनसर्व कम्पनी द्वारा प्रदान किया जाता है। यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड होता है। जिसे ग्राहक अपनी खरीदारी और वित्तीय लेनदेन के लिए आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
Bajaj Finserv EMI Card के माध्यम से ग्राहक No Cost EMI पर कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, उपकरण, ट्रैवल जैसे लाखों प्रोडक्ट और सेवायें खरीद सकते हैं।
Bajaj Finserv EMI Card अपने ग्राहकों को उनकी खरीद पर 24 महीनों की अवधि तक किस्तों में भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है।
अपनी खरीद के मूल्य को आसान मासिक किस्तों में भुगतान करने से ग्राहकों की जेब पर कोई अतिरिक्त दबाव नही पड़ता है। ग्राहक आसानी से अपने पसंद की वस्तु या सेवा खरीद सकता है, और इस लोन पर कोई ब्याज भी नही देना पड़ता है।
Bajaj Finserv EMI Card के फायदे
No Cost EMI सुविधा
Bajaj Finserv EMI Card के साथ ग्राहकों को रु. 2 लाख तक की Pre-Approved लोन लिमिट भी मिलती है, जिसका उपयोग 4 हजार से अधिक शहरों और 1.5 लाख से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन पार्टनर स्टोरों पर किया जा सकता है।
बजाज फिनसर्व कार्ड के माध्यम से ग्राहक EMI का लाभ उठाकर बिना ब्याज दिए आसान किस्तों पर अपनी पसंद की ऑनलाइन खरीदारी, ट्रैवलिंग और फैशन आदि की वस्तुओं को खरीद सकते हैं।
आकर्षक वित्तीय योजनाएं
Bajaj Finserv EMI Card से खरीदारी के साथ – साथ न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण, डिस्काउंट और ऑफर्स जैसी विभिन्न आकर्षक वित्तीय योजनाओं का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
Bajaj Finserv कंपनी समय – समय पर ऋण, बीमा, स्वास्थ्य, शॉपिंग और ट्रेवलिंग आदि से जुड़ी आकर्षक योजनाएं अपने ग्राहकों के लिए पेश करती रहती है।
आसान और त्वरित आवेदन प्रक्रिया
Bajaj Finserv EMI Card प्राप्त करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आवेदन प्रक्रिया काफी आसान और तेज होती है।
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते हैं तो कुछ ही क्लिक मात्र में आपकी एप्लीकेशन एक्टिवेट हो जाती है। और कुछ मिनटों में ही आपका डिजिटल Bajaj Finserv EMI Card आपको प्राप्त हो जाता है, तुरन्त ही इसका उपयोग भी शुरू किया जा सकता है।
उपयोग में आसान
Bajaj Finserv EMI कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट जैसे- Amazon, Flipkart, Make my trip, Tata Croma, Reliance Digital, Bajaj Mall आदि पर खरीदारी के लिए आसानी से किया जा सकता है।
बजाज फिनसर्व कार्ड के नेटवर्क में ऑनलाइन के साथ – साथ लाखों ऑफलाइन दुकानें भी शामिल हैं, इनमें से आप अपनी पसंदीदा दुकानों से अपनी पसंदीदा खरीदारी ब्याज मुक्त EMI पर कर सकते हैं और विशेष ऑफर्स और छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही, बजाज फिनसर्व कार्ड के माध्यम से ग्राहक अपनी खरीदारी का ऑनलाइन या ऑफ़लाइन भुगतान भी विभिन्न व्यापारिक स्थलों पर कर सकते हैं।
Bajaj Finserv Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है-
नागरिकता -सबसे पहले तो आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
आधार कार्ड – पहचान तथा पता प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, जो की आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो।
पैन कार्ड – इनकम टैक्स के कंफर्मेशन के लिए पैन कार्ड का होना भी आवश्यक है।
आय प्रमाण – आय के प्रमाण के लिए वेतन पर्ची, आयकर रिटर्न, बिजनेस आईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि में से किसी एक दस्तावेज आवश्कयता होती है।
फोटोग्राफ – आपकी करेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी होनी चाहिये।
आयु एवं Credit Score– Bajaj Finance Card के लिए आवश्यक है कि आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आपका क्रेडिट स्कोर 720 या उससे अधिक होना चाहिए।
बैंक अकाउंट – आपके पास इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के साथ एक बैंक एकाउंट होना चाहिए।
सोर्स ऑफ इनकम – आपके पास एक नियमित आय का स्रोत होना जरूरी है। आपकी सोर्स ऑफ इनकम क्या और कितनी है यह भी महत्त्वपूर्ण होता है।
आवेदन पत्र – Bajaj finance Card के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है।
बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय, आपको निर्धारित आवेदन पत्र भरना होगा और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी।
Bajaj Finserv EMI Card के लिएआवेदन शुल्क
बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड लिए आपको एक बार आवेदन शुल्क रु. 530 और रु. 69 ऑनलाइन सुविधा शुल्क, 18% GST के साथ का भुगतान करना होगा।
ईएमआई कार्ड के उपयोगकर्ता द्वारा समय पर EMI का भुगतान नहीं करने पर लेट फीस देना पड़ सकता है। कार्ड धारक अगर तय समय पर अपनी किस्तों को जमा कर देता है, तो उनका Cibill Score भी काफी अच्छा हो जाता है।
बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
Bajaj Finance Card प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम आयु 60 वर्ष है कुछ मामलों में अधिकतम 65 वर्ष की आयु भी मान्य होती है।
Bajaj Finserv EMI Card से क्या-क्या खरीद सकते हैं ?
बजाज फाइनेंस के माध्यम से हम कपड़े, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेस, फर्नीचर, ज्वेलरी, ट्रैवल टिकट्स, होटल बुकिंग आदि अन्य बहुत सी चीजें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।
कोई भी वस्तु या सर्विस आप स्थानीय बजाज फाइनेंस पार्टनर स्टोर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Bajaj Finserv Card कितने प्रकार के होते हैं ?
बजाज कार्ड 2 प्रकार होते हैं-
1 – Gold Card– अगर आप गोल्ड कार्ड का चयन करते हैं तो आपको रु.412 शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
2 – Titanium Card– टाइटेनियम कार्ड का चयन करने पर रु. 884 शुल्क का भुगतान करना होगा।
बजाज ईएमआई कार्ड के लिए डाउनपेमेंट कितना है ?
बजाज ईएमआई कार्ड के लिए डाउनपेमेंट की धनराशि विभिन्न कार्ड और खरीद परियोजनाओं के आधार पर अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग हो सकती है। यह धनराशि आपके चयनित उत्पाद और आपकी पात्रता पर निर्भर करेगी।
बहुत से मामलों में डाउनपेमेंट शून्य होता है।
Bajaj Finserv EMI Card के लिए CIBIL Score कितना होना चाहिए ?
बजाज फिंसर्व ईएमआई कार्ड के लिए सिबिल स्कोर की आवश्यकता होती है, आपका सिबिल स्कोर ही यह निर्धारित करता है कि आप इस कार्ड को लेने के लिए पात्र है या नहीं।
बजाज फिंसर्व कार्ड प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 720 या उससे अधिक होना चाहिए।
सिबिल स्कोर अपर्याप्त होने की स्थिति में, आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
Bajaj Finserv EMI Network Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की निम्नलिखित प्रक्रिया है-
बजाज फिनसर्व की आधिकारिक वेबसाइट www.bajajfinserv.in पर जाएं।
वेबसाइट पर “ईएमआई कार्ड” या “EMI Network Card” विकल्प पर क्लिक करें।
“Apply Online” बटन पर क्लिक करके निर्धारित आवेदन फॉर्म भरें
आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी प्रदान करनी होगी, जैसे- आपका नाम, पता, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड से लिंक एक्टिवेटेड मोबाइल नंबर, e-mail ID, आपकी आयु, जहां काम करते हैं उस कंपनी का नाम, इनकम टैक्स रिटर्न या आय का कोई अन्य प्रमाण आदि अन्य संबंधित जानकारी।
पूर्ण रूप से भरकर आवेदन फॉर्म को Submit करें।
अब आप सफलतापूर्वक अपना आवेदन पत्र submit कर देते हैं तो कंपनी की ओर से आपकी मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक Confirmation मैसेज आता है।
इसके अलावा, Bajaj Finserv आपको ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है। आप अपने नजदीकी बजाज फिनसर्व स्टोर पर जाकर मैन्युअल रूप से आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं।
Bajaj Finserv EMI Network Card के लिए आवश्यक दस्तावेज़
बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ आपके व्यक्तिगत और वित्तीय प्रोफाइल पर निर्भर करेंगे। परंतु कुछ मुख्य डॉक्यूमेंट जो आवश्यक हैं उनकी सूची निम्नलिखित है: –
1– आधार कार्ड
2– पैन कार्ड
3– आय के प्रमाण के रूप में आयकर रिटर्न (ITR) या वेतन पर्ची
4– पता प्रमाण पत्र(Address Proof) के लिए वाटर बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि
5– एक्टिव मोबाइल नंबर
6– e-mail ID
7– बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे कि पासबुक की फोटोकॉपी, बैंक स्टेटमेंट या कैंसल चेक
8– कैंसल चेक
9- आवश्यकतानुसार अन्य वित्तीय दस्तावेज़।
बजाज फिंसर्व कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर फाइनेंस कैसे करें
बजाज फिंसर्व कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें:
- चयनित ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि Amazon, Flipkart, Make My Trip आदि पर जाएं। अपने पसंद के प्रोडक्ट्स को ऐड टू कार्ट सेक्शन में ऐड करें।
- अब ऐड टू कार्ट ऑप्शन में जाकर अपने उस सामान को आर्डर करें।
- आर्डर करने की प्रक्रिया के दौरान, भुगतान विकल्प के रूप में “Bajaj Finserv EMI Card” चुनें।
- अपने बजाज फिनसर्व EMI कार्ड की आवश्यक जानकारी को भरें।
- अब आपके डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा।
- वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, आपकी खरीद पूरी हो जाएगी और EMI की डिटेल्स आपको प्रदान कर दिया जाएगा।
बजाज कार्ड का प्रयोग करके आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफार्म से अपने लिए शॉपिंग कर सकते हैं और उसके मूल्य का भुगतान आसान किस्तों ( 3 माह से 24 माह) में कर सकते हैं।
बजाज फिनसर्व कार्ड के नेटवर्क में कई दुकानें शामिल हैं। इससे आप अपनी पसंदीदा दुकानों से खरीदारी कर सकते हैं और विशेष ऑफर्स और छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही, बजाज फिनसर्व कार्ड के माध्यम से ग्राहक अपनी खरीदारी के मूल्य को ऑनलाइन या ऑफ़लाइन विभिन्न व्यापारिक स्थलों पर भुगतान भी कर सकते हैं।
Bajaj Finserv Customer care Number in Hindi
Bajaj Finserv Customer care Number Lucknow
अगर आप bajaj Finserv ग्राहक हैं तो अपने EMI नेटवर्क कार्ड, लोन, बीमा या ऑफर से संबंधित जानकारी अथवा अपनी समस्या के समाधान हेतु Bajaj Finserv Customer Help Line Number +91 8698010101 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Bajaj Finance Customer care Lucknow इसके अलावा आप Bajaj Finserv Customer Care के पोर्टल पर जाकर ‘My Account’ में लॉगिन करके भी अपनी समस्याओं का ऑनलाइन समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Bajaj Finserv EMI Card से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
प्रश्न- Bajaj Finserv Insta EMI Card के लिए कितनी न्यूनतम मासिक आय अथवा सैलरी होनी चाहिए ?
उत्तर- इसके लिये कोई न्यूनतम आय अथवा मासिक सैलरी की आवश्यकता नही होती है। आवेदक के पास कोई भी नियमित आय का स्रोत होना चाहिए और क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। पात्रता के लिए इतना ही काफी है।
प्रश्न– क्या Bajaj Finserv EMI Card फ्री में मिलता है ?
उत्तर- इसके लिए आपको एक बार रु. 530 शुल्क के साथ रु. 69 ऑनलाइन सुविधा शुल्क लागू GST के साथ भुगतान करना होगा।
इसके बाद खरीदारी में इस कार्ड के उपयोग पर कोई शुल्क नही देना होता है।
प्रश्न- क्या Bajaj EMI Card को क्रेडिट कार्ड की तरह प्रयोग किया जा सकता है ?
उत्तर- जी हां, Bajaj EMI Card के साथ ग्राहक को 2 लाख रुपये तक की प्री-अप्रूव्ड कार्ड लिमिट मिलती है जिसका प्रयोग किसी भी प्रकार के भुगतान में क्रेडिट कार्ड की तरह किया जा सकता है।