बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी | Intraday Trading Strategy In Hindi
आजकल हर तरफ इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं, बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी, इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने का जादूई फार्मूला आदि – आदि का खूब प्रचार – प्रसार चल रहा है।
आप टेलीविजन, इंटरनेट और खासतौर से यूट्यूब ( YouTube ) पर हर रोज इस तरह का प्रचार – प्रसार देखते और सुनते होंगे।
कुछ उदाहरण है जो अक्सर सुनने में आते है जैसे की इंट्राडे ट्रेडिंग की 100% जैकपॉट स्ट्रैटेजी ( Jackpot Strategy ),
या कोई ऐसी स्ट्रैटेजी जिसके बारे में दावे के साथ बोला जाता है कि यह कभी फेल नही होगी,
या फिर कोई ऐसी जादूई सीक्रेट स्ट्रैटेजी जिससे आप रातो – रात करोड़पति बन जाएंगे।
यदि इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए आप इंटरनेट की मदद लेते हैं तो आप भी रोज इसी तरह के तमाम बड़े – बड़े दावे जरूर सुनते होंगे।
जो नया बंदा इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने आता है वो इन्ही स्ट्रैटेजी और दावो की चकाचौंध मे फंसकर अपनी मेहनत से कमाई गई या जमा की गई पूंजी को इस बाजार में गँवा देता हैं।
दोस्तों, अगर सच पूछा जाए तो ऐसा कोई तरीका शेयर बाजार या दुनिया के किसी भी क्षेत्र में होता ही नही है, जो ‘किसी को रातों – रात अमीर बना दे।’
यदि ऐसा कोई जादुई फार्मूला होता तो सभी लोग अपना व्यापार, जॉब या पढ़ाई आदि को छोड़कर शेयर बाजार में ही आ जाते और कुछ ही दिनों में करोड़पति बनकर मौज के साथ अपना जीवन बिता रहे होते।
उल्टा इस तरह की बातें एक नये इंट्राडे ट्रेडर को आलसी बना देती हैं वो अपनी मेहनत की तरफ ध्यान न देकर जैकपॉट के चक्कर में ही पड़ा रह जाता है।
पर दोस्तों, मैं दावे के साथ ये कह रहा हूं कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिये किसी के पास कोई ऐसी जादूई स्ट्रेटेजी या फार्मूला है ही नही कि आप कुछ महीनों या एक- दो सालों में करोड़पति बन जाएं।
हां, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको अपनाकर और उन पर अभ्यास कर के इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनाएं जा सकते हैं।
पर ये सब बहुत जल्दी नही होता है इसके लिए आपको काफी लंबा अभ्यास करना पड़ता है।
इस लेख में यही बताने का प्रयास किया गया है कि आखिर इस बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी में जैकपॉट या जादूई स्ट्रैटेजी होती क्या है?
और इस तरह की इंट्राडे स्ट्रैटेजी बनती कैसे है ? इनको कौन बना सकता है और इससे पैसे कैसे बनते है ?
इस तरह की स्ट्रैटेजी की सच्चाई और जनकारी के लिए इस लेख को अन्त तक पढ़े।
बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी क्या होती है ? (Best Intraday Trading Strategy Kya Hai )
दोस्तों, क्या सच में ऐसा कोई तरीका या स्ट्रैटेजी होती है जिससे कि बहुत कम समय में इंट्राडे ट्रेडिंग से लाखों या करोड़ो रूपये बन सकते हैं ?
इसका जवाब है ‘हां होती है।’ अब आपका सवाल ये होगा कि ‘ऐसी जादूई स्ट्रेटेजी कहां से मिल सकती है ?’
तो ऐसी ‘बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी आपको कहीं से नहीं मिलेगी’, चाहे इसके लिए आप कितना भी पैसा खर्च कर दें।
क्योंकि ऐसी स्ट्रेटेजी सिर्फ और सिर्फ आप ही अपने लिए बना सकते हैं, दूसरा कोई भी बनाकर आपको नही दे पाएगा।
यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं या अभी सीखने की कोशिश कर रहे हैं तब भी आपने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बहुत सी स्ट्रैटेजी के बारे में जरूर देख और सुन रखा होगा।
शायद आपने उनमें से बहुत सी स्ट्रैटेजी पर काम भी जरूर किया होगा, परंतु उनसे आपको कितना प्रॉफिट या लॉस हुआ ये आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
अब समझते हैं कि ‘बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी होती क्या है?’
इंट्राडे ट्रेडिंग करने के बहुत से तरीके और रणनीतियां होती हैं।
लेकिन हर कोई हर तरीके या रणनीतियों से ट्रेडिंग नही कर सकता है।
जिसको जिस तरीके से लाभ होता है वही उसके लिए जैकपॉट या बेस्ट इंट्राडे स्ट्रेटेजी होती है।
संक्षेप में ये कह सकते हैं कि जिन तरीकों और रणनीतियों से ट्रेडिंग में पैसा बन सकता है, उन्ही तरीको और रणनीतियों को बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी कहा जाता है।
यदि कोई ट्रेडर ऐसी किसी भी एक रणनीति को अच्छे से समझ कर उसपर अभ्यास करता है तो वही स्ट्रेटेजी धीरे – धीरे उसके लिए बेस्ट ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी या जैकपॉट स्ट्रेटेजी बन जाती है।
बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी कैसे बना सकते है ?
शायद कुछ लोग मेरी इस बात से सहमत नही होंगे, लेकिन सच्चाई यही है कि इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा सिर्फ और सिर्फ अपने दिमाग से बनता हैं।
यदि आपको कोई लालच दे रहा है कि मुझसे टिप्स ले लो या मेरा कोर्स ले लो और आप उसके झांसे में फंस जाते हैं तो आप कभी भी यहाँ से पैसा नही बना सकते हैं।
क्योंकि जब आप किसी दूसरे की रणनीति पर काम करते हैं तो आपका दिमाग आपके नियंत्रण में होता ही नही है उसे तो कोई और नियंत्रित कर रहा होता है।
और जब आपका नियंत्रण अपने दिमाग पर नही होगा तो ऐसी स्थिति में आप कभी इस बाजार से पैसे नही बना सकते हैं।
पैसा बनाने के लिए यहाँ आपको खुद ही कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा, बहुत सी चीजों को सीखना और समझना पड़ेगा।
मैं ऐसा नही कह रहा कि ये बेस्ट या जैकपॉट स्ट्रैटेजी काम नही करती हैं, करती होंगी लेकिन आपके लिये नही करेंगीं।
जिसने भी ऐसी कोई स्ट्रैटेजी बनाई होगी उसने उस पर वर्षों मेहनत की होगी, तब वो उसके लिए काम करती है।
आपके लिए कोई स्ट्रेटेजी तब बेस्ट स्ट्रेटेजी बनेगी
जब किसी स्ट्रैटेजी को समझने में कड़ी मेहनत करेंगे।
काफी समय तक उसपर अभ्यास करेंगे,
कोई स्ट्रेटेजी तब बेस्ट या जैकपॉट बनेगी जब उस स्ट्रेटेजी का हर स्थिति के हिसाब से परीक्षण करेंगे, आप को समझना होगा कि ये स्ट्रेटेजी किस स्टॉक पर कैसे काम करती है।
किसी स्ट्रेटेजी का मार्केट के हर ट्रेन्ड के हिसाब से परीक्षण करना होता है जैसे कि डाउन ट्रेन्ड में कैसे काम करती है या अपट्रेन्ड में कैसे काम करती है।
कड़ी मेहनत और अभ्यास के बाद ही कोई स्ट्रैटेजी बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटिजी बन सकती है।
सिर्फ किसी ने कोई स्ट्रैटेजी बता दी और आप सोच रहे हैं कि आप पैसे कमाने लगेंगे तो ऐसा कभी नही होता है।
पैसे कमाने के लिए किसी भी स्ट्रैटेजी पर आपको खुद ही सीखने और समझने में मेहनत करनी पड़ेगी बिना कड़ी मेहनत के आपको यहां से कुछ नही मिलेगा।
कोई भी स्ट्रैटेजी यहाँ तभी काम करेगी जब उसके नीति, नियम, अनुशासन आपके अपने दिमाग से नियंत्रित होंगे।
स्ट्रैटेजी बताने वाला आपको सिर्फ स्ट्रैटेजी ही बताता है, नीति, नियम, अनुशासन तथा मनोस्थिति के बारे में आपको खुद ही अभ्यास करना होगा।
इन सबके बिना कोई भी स्ट्रैटेजी बेस्ट या जैकपॉट इंट्राडे स्ट्रेटेजी कभी नही हो सकती है।
बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटिजी काम कैसे करती है ?
कोई स्ट्रैटिजी कैसे काम करती है, ये इस पर निर्भर करता है कि आप उस पर कैसे काम करते हैं।
यहां ये बात भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इंट्राडे ट्रेडिंग में कोई भी स्ट्रैटिजी सिर्फ 20 % ही काम करती है बाकी का 80 % आपका माइंडसेट काम करता है।
माइंडसेट में बहुत सी चीजें है जैसे नियम, अनुशासन, और रिस्क मैनेजमेंट यदि इन चीजों पर आप नियंत्रण नही कर पा रहे हैं तो कोई भी स्ट्रैटिजी काम नही करेगी।
इंट्राडे ट्रेडिंग में नुकसान होने का सबसे बड़ा कारण यही होता है कि लोग बहुत सी स्ट्रैटिजी भी सीख लेते हैं और उनपर अभ्यास भी कर लेते हैं लेकिन अपने ट्रेडिंग मनोविज्ञान पर बिल्कुल भी काम नही करते हैं।
आप अपने ट्रेडिंग मनोविज्ञान पर काम कीजिये, समझिये कि सबकुछ सही करने के बाद भी ट्रेडिंग में नुकसान क्यों हो रहा है ?
आप इंट्राडे ट्रेडिंग में नए हैं तो बहुत कम पैसों से सीखने की शुरुआत कीजिये सबसे पहले रिस्क मैनेजमेंट ( जोखिम लेने की क्षमता ) तैयार कीजिये।
रिस्क मैनेजमेंट के अनुसार ही ट्रेडिंग के लिए अपना माइंडसेट बनाइये तब किसी स्ट्रैटिजी पर काम शुरू कीजिए।
किसी ट्रेड में कितना प्रॉफिट या कितना लॉस लेना है ये बातें जब ट्रेड लेने से पहले ही तय रहती हैं तब आप किसी भी स्ट्रैटिजी पर बिना डरे आराम से काम कर पाते हैं।
जब बिना डर के माइंडसेट के साथ आप किसी स्ट्रैटिजी पर काम करते हैं तब वह स्ट्रैटिजी आपको पैसे बनाकर देती है।
इसलिए यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग में कोई बेस्ट स्ट्रैटिजी बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो,
अपना माइंडसेट, नियम, अनुशासन और रिस्क मैनेजमेंट बनाईये और सख्ती के साथ उसका पालन कीजिये।
यदि इतना करने में सफल रहते हैं तो आप खुद देखेंगे कि हर स्ट्रैटेजी आपके लिए बेस्ट इंट्राडे स्ट्रैटेजी साबित होगी।
और आप बहुत ही आसानी से इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनाने लगेंगे।
बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी से पैसे कैसे बनाएं ?
वैसे तो ऊपर सारे तरीके बताए गए हैं जिनसे इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनाएं जा सकते हैं।
लेकिन किसी स्ट्रैटेजी को अच्छी तरह से समझने के लिए आपको कम से कम 4 से 6 महीने का समय देना होगा।
रोज छोटी – छोटी मात्रा में ट्रेड लेकर जांच करे कि यह स्ट्रैटेजी कब और कैसे काम कर रही है।
जब एक ही चीज पे आप लगातार मेहनत करेंगे तब आपका आत्मविश्वास धीरे – धीरे काफी मजबूत हो जाएगा,
तब जाकर वह स्ट्रैटेजी आपके लिए बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी या जैकपॉट स्ट्रैटेजी बन जाएगी।
उसके बाद आप ट्रेडिंग से मनचाहा पैसा कमा पाएंगे।
लेकिन यदि आप आंख बन्द करके हर जैकपॉट स्ट्रैटेजी के पीछे भागते रहेंगे तो आपको यहां कभी सफलता नही मिलने वाली।
हर नया और पुराना ट्रेडर यहाँ यही गलती करता रहता है, और एक दिन अपनी सारी जमापूँजी गँवा कर बाजार से बाहर हो जाता है।
इसीलिए कहा भी जाता है कि इंट्राडे ट्रेडिंग में सिर्फ पांच प्रतिशत ट्रेडर ही कामयाब हो पाते हैं,
और बाकी के पंचन्नाबे प्रतिशत अपनी पूंजी इन्ही पांच प्रतिशत सफल ट्रेडर के हांथो सौंप कर चले जाते हैं।
दोस्तों, सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि आप जो भी तकनीकी विश्लेषण या स्ट्रैटेजी सीखते हैं उसका आपकी सफलता में सिर्फ बीस प्रतिशत ही योगदान होता है,
बाकी अस्सी प्रतिशत आपकी रणनीति, नियम, मनोस्थिति और अनुशासन का होता है।
इसलिए पहले आप 80 प्रतिशत काम करने वाली चीजें सीखिए, 20 प्रतिशत वाली चीजें अपने आप काम करने लगेंगी।
सारांश ( The Conclusion )
इस पूरे लेख का सारांश यही है कि यदि आप शेयर बाजार या इंट्राडे ट्रेडिंग में करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट ढूंढ रहे हैं तो आप कभी भी यहाँ से पैसा नही कमा पाएंगे।
बेहतर यही होगा कि आप शेयर बाजार को छोड़कर अपना जो भी व्यवसाय या जॉब कर रहें हैं उसी पर ध्यान दे वर्ना आपकी मेहनत से कमाई गयी सारी पूँजी यहाँ डूब जाएगी।
हो सकता है कि आपका परिवार भी संकट में आ जाये।
यहाँ आपको पैसा बनाना सीखने के लिए काफी कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत पड़ेगी।
किसी दूसरे की बनाई हुई कोई भी बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी या कोई भी जैकपॉट स्ट्रैटेजी आपको यहां पैसा बनाकर नही देगी।
आप इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनाना चाहते हैं तो यहां समय दीजिये, मेहनत करिये अपनी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी खुद बनाइये,
और लगातार उसपर अभ्यास कर के अपने आत्मविश्वास को बढ़ाइए तब पैसा बनेगा,
और इतना पैसा बनने लगेगा कि फिर आपको कोई दूसरी जॉब करने की जरूरत ही नही रहेगी।
ये सब करना बहुत आसान है, जब आप कुछ दिनों तक यहां बताई गई बातों पर अभ्यास करेंगे तो आपको सब चीजें बहुत आसान लगने लगेंगी।
इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा हमेशा आसान तरीको से ही बनता है।
लेकिन अगर आंखे बंद करके इधर – उधर बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी ही ढूंढते रहेंगे और उसी से पैसा बनाने की सोचेंगे तो इंट्राडे ट्रेडिंग में सफलता मिलना मुश्किल है।
दोस्तों, इस लेख में बताए गए सुझाव और विचार मेरे निजी अनुभव पर आधारित हैं, हो सकता है सभी लोग इससे सहमत न हों।
इसलिए आप अपने विचारों और यह लेख आपको कैसा लगा दोनों को कमेंट के माध्यम से मुझे व अन्य पाठकों जरूर अवगत कराएं।
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें ?
पार्ट – टाइम ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं ?
I,m umesh kumar bhaskar.your knowledge is best.so proud of you
Thank so very much.
Thankyou so much
Excellent items from you, man. I have be aware your stuff previous to and you are simply extremely wonderful.
I really like what you’ve acquired here, really
like what you’re stating and the way wherein you say it.
You make it enjoyable and you continue to care for to stay it wise.
I can not wait to learn much more from you. This
is actually a great site.
Thanks