शेयर बाजार से पैसे कमाने के 7 गोल्डन नियम

यदि आपको अमीर बनना है तो अपने पैसों को निवेश करते रहना होगा क्योंकि सही जगह पर छोटा-छोटा निवेश भी एक दिन बहुत बड़ी पूंजी तैयार कर देता है।

निवेश करना बहुत अच्छी आदत होती है इसलिए आप चाहे कम कमाते हो या ज्यादा कमाते हो अपनी कमाई का कुछ ना कुछ हिस्सा कहीं ना कहीं जरूर निवेश करते रहें । 

इस लेख में शेयर मार्केट में निवेश के 7 गोल्डन नियम बताए जा रहे हैं यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश करना चाहते हैं तो यह 7 गोल्डन नियम  पैसा बनाने में आपकी काफी मदद करेंगे। इसलिए लेख के साथ अंत तक बने रहे।

शेयर बाजार से पैसे कमाने के 7 गोल्डन नियमशेयर-बाजार-से-पैसे-कमाने-के-7-गोल्डन-नियम

1 – शेयर मार्केट में उतना ही पैसा लगाना है जिसके खोने का गम न हो

आप चाहे जितना भी अमीर हो तब भी आपको शेयर बाजार में उतना ही पैसा लगाना है जिसके डूबने का कोई गम ना हो।

आपके पास जो भी पैसा है वह आपने काफी मेहनत से अपने परिवार और बच्चों की सुख-सुविधाओं के लिए कमाया है यदि आप यह सारा पैसा शेयर मार्केट में लगा देंगे तो आपका परिवार संकट में आ सकता है।

आप चाहे नए निवेशक है या पुराने लेकिन शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यहां आपको वही पैसा लगाना है जिसके खोने या डूबने का आपको बहुत ज्यादा गम न हो और न ही इसका कोई असर आपके परिवार पर पड़े।

2 – लोन लेकर कभी शेयर बाजार में निवेश न करें

मैंने व्यक्तिगत तौर पर भी देखा है कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो बिजनेस लोन या पर्सनल लोन लेकर उस पैसे को शेयर मार्केट में लगा देते हैं जो कि बहुत ही गलत है।

आप शेयर बाजार के कितने भी बड़े खिलाड़ी हो लेकिन आपको इतना जरूर पता होना चाहिए कि यहां 100 प्रतिशत सुरक्षित कुछ भी नही होता है।

इस बाजार में कोई भी ट्रेड लेने पर जितना प्रॉफिट होने की संभावना होती है उतना ही नुकसान होने की भी संभावना रहती है।

इसीलिए पहले ही बता दिया गया है कि शेयर बाजार में वही पैसा लगाना है जिसके खोने पर बहुत ज्यादा दर्द न हो और न ही नियमित दिनचर्या पर कोई असर हो।

3 – एक ही स्टॉक और एक ही सेक्टर में सारा पैसा न लगाएं

शेयर बाजार में जब भी निवेश करे तो कभी भी एक ही स्टॉक और एक ही सेक्टर में पैसा मत लगाएं।

उदाहरण के तौर पर यदि आप बैंकिंग सेक्टर में पैसा लगा रहे हैं तो 5-6 बैंकों में ही सारा पैसा ना लगाएं अथवा फार्मा सेक्टर में पैसे लगा रहे हैं तो सिर्फ फार्मा से संबंधित कंपनियों में ही सारा पैसा मत लगाएं।

बल्कि ऐसा कर सकते हैं कि 1-2 बैंकों में पैसा लगाएं साथ ही साथ 1-2 फार्मा कंपनियों में भी पैसा लगाएं इसके अलावा भी अपनी वित्तीय पोजीशन के हिसाब से अलग-अलग सेक्टर की 1-2 अच्छी कंपनियों में निवेश करें।

 अलग-अलग कंपनियों और अलग सेक्टरों में निवेश करने का लाभ यह होता है कि यदि किसी 1-2 सेक्टर के शेयरों के दाम गिर रहे होंगे तो कुछ सेक्टर ऐसे भी होंगे जिनके शेयर के दाम बढ़ गए होंगे।

शेयर बाजार में कभी भी सारे सेक्टरों के दाम ना एक साथ बढ़ते हैं और ना ही एक साथ गिरते हैं बल्कि कोई सेक्टर बढ़ता है तो कोई घटता है।

अलग-अलग सेक्टरों में अपना पैसा लगाने का फायदा यह होता है कि यदि कुछ सेक्टर घाटे में चल रहे होंगे तो कुछ सेक्टर के शेयर फायदे में भी चल रहे होंगे जिससे आपको एक साथ कोई बड़ा घाटा नहीं उठाना पड़ेगा।

4 – निवेश की शुरुआत जल्दी से जल्दी करना चाहिए

दोस्तों निवेश से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ही निवेश की शुरुआत कर दे। आप जितनी कम उम्र में निवेश की शुरुआत करेंगे भविष्य में उतना ही अच्छा रिटर्न प्राप्त करेंगे।

जैसे कि कोई व्यक्ति 20 वर्ष की उम्र में निवेश की शुरुआत कर देता है और दूसरा व्यक्ति 50 वर्ष की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है तो आप समझ सकते हैं कि किसे ज्यादा लाभ प्राप्त होगा।

जिसने 20 वर्ष की आयु में निवेश की शुरुआत कर दी होगी तो जब वह 40-45 वर्ष का होगा तो उसे अच्छा खासा धन प्राप्त होगा और यही वह अवस्था होती है जब इंसान को अधिक पैसे की आवश्यकता भी होती है क्योंकि इसी अवस्था में पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियां अधिक होती हैं।

वहीं यदि कोई व्यक्ति 50 वर्ष की आयु में निवेश की शुरुआत करता है तो हो सकता है कि वह ठीक से निवेश कर ही ना पाए क्योंकि जीवन की इस अवस्था में सबसे अधिक खर्चे होते हैं ऐसे में बचत कर पाना भी मुश्किल होता है और यदि निवेश कर भी लेते हैं तो बहुत अधिक समय तक निवेश में बने रहने  मे भी समस्या आती है कोई न कोई आवश्यकता ऐसी आती रहती है जिसकी वजह से अपना निवेश बीच में ही समाप्त करना पड़ जाता है ।

इसलिए यदि किसी को भविष्य में धनवान बनना है तो निवेश की शुरुआत भी बहुत जल्दी और कम उम्र से ही करनी चाहिए। 

5 – एक बार शेयर बेचने के बाद कोई पछतावा न करें

बहुत से निवेशक होते हैं जो कि अपना निश्चित प्रॉफिट मिल जाने के बाद शेयर बेच तो देते हैं लेकिन फिर भी उस शेयर के भाव को रोज देखते रहते हैं यदि आगे भी उसका भाव बढ़ रहा होता है तो पछतावा करते रहते हैं कि काश इस शेयर को पहले ना बेचा होता तो आज और ज्यादा प्रॉफिट बन रहा होता।

यह आदत भी बहुत ही गलत होती है आपने कोई शेयर खरीदा और प्रॉफिट लेकर बेच दिया तो उसके मूल्य को बार-बार चेक मत करें आगे वह कितना घटता है या बढ़ता है इसकी चिंता छोड़ कर आगे निवेश करने के लिए कोई दूसरा शेयर ढूंढे।

जिस शेयर को प्रॉफिट लेकर आपने बेच दिया है भूल कर भी उसी शेयर में फिर दोबारा निवेश मत करें यदि करें भी तो बहुत ही छोटा निवेश करें।

6 – दूसरों के बहकावे में आकर कभी भी निवेश मत करें

कभी आपका ब्रोकर आपको कहेगा कि फला शेयर में निवेश कर लीजिए कभी टीवी और न्यूज़पेपर वाले चिल्ला-चिल्ला कर आपको बताएंगे कि यह स्टॉक भागने वाला है जल्दी से निवेश करें बहुत बड़ा प्रॉफिट बन जाएगा।

इसी प्रकार तमाम टिप्स देने वाले लोग भी दिन भर आपके पास फोन करेंगे कि आप इस स्टॉक में निवेश करें बहुत मोटा मुनाफा होगा।golden-rules-share-market-hindi

लेकिन इस तरह के झांसे और लालच में आकर आप कभी भी आंख बंद करके अपने पैसे मत निवेश करें आप खुद ही सोचें कि यदि किसी ने कुछ ऐसे शेयर की पहचान कर ली है जो भविष्य में बहुत ज्यादा बढ़ने वाले हैं तो वह आपको क्यों बताएगा वह खुद ही अपना ढेर सारा पैसा लगाकर बड़ा लाभ कमाएगा।

आप जब भी शेयर बाजार में निवेश करें तो यह ध्यान जरूर रखें कि वह शेयर और उस कंपनी के बारे में अपनी तरफ से पूरी रिसर्च और जानकारी प्राप्त कर ले जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए तभी निवेश करें।

याद रहे पैसा आपका है और निवेश में जो भी लाभ या हानि होगी वह भी सिर्फ आपको ही झेलना है इसलिए बहुत जल्दबाजी में कभी भी निवेश ना करें।

7 – स्टॉपलॉस का कड़ाई से पालन करें

सबसे अच्छा तरीका यह है कि जब भी आप कोई शेयर खरीदते हैं उसी वक्त अपना प्रॉफिट और लॉस भी तय कर ले और stop-loss लगा ले वैसे देखा गया है कि stop-loss तो सभी निवेशक लगाते हैं परंतु उसका पालन नहीं करते बल्कि बार-बार उसे बदलते रहते हैं क्योंकि वह उस शेयर के बारे में भावनात्मक रूप से सोचने लगते हैं शेयर बाजार में नुकसान होने का यह भी एक बहुत बड़ा कारण होता है।

दोस्तों शेयर बाजार से कभी भावनात्मक रूप से ना जुड़े आपने जो प्रॉफिट या लॉस सोच रखा है उसी का सख्ती से पालन करें यदि कभी नुकसान होता है तो उसके बारे में ज्यादा चिंतित मत हो क्योंकि लाभ या हानि तो शेयर बाजार का हिस्सा है।

8 – शेयर बाजार मे कोई भी निवेश 100 प्रतिशत सुरक्षित नही होता है

शेयर बाजार में कोई भी निवेश कभी भी 100% सुरक्षित नहीं होता है इसलिए शेयर बाजार को हमेशा रिस्की माना जाता है।

शेयर बाजार में निवेश करने पर ऊपर बताए गए 7 गोल्डन नियमों का पालन करके अपने निवेश को अधिक से अधिक सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा सकता है।

 शेयर बाजार में निवेश करने पर डर और लालच की हमारी भावनाएं भी काफी सक्रिय रहती है इनसे बचने के लिए हमेशा सिर्फ अपने ट्रेडिंग नियम का पालन करें जब जो लक्ष्य रखा है प्रॉफिट या लॉस होने का तो अपने लक्ष्य का पालन करें प्रॉफिट का लक्ष्य मिल जाने पर और प्रॉफिट आ सकता है इसका इंतजार मत करें या फिर लॉस होने पर इस उम्मीद पर अपना stop-loss बार-बार मत बदले कि हो सकता है कि अब बढ़ेगा या तब बढ़ेगा।

 

[2022] भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की पहचान कैसे करे

क्या Youtube की वीडियो देखकर इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें | intraday trading kaise shuru kare

चेक बाउंस होने पर क्या करें | Negotiable Instrument Act In Hindi

Leave a Comment