Stock Market या शेयर बाजार भी आम बाजारों की तरह ही एक बाजार है। जैसे Normal बाजार में सब्जियां फल आदि खरीदे और बेचे जाते हैं वैसे ही शेयर बाजार मे अलग-अलग बहुत सारी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।
Stock Market मे लोग शेयर की खरीद- बिक्री करते हैं। कुछ साल पहले तक शेयरों की ऑफलाइन खरीद – बिक्री की जाती थी लेकिन जैसे-जैसे Technology का विकास हुआ उसकी मदद से लोग अब घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से शेयरों की खरीद या बिक्री बहुत आसानी से कर लेते हैं।
काफी लोगों को पता नहीं होगा कि Stock Market क्या है ? और शेयर बाजार मे पैसा कैसे निवेश किया जाता है ? शेयर कैसे खरीदे या बेचे जाते हैं ? कैसे लोग यहां से पैसे कमा सकते हैं ?
तो आज हम इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आखिर स्टॉक मार्केट क्या है, यह कैसे काम करता है? और आप शेयर बाजार मे अपने पैसे कैसे निवेश कर सकते हैं ? इस बाजार से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Stock Market क्या है और यह कैसे काम करता है?
स्टॉक मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पर बहुत सारी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं। शेयर बाजार बिल्कुल आम बाजार की तरह ही काम करता है, जैसे वहां पर फल या सब्जी खरीदे और बेचे जाते हैं, बिल्कुल उसी तरह शेयर बाजार में एक बेचने वाला होता है और दूसरा खरीदने वाला।
पहले शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर ऑफलाइन खरीदे और बेचे जाते थे, लोग Stock Market में जाकर उचित भाव में शेयर खरीदते और बेचते थे।
लेकिन अब घर में बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से किसी भी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।
शेयर बाजार को मुख्यतः दो भागों में बांटा जाता है पहला प्राइमरी मार्केट और दूसरा सेकेंडरी मार्केट।
Primary Market में कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार सूचीबद्ध होती है और अपने शेयर जारी करती है। ये कंपनियां आई.पी.ओ. (Initial Public Offering ) के जरिए अपने शेयर पहली बार शेयर बाजार में उतरती है, और बाजार से अपने व्यापार के लिए पूंजी जुटाने का प्रयास करती है।
Secondery Market को एक्सचेंज ट्रेडेड मार्केट भी कहते हैं। यह एक रेगुलर मार्केट है जहां पर कंपनियों के शेयर्स की ट्रेडिंग रेगुलर बेसिस पर होती है, निवेशक शेयर ब्रोकर के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में अपने ट्रेडिंग ऑर्डर्स को पूरा करते हैं।
आपको पता होना चाहिए कि शेयर बाजार किसी भी विकसित देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
जिस तरह कोई भी देश, राज्य या गांव के विकास के लिए स्कूल, सड़क, रोड, अस्पताल, यातायात साधन, पानी, बिजली जरूरी होते हैं, उसी तरह देश के उद्योग धन्धों के विकास के लिए शेयर बाजार जरूरी है।
कंपनियों को अपना व्यापार चलाने के लिए पूंजी चाहिए होती है, यह पूंजी उन कंपनियों को शेयर बाजार से मिलती है।
शेयर बाजार के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चाहे वह पैसे वाला हो या आम आदमी, बड़ी से बड़ी कंपनियों के कुछ शेयर खरीद कर उस कंपनी का हिस्सेदार बन सकता है।
इस तरह की भागीदारी से वह कंपनियों के व्यापार में होने वाले मुनाफे में बराबर का हिस्सेदार बन सकता है।
मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि, आने वाले कुछ समय में टाटा भारी मुनाफा कमा सकती है, तो वह व्यक्ति शेयर बाजार से टाटा के कुछ शेयर खरीद कर कंपनी के मुनाफे में भागीदारी बना सकता है।
इसी तरह अगर किसी को लगता है कि टाटा कंपनी कुछ सालों बाद घाटे मे जाने वाली है, तो वह शेयर बाजार में जाकर अपने पास रखे टाटा कंपनी के शेयर बेचकर उससे होने वाले घाटे में भी मुनाफा कमा सकता है।
शेयर खरीदने या बेचने के लिए जो भी व्यवस्था चाहिए वह शेयर बाजार प्रदान करता है।
किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब होता है उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाना। आप जितनी मात्रा मे उस कंपनी के शेयर खरीदते हैं उतने ही प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी में हो जाते हैं।
भविष्य में उस कंपनी का कोई फायदा होता है तो वह फायदा या मुनाफा आप का भी होता है, और अगर कंपनी को आगे चलकर कोई घाटा होता है तो वह नुकसान आपको भी झेलना होता है।
और आप जितने पैसे लगाते हैं आपके वह पैसे डूब भी सकते हैं।
जिस तरह से Stock Market में पैसे कमाना आसान है ठीक उसी तरह शेयर बाजार में पैसे गवाना भी बहुत आसान है।
शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव होते रहते हैं यह अपने अनुभव और जानकारी पर निर्भर करता है, कि शेयर का भाव ऊपर चढ़ेगा या फिर नीचे घटेगा, जिसको शेयर बाजार की जानकारी हो जाती है उसके लिए पैसे कमाना आसान भी हो जाता है।
लेकिन जिस किसी के पास शेयर बाजार के बारे में जानकारी ना हो, उसके लिए शेयर बाजार काफी नुकसान दायक भी साबित हो सकता है ।
शेयर बाजार मे पैसे कैसे निवेश करें
शेयर बाजार में पैसे का निवेश सिर्फ किसी ब्रोकर की मदद से ही किया जा सकता है।
इसका मतलब यह है कि आप शेयर बाजार में किसी को सीधे ही शेयर खरीद या बेच नहीं सकते हैं, बल्कि यह काम किसी Registerd Brokar के माध्यम से ही हो सकता है ।
आज के जमाने में बहुत सारे ब्रोकर मौजूद है जिसके जरिए आप अपने पैसे शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।
इसलिए अगर आप शेयर बाजार में पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर से संपर्क करना पड़ेगा।
बताते चले कि आज के समय में शेयर बाजार में निवेश करना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है, क्योंकि आजकल लगभग सभी बड़े ब्रोकर के पास वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जिसके माध्यम से हम घर बैठे ही बड़ी आसानी से शेयर कारोबार कर सकते हैं ।
अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो अपने ब्रोकर की वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल कर के शेयर बाजार मे पैसे निवेश कर सकते हैं।
शेयर बाजार Passive Income कमाने या अपना पैसा बढ़ाने का सबसे अच्छा साधन है, क्योंकि अगर कोई अपने पैसे बैंक में जमा कर के रखता है तो बदले में उसके पैसे का रिटर्न बहुत कम आता है,
लेकिन अगर वही पैसे शेयर बाजार में अच्छी जानकारी के साथ निवेश किया जाता है तो रिटर्न बैंक से कहीं बहुत ज्यादा आने की संभावना होती है।
आजकल शेयर बाजार में पैसे निवेश करना इतना आसान हो गया है, कि एक आम आदमी भी शेयर बाजार के प्रति आकर्षित हो रहा हैं और अपने पैसे निवेश कर रहा हैं।
अब बात आती है कि शेयर बाजार में पैसे कैसे निवेश करें ? इसके लिए किन -किन चीजों की आवश्यकता होती है ?
शेयर बाजार मे निवेश के लिए जरूरी दस्तावेज
चालू अथवा बचत बैंक खाता (Saving Or Current Bank Account)
शेयर बाजार से घर बैठे ही मोबाइल फोन अथवा लैपटॉप के द्वारा शेयर को खरीद या बेच सकते हैं।इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का बचत खाता अथवा चालू खाता होना जरूरी है इसी के माध्यम से पैसे का लेन देन होता है।
ब्रोकर को चुनना (Brokar)
शेयर बाजार में हम या आप सीधे शेयर खरीद या बेच नहीं सकते, उसके लिए ब्रोकर की आवश्यकता होती है। आज के दौर में ब्रोकर बहुत सारे हैं जो आपको अच्छा लगे वह चुन सकते हैं, जैसे: Zerodha , Upstox , Angel Broking , Groww , इत्यादि।
ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account)
Trading Account वह अकाउंट होता है जिससे हम शेयर्स को खरीदते या बेचते हैं। ट्रेडिंग अकाउंट को अपने सेविंग अकाउंट से लिंक करना होता है, जिससे हम शेयर की खरीद अथवा बिक्री के लिए आवश्यक पैसे अपने ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रांसफर कर सकें।
Trading Account स्टॉक ब्रोकर के द्वारा खुलता है।
डीमैट अकाउंट (Demat Account)
शेयर बाजार में हम जब भी कोई शेयर खरीदते या बेचते हैं, तो खरीदे हुए शेयर को सुरक्षित रखने के लिए Demat Account जरूरी होता है।
डीमैट अकाउंट ब्रोकर खुलवा देता है, अकाउंट को खुलवाने के लिए पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ (कैंसिल चेक), बैंक स्टेटमेंट, और कुछ पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।
एक बार सारी प्रक्रिया यानी कि डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट बन जाए तो, ब्रोकर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दे देता है। जिसके बाद आप अपने सेविंग अकाउंट से Demat Account मे पैसे Add कर सकते हैं और फिर आप शेयर खरीद और बेच सकते हैं।
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं ?
शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां से लोग अपनी Passive Income बना सकते हैं। शायद आप भी ऐसे बहुत सारे लोगों को जानते होंगे जिसका पूरा घर या परिवार शेयर बाजार से ही चलता है।
शेयर बाजार में पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है, कि कोई भी आए और पैसे कमा कर चला जाए। शेयर बाजार में पैसे कमाने के लिए बहुत सी जानकारियों की जरूरत होती है।
जैसे कि किस कंपनी का शेयर बढ़ने वाला है, किसका घटने वाला है, किस कंपनी का शेयर खरीदने से मुनाफा हो सकता है , पिछले कुछ सालों में कंपनी कितना रिटर्न देती आ रही है आदि -आदि बहुत सारी जानकारी रखनी पड़ती है।
एक बार आपको पता चल जाता है (मान लीजिए टाटा कंपनी) कि यह कंपनी पिछले कुछ समय से अच्छा रिटर्न दे रही है और आगे भी इस कंपनी का व्यापार काफी बढ़ने वाला है।
तो आप उस कंपनी की शेयर खरीद सकते हैं। अगर कंपनी मुनाफे में जाती है तो आपको भी इस मुनाफे मे बराबर का हिस्सा मिलता है और इस तरह से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर यहां आप की जानकारी गलत निकलती है और शेयर का भाव नीचे गिर जाता है, तो कंपनी के घाटे में भी आपका बराबर का हिस्सा होगा और आपके पैसे भी जाएंगे।
इसीलिए शेयर बाजार में पैसे निवेश तभी करना चाहिए, जब आपको बाजार की जानकारी बहुत अच्छे से हो जाए। ताकि आप शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमा सके, क्योंकि Stock Market बहुत जोखिम भरा भी होता है।
बताते चले कि शेयर बाजार मे कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बहुत सारे पैसे कमा चुके हैं और अभी भी कमा रहे हैं , वहीं काफी ऐसे लोग भी हैं जो यहां अपने काफी पैसे गवां भी चुके हैं।
शेयर बाजार में पैसे निवेश करने का मतलब जुआँ खेलना नहीं है बल्कि यहां पैसे का निवेश करना एक कला है। जिसे भी यहां से पैसे कमाना है उसको भी ये सब कलाएं सीखनी ही पड़ेंगी।
निष्कर्ष
दोस्तों, संक्षेप में कहा जाए तो इस पूरे लेख का यही निष्कर्ष निकलता है कि अगर आपके पास शेयर बाजार की अच्छी खासी जानकारी है तो आप पैसे कमा सकते हैं,
लेकिन यदि आपके पास शेयर बाजार की आधी- अधूरी जानकारी है या फिर बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो ऐसे में हमारी राय यही होगी कि आप शेयर बाजार से दूर रहें।
आप सच मे Stock Market से पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले शेयर बाजार के बारे में जानकारी प्राप्त करें धीरे- धीरे अपना अनुभव बढ़ाएं उसके बाद ही शेयर बाजार में ज्यादा पैसा निवेश करें।
उम्मीद है कि इस लेख Stock Market Kya Hai और शेयर बाजार में पैसे कैसे निवेश करें आपको पसंद आया होगा लेख से संबंधित अपनी राय कमेंट के माध्यम से हम तक जरूर पहुंचाएं।
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें | intraday trading kaise shuru kare
PAN Card Kaise Banta Hai | पैन को आधार से कैसे लिंक करें
[Gold Loan:7 फायदे]| गोल्ड लोन क्या है ?