Flipkart Axis Bank Credit card Review In Hindi| क्या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए


जैसे-जैसे लोगों का ऑनलाइन खरीदारी की ओर रुझान बढ़ रहा है वैसे-वैसे बैंक और फाइनेंस कंपनियां भी तमाम तरह के नए-नए लुभावने ऑफरों से लैस ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रही हैं।
और ग्राहक अक्सर बगैर नियम शर्तों को जाने केवल लुभावने ऑफर देखकर ही क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। जिससे बाद में उन्हें काफी पछतावा तो होता ही है साथ ही साथ काफी आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ती है।
इस लेख में हम आपको एक बहुत प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट कार्ड ‘फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ( Flipkart Axis Bank Credit Card )’ की पूरी जानकारी दे रहे हैं, जैसे कि आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त हो सकता है, इसके क्या फायदे और नुकसान हैं, और क्या हमें इस क्रेडिट को लेना चाहिए।

फ्लिपकार्ट-एक्सिस-बैंक-क्रेडिट-कार्ड

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card In Hindi )

एक्सिस बैंक ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर यह क्रेडिट कार्ड खासतौर से उन लोगों के लिए लॉन्च किया है जो फ्लिपकार्ट और मिंत्रा ( Myntra ) से अधिकाधिक शॉपिंग करना पसन्द करते हैं।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक की पेशकश करने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्डों में से एक हैं जो कि आपको फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर शॉपिंग करने पर 5 % का कैशबैक प्रदान करता है।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट के पार्टनर मर्चेंट जैसे- Cleartrip, cure.fit, PVR, Swiggy, Tata 1mg, Tata Sky और Ubber की सेवाएं लेने पर 4% तक का कैशबैक मिलता है।

#  भारत के सभी ईधन स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट।

#  देश के भीतर पार्टनर रेस्तरां में भोजन करने पर 20% तक की छूट।

#  एक साल में 4 कंप्टलमेंट्री एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस।
इसके अलावा अन्य श्रेणियों पर 1.5% तक का कैशबैक मिलता है।

Flipkart Axis Bank Credit Card : नियम व शर्तें

अब यहां पर ध्यान देना जरूरी है कि आपको जो कैशबैक और ऑफर दिया जा रहा है उसकी क्या शर्तें हैं नही तो हो सकता है कि आप को बाद में पछताना पड़ जाए।

1- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से फ्यूल पर खर्च करते हैं तो कोई कैशबैक नही मिलेगा।
2- अगर आप फ्लिपकार्ट या मिंत्रा से कोई गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं तो कोई कैशबैक नही मिलेगा।
3- अगर आप कोई ऐसा ट्रांजेक्शन करते हैं जिसकी EMI हो तो ऐसे ट्रांजेक्शन पर भी कैशबैक नही मिलता है।
4- अगर आपने कोई प्रोडक्ट खरीदा है और बाद में और बाद में उसकी EMI बनवा लेते हैं तो इस केश में भी कोई कैशबैक नही मिलेगा।
5- अगर आप अपने वॉलेट में पैसा ऐड करते हैं तो इस तरह के ट्रांजेक्शन पर भी कोई कैशबैक नही मिलता है।
6- ज्वेलरी खरीदने पर, कोई बकाया पेमेंट करने पर या किसी भी प्रकार की कोई फीस का भुगतान करने पर भी कैशबैक नही मिलता है।

वेलकम बेनीफिट्स (Flipkart Axis Bank Credit card Welcome Benefits )

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अपने नए ग्राहकों को शुरआत में 1100 रुपए का वेलकम गिफ्ट देता है इसके अलावा समय-समय पर अन्य कई उपहार की भी पेशकश करता रहता है।
अब ये समझते हैं कि यह वेलकम बेनीफिट्स हमें कैसे प्राप्त होता है।
*  ₹500 आपको तब मिलेगा जब आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करेंगे।
*  ₹500 मिंत्रा से खरीदारी करने पर मिलेगा।
*  ₹100 का कैशबैक Swiggy पर आर्डर करने पर मिलता है।
लेकिन यहां भी कुछ टर्म और कंडीशन होते हैं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जैसे-
अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं तो आपको सीधा 500 रुपए का कैशबैक नही मिलता है बल्कि ₹500 का वाउचर मिलता है अगली खरीदारी के लिए।
यहां एक और बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपको अपनी पहली खरीदारी कार्ड एक्टिवेट होने के 30 दिनों के भीतर करना होगा तभी यह ऑफर वैलिड होगा और इसके बाद जो वाउचर मिलता है उसका प्रयोग 12 महीने में कर सकते हैं इसके बाद यह एक्सपायर हो जाता है।
वहीं मिंत्रा में भी आपको 30 दिनों के अंदर ही अपनी पहली खरीदारी करनी होती है तभी 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि मिंत्रा में पहले से ही कोई डिस्काउंट चल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप एक ही छूट का लाभ ले पाएंगे।
जैसे कि मिंत्रा किसी आइटम पर 30% का डिस्काउंट पहले से ही दे रहा है तो ऐसी स्थिति में या तो आप 30% डिस्काउंट का लाभ ले लें या फिर ₹500 के कैशबैक का लाभ ले लें। एक साथ दोनो लाभ प्राप्त नही कर सकते हैं।
अब बात करते हैं swiggy पर 100 रुपए के कैशबैक की तो इसके लिए आपके ई-मेल पर एक कूपन कोड भेजा जाता है। जब आप इस कोड को swiggy आर्डर पर लगाते हैं तो आपको सीधे 100 रुपए का कैशबैक मिल जाता है इसमे कोई ज्यादा किन्तु-परन्तु नही होता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड: कैसे शामिल हों ?
आयु 18 से अधिक होनी चाहिए।
डॉक्युमेंट्स सैलरी स्लिप, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न या फॉर्म 16
शुल्क जॉइनिंग 500 रुपए
वार्षिक 500 रुपए ( 2 लाख से अधिक वार्षिक खर्च करने पर वार्षिक शुल्क में छूट)

रिपेमेंट शुल्क

अगर देय राशि ₹300 से कम है तो कोई शुल्क देय नही है।
500 रुपए तक की देयता पर 100 रुपए शुल्क पड़ता है।
₹501 से ₹10000 तक की देयता पर ₹500 शुल्क पड़ेगा।
₹10000 से ₹25000 की देयता पर ₹750 शुल्क देय होगा।
₹25000 से ऊपर की देनदारी पर ₹1000 शुल्क देना होगा।

Flipkart Axis Bank Credit Card: से जुड़ी सावधानियां

यदि आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो यहां इसके इस्तेमाल से जुड़ी कुछ सावधानियां बताई जा रही हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है वर्ना काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
1-  इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ATM से कैश विड्रॉ करने के लिए कभी भी न करें। क्योंकि ATM से आप जितना भी पैसा विड्रॉ करेंगे उसका 2.5% फीस ( पेनाल्टी ) भी आपके खाते से कट कर ली जाएगी।
2-  इस कार्ड से ईधन की खरीदारी करने पर 1% फ्यूल सरचार्ज पूरा छूट जाएगा। लेकिन यहां शर्त यह है कि आपको ईधन की जो पेमेंट करनी है वह एक महीने में कम से कम 400 रु. और अधिकतम 4000 रु. ही होनी चाहिए। तभी आपको 1%फ्यूल सरचार्ज का लाभ प्राप्त होगा। इसका मतलब यह है कि आप एक महीने में अधिकतम 400 रूपए का कैशबैक ही प्राप्त कर सकते हैं।
3-  इस कार्ड का प्रयोग करते समय लिमिट का ध्यान अवश्य रखें। जैसे कि यदि किसी व्यक्ति को ₹50000 की लिमिट मिली है और वह व्यक्ति 60000 रुपए खर्च कर देता है तो ऐसे में लिमिट के ऊपर जितना भी खर्च किया गया है उसका 2.5% पेनाल्टी लगेगी।

निष्कर्ष

इस लेख में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों और नियम शर्तों पर प्रकाश डाला गया है।
अब आप आसानी से निर्णय कर सकते हैं कि यह क्रेडिट कार्ड लेना आपके लिए उचित होगा कि नही।
वैसे यदि आपका मुख्य लक्ष्य ऑनलाइन शॉपिंग करना ही है तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि प्रत्येक खरीदारी पर यह आपको 5% का कैशबैक तो देता ही है साथ ही साथ खास मौकों पर और भी काफी ऑफर और उपहार प्रदान करता रहता है।

Indian Oil Axis Bank Credit Card | इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है

NRI And PIO How To Invest In Indian Stock Market | खाड़ी देशों से इंडिया शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें | intraday trading kaise shuru kare

SBI Home Loan EMI Calculator


Recommended For You

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *