Trading Indicator क्या हैं | 5 Best Trading Indicator in 2021


ट्रेडिंग-इंडिकेटर-क्या-हैTrading Indicator क्या होते हैं ? ये हमे क्या – क्या संकेत दे सकते हैं ? वर्ष 2021 में वह कौन से पाँच बेस्ट इंडिकेटर हैं जो इंट्राडे ट्रेडिंग में हमें ज्यादा प्रॉफिट दिला सकते हैं ?

 अधिकांश ट्रेडर अक्सर इन सवालों का जवाब ढूंढते नजर आते हैं।

इस लेख में इन्हीं सवालों का जवाब देने का प्रयास किया जा रहा है।

Trading Indicator क्या हैं ?

 दोस्तों, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि Trading Indicator हमें ये सूचना देते हैं कि किसी भी शेयर का भाव कब ऊपर जाएगा और कब नीचे जाएगा।

 अब ये सूचना सटीक हो भी सकती है, और नही भी हो सकती है।

 अगर देखा जाए तो वर्ष 2021 तक हजारों ऐसे ट्रेडिंग इंडिकेटर बाजार में उपलब्ध हैं जो अपनी सटीकता का दावा करते हैं।

आप लोग खुद ही तमाम ऐसे Indicator को जानते होंगे और शायद प्रयोग भी करते होंगे। आपको यदि किसी Trading Indicator से प्रॉफिट हुआ हो तो कमेन्ट कर के जरूर बताएं।

 इंडिकेटर किसी शेयर के भाव के बढ़ने और घटने की जो प्रक्रिया चल रही होती है उसी आधार पर यह भविष्यवाणी करने का प्रयास करते है कि अभी जो भाव चल रहा है यदि ये इस इंडिकेटर के शर्तों को पूरा करता है तो आगे किस भाव तक बढ़ सकता है या किस भाव तक गिर सकता है।

हर इंडिकेटर की भविष्यवाणी करने का अपना अलग – अलग  तरीका तथा नियम और शर्तें होती हैं।

 बस साधारण भाषा मे यही इंडिकेटर की परिभाषा होती है।

 बाकी कुछ तकनीकी विशेषज्ञ इसकी बहुत जटिल परिभाषा समझाने में घंटो का समय लगा देते हैं।

Trading Indicator का प्रयोग कैसे किया जाता है –trading-indicator-kaise-kaam-karte-hai

ये बात बहुत ही महत्वपूर्ण है कि इसका प्रयोग कैसे किया जाता है। क्योंकि ज्यादातर लोग यही बताते हैं कि किसी एक या अधिक इंडिकेटर को अपने चार्ट पर लगा लो और ट्रेडिंग से पैसे कमाना शुरू कर दो।

 कुछ लोग तो एक साथ 12 से 15 इंडिकेटर लगा लेते हैं। लेकिन जब ट्रेडिंग करते हैं तो काफी दुविधा में पड़ जाते हैं क्योंकि कुछ इंडिकेटर संकेत देते हैं कि भाव बढ़ने वाला है, और कुछ इंडिकेटर कहते हैं कि भाव गिरने वाला है।

ट्रेडर जब तक किसी नतीजे पर पहुँचता है तब तक स्टॉक का भाव या तो बढ़ चुका होता है या घट चुका होता है।

और इस हालात में ट्रेड लेने से नुकसान की संभावना ही अधिक होती है।

 तो अब सवाल ये है कि कौन सा ट्रेडिंग इंडिकेटर कैसे प्रयोग किया जाए जिससे प्रॉफिट की संभावना ही अधिक रहे।

 तो दोस्तों मैं आपको यहाँ एकदम स्पष्ट बता देना चाहता हूँ कि सभी ट्रेडिंग इंडिकेटर से पैसा बनाया जा सकता है।

लेकिन उस तरीके से नहीं जिस तरीके से आपको बताया या समझाया जाता है। कि इंडिकेटर अपने चार्ट में लगा लो और ट्रेडिंग शुरू कर दो ।

अगर इंडिकेटर ऐसे चले तो खरीद लो ऐसा न हो तो बेच दो। इस तरीके से आपको किसी इंडिकेटर का कोई फायदा नहीं होने वाला है।

 आप पहले वो इंडिकेटर चुनो जो सरल हो जिसके संकेत आपको आसानी से समझ आ जाते हो। एक बार में एक या दो इंडिकेटर का ही प्रयोग करें।

ध्यान रखें जितने ज्यादा इंडिकेटर का प्रयोग करेंगे आपकी ट्रेडिंग उतनी ही जटिल होती जाएगी और आप को कोई भी स्पष्ट संकेत नहीं मिलेगा। इसलिए अपनी ट्रेडिंग को जटिल न बनने दें।

 आप जिस भी ट्रेडिंग इंडिकेटर को चुनते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्र करें । 

पिछले दो साल के चार्ट पर अलग – अलग टाइम फ्रेम में उस इंडिकेटर को टेस्ट करें और ये देखने का प्रयास करें कि इस इंडिकेटर के जो संकेत मिलते हैं क्या आपको वो समझ आ रहे हैं।

 जब आपको लगने लगे कि आप पिछले 2 साल के चार्ट पर इंडिकेटर के संकेत समझ रहे हैं तब आप इसको लाइव मार्केट चार्ट पर समझने का प्रयास करें।

ये समझने का भी प्रयास करें कि ये इंडिकेटर किसी स्टॉक के लिए आपको जो संकेत दे रहा है क्या वो स्टॉक उसी अनुसार ऊपर या नीचे जा रहा है। कम से 70 प्रतिशत संकेत सटीक हो रहें है कि नही।

जब आप किसी चीज पर लंबे समय तक अभ्यास करेंगे तब आप उसको जरूर समझने लगेंगे। और जब आप किसी एक चीज पर महारत हासिल कर लेंगे तब आप ढेरों पैसा बनाने में कामयाब होंगे।

लेकिन किसी भी चीज का कोई शॉर्टकट नही है। मेहनत और अभ्यास ही कामयाबी की चाबी है।

अब आप को पता चल गया होगा कि इंडिकेटर का प्रयोग कैसे करना है।

अब ये समझते हैं कि मार्केट उपलब्ध वो 5 बेस्ट ट्रेडिंग इंडिकेटर कौन से हैं जो समझने में काफी सरल भी हैं और इनका उपयोग करना भी काफी आसान है। जिसे हर कोई आसानी से उपयोग कर सकता है।

वर्ष 2021 में 5 बेस्ट उपयोगी ट्रेडिंग इंडिकेटर –बेस्ट-ट्रेडिंग-इंडिकेटर

  जब बेस्ट इंडिकेटर की बात आती है तो सबकी अलग – अलग राय हो सकती है। लेकिन सारे इंडिकेटर की अपनी कुछ कमियां भी होती है, और खूबियां भी होती है।

इसलिए आप वो इंडिकेटर प्रयोग करें जिसे आप आसानी से समझ सकते हो और आपकी ट्रेडिंग भी जटिल न बनने पाये।

यहाँ कुछ आसान और अच्छे 5 ट्रेडिंग इंडिकेटर बताये जा रहे हैं जो नए ट्रेडर के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं –

1 – सिम्पल मूविंग एवरेज (Simple Moving Average ) –

 ये सबसे सरल और सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला इंडिकेटर है।

सिंपल मूविंग एवरेज एक एक साधारण रेखा है जो किसी स्टॉक के बन्द होने वाले भाव को एक निश्चित अवधि के दौरान दर्शाती है। इससे आपको किसी स्टॉक के भाव मे कब क्या उतार – चढ़ाव चल रहा है इसकी जानकारी प्राप्त हो सकती है।

इससे मार्केट में होनेवाली तमाम गतिविधियों की काफी सटीक जानकारी प्राप्त हो सकती है, जिससे ट्रेड लेने में आसानी हो जाती है।

नए ट्रेडर को चाहिए कि मूविंग एवरेज को अच्छे से सीख कर इसका उपयोग करे तो काफी लाभ मिल सकता है।

2 – बोललिंगर बैंड्स ( Bollinger Bands ) –

यह इंडिकेटर भी ट्रेडर के बीच काफी लोकप्रिय है।

इसमें कुछ बैंड्स होते हैं। जब किसी स्टॉक का भाव इनके ऊपरी बैंड्स के आसपास होता है तो ये अनुमान लगाया जाता है कि इस स्टॉक का भाव बढ़ रहा है।

इसी प्रकार यदि स्टॉक का भाव उसके निचले बैंड के आसपास हो तो ये माना जाता है कि स्टॉक का भाव गिर रहा है अर्थात स्टॉक को सेल कर देना है।

इस इंडिकेटर को भी आसानी से समझ कर उपयोग किया जा सकता है।

3 – RSI – 

RSI की वैल्यू 0 से 100 के बीच होती है। जिसमे 0 बेचने और 100 खरीदने का संकेत है। किसी स्टॉक का भाव इसी 0 से 100 के बीच ही चलता रहता है।

इस इंडिकेटर का मुख्य उद्देश्य है कि कम कीमत पर खरीदो और अधिक कीमत पर बेचो।

यह उपयोग करने में बहुत आसान है इसलिए इस इंडिकेटर का उपयोग कोई भी नया ट्रेडर आसानी से कर सकता है। इससे खरीदने और बेचने के अच्छे संकेत मिलते हैं।

4 – MACD – 

 ये इंडिकेटर दो मूविंग एवरेज के कन्वर्जेन्स और डायवर्जेंस पर काम करता है।

इसमें MACD लाइन मध्य रेखा से ऊपर चली जाए तो खरीदने का संकेत मिलता है और यदि MACD लाइन मध्य रेखा से नीचे चली जाए तो बिक्री का संकेत प्राप्त होता है।

यदि MACD की तुलना अन्य इंडिकेटर से की जाए तो यह अन्य इंडिकेटर से ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है।

इसका भी उपयोग करने से पहले अच्छे से समझना जरूरी है। तभी कोई लाभ मिल सकता है।

5- ADX –

ये भी एक बेहतरीन इंडिकेटर है जो खासकर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए तो बहुत उपयोगी माना जाता है।

ये इंडिकेटर किसी स्टॉक के ट्रेंड की जानकारी तो देता ही है, साथ – साथ ये भी बताता है कि ट्रेन्ड कितना मजबूत है और कितनी देर तक स्टॉक में यह ट्रेन्ड बना रह सकता है ।

इसमें भी 0 से 100 तक का भाव होता है और स्टॉक का भाव इसी के बीच चलता है और समय – समय पर हमें ट्रेन्ड के संकेत मिलते रहते हैं।

और इन्हीं संकेतों के आधार पर हम अपनी ट्रेडिंग कर सकते हैं।

दोस्तों यहाँ इन 5 मुख्य इंडिकेटर को बहुत ही संक्षेप में  बताया गया है। आप इनमें से जिस इंडिकेटर का भी प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले उसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर लें।

यहाँ ये भी जानना जरूरी है कि क्या ट्रेडिंग इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए या नही ?

इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए या नही ?

ट्रेडिंग इंडिकेटर के बारे में जान लेने के बाद सवाल ये आता है कि इस प्रकार के ट्रेडिंग इंडिकेटर का प्रयोग करना उचित है या नही।

मुझे लगता है कि यदि अभी आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो शुरुआती दौर में इंडिकेटर का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

क्योंकि शुरुआत में आपको चार्ट को पढ़ना सीखना चाहिए क्योंकि चार्ट सबसे बड़ा इंडिकेटर है। आपने अगर चार्ट को सही से पढ़ना और समझना सीख लिया तो फिर शायद आपको इंडिकेटर के प्रयोग की आवश्कयता भी नही पड़ेगी।

 और यदि आपको चार्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नही होगी तो आप किसी इंडिकेटर का प्रयोग भी सही से नहीं कर पाएंगे।

मैं खुद भी इंडिकेटर का प्रयोग बहुत कम करता हूँ। और मैंने बहुत से बड़े – बड़े ट्रेडर्स को भी देखा है जो इंडिकेटर का प्रयोग नही करते हैं, केवल चार्ट देखकर ही ट्रेडिंग करते हैं।

इसलिए इंडिकेटर उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना चार्ट को समझना महत्वपूर्ण है।

निष्कर्ष  (Conclusion) –

उपरोक्त वर्णन के आधार पर आपको ये समझ में आ गया होगा कि  ट्रेडिंग इंडिकेटर क्या होते हैं तथा ये कैसे काम करते हैं।

 इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए या नही तथा 5 बेस्ट इंडिकेटर कौन – कौन से हैं जो नए ट्रेडर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

उम्मीद इन सब के बारे में आपको इस लेख से काफी जानकारी मिली होगी।

 अंत मे एक बार फिर यही कहना चाहूंगा कि इंडिकेटर का प्रयोग तब करने की सोचे जब आपको चार्ट पढ़ना आ जाये क्योंकि सिर्फ इंडिकेटर के भरोसे आप कभी भी पैसे नही बना पाएंगे। 

पैसे बनाने के लिए आपको चार्ट समझने के साथ – साथ अपने ट्रेडिंग नियम भी बनाने पड़ेंगे और उनका कड़ाई से पालन भी करना होगा।

ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं आपके कमेंट ही आगे और अच्छा लिखने के लिये प्रेरित करते हैं। आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में और क्या जानना है इससे भी हमें जरूर अवगत कराएं।

 


Recommended For You

One Comment

  1. Penny Hodel says:

    I am regular reader, how are you everybody? This piece of writing posted at this site is actually nice.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *