पार्ट – टाइम ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं | Part Time Trading


यदि आप किसी जॉब, व्यापार या व्यवसाय से जुड़े हैं और सिर्फ पार्ट टाइम इंट्राडे ट्रेडिंग ( Part Time Intraday Trading ) ही करना चाहते हैं।

तो यह आर्टिकल आप के लिये ही है, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

 इसमे पार्ट टाइम इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है और Part Time Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ? के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।

दोस्तो, आज के महँगाई के समय मे एक ही आमदनी से जीवन यापन करना बहुत ही कठिन होता जा रहा है।

 अपने या अपने परिवार के सपनों और जरूरतों को पूरा करने के लिए आय के अन्य स्रोत बनाना ही पड़ता है। 

जो लोग जॉब अथवा व्यापार आदि से जुड़े हैं, उनके लिए शेयर बाजार कैसे अतिरिक्त आय का स्रोत बन सकता है ?

 इसको जानने से पहले ये समझ लेते हैं कि पार्ट टाइम इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है।

पार्ट टाइम इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है ? ( Part Time Intraday Trading In Hindi )

पार्ट टाइम ट्रेडिंग का मतलब ये है कि जो लोग किसी जॉब या व्यापार आदि से जुड़े है और अपने दिन का अधिकांश समय भी उसी को देते हैं।

लेकिन फिर भी जो थोड़ा – बहुत समय बचता है उसमें इंट्राडे ट्रेडिंग कर के कुछ पैसे कमाने का प्रयास करते हैं।

बहुत से लोगो को ये शिकायत रहती है कि वो जॉब, व्यापार अथवा किसी व्यवसाय आदि से जुड़े है।

 और दिन के 8 से 10 घंटे का समय वो उसी को देते हैं।part-time-intraday-trading

बचे समय में शेयर बाजार से भी इंट्राडे ट्रेडिंग कर के कुछ अतिरिक्त लाभ कमाना चाहते है।

लेकिन इसके लिए किसी को ज्यादा समय ही नही मिल पाता हैं ।

ऐसे में वो इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे कर सकते है?

कर सकते हैं, कुछ तरीको को अपनाकर यहाँ से पैसे बना सकते हैं।

 तो आज इसी बात पे चर्चा करेंगे कि जो लोग जॉब या अन्य किसी दूसरी जगह व्यस्त रहते है,

वो कैसे और किन तरीको से शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है।

 लेकिन उससे पहले आपको यदि इस बाजार के बारे में कुछ भी पता नही है, तो रोज अपनी सुविधानुसार थोड़ा – थोड़ा समय निकाल कर इस बाजार का बुनियादी ज्ञान समझने का प्रयत्न करें।

आप चाहे तो इस ब्लॉग के अन्य article पढ़कर भी कुछ बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 अथवा जो माध्यम आपको सही लगे वहाँ से बुनियादी जानकारी हासिल करने की कोशिश करें। 

 जिन लोगों को पहले से ही बेसिक जानकारी है वो नीचे बताये गए दो तरीको से ट्रेडिंग कर सकते है।

इसके लिए आपको बहुत अधिक टाइम नही देना पड़ेगा केवल जब आप फ्री होते है तो आधे से एक का समय देना है।

 पार्ट टाइम इंट्राडे ट्रेडिंग के 2 आसान तरीके : Part Time Intraday Trading kaise kare In Hindi

    पहला तरीका  

दोस्तो इस तरीके में आपको रात में या जब भी आपके पास टाइम हो तब आप अपना ट्रेडिंग प्लेटफार्म ( Trading app ) खोल कर डेली चार्ट ओपन कर ले।

और उसमें 200 का सिंपल मूविंग एवरेज लगा ले इसके अलावा आपको और कोई इंडीकेटर नही प्रयोग करना है।

अब आपको वो स्टॉक चेक कर के निकालना है जो 200 मूविंग एवरेज को क्रॉस कर रहे है।पार्ट-टाइम-ट्रेडिंग-कैसे-करे

 यहाँ आप Concept को अच्छी तरह से समझ ले कि आपको कैसे देखना है ।

आपको ये देखना है कि जो स्टॉक नीचे से ऊपर की ओर जा रहे हो और 200 SMA को ब्रेक कर के एक दो पॉइंट ऊपर जाकर फिर नीचे मूविंग एवरेज के आस- पास ही 3 या 4 दिन से घूम रहे हो,

ऐसे स्टॉक को नोट कर ले फिर अगले दिन लाइव मार्किट में देखे कि अगर आज वो स्टॉक अपनी पिछली 2- 3 कैंडल के हाई से ऊपर जा रहा है तो आपको उसे खरीद लेना है तथा पिछली कैंडल के लो या मूविंग एवरेज से आधा प्रतिशत नीचे जो भी कम हो का स्टॉपलॉस लगा देना है।

यदि आप दिन में  ज्यादा व्यस्त रहते हैं और बाजार पे नजर नही रख पाते तो,

 आप इसको इंट्राडे के लिए न लेकर 2 से 3 दिन तक के लिये ख़रीद के रख ले।

 जब आपको अपनी उम्मीद के मुताबिक प्रॉफिट मिल जाय तो उसे बेच दें।

 यहाँ यह ध्यान देना आवश्यक है कि कोशिश करे कि इस स्टॉक को एक दो दिन में ही बेच दे।

किसी भी हाल में तीन दिन से ज्यादा न रखे अधिक  प्रॉफिट का लालच न करे।

 शुरुआत में आप 10 या 20 की मात्रा में ही किसी स्टॉक को लेकर ट्रेड करें।

 जब आपका आत्मविश्वास इस स्ट्रैटेजी पर मजबूत हो जाये तब मात्रा बढ़ाये।

 इस स्ट्रेटजी से आप लगातार एक महीने तक ट्रेडिंग करे फिर देखे आपको कितना प्रॉफिट हुआ।

शेयर बाजार में पैसा कमाने का मंत्र यही है कि आप एक ही स्ट्रैटेजी पर लगातार काम कर के अभ्यास करते रहे।

एक या दो दिन के प्रॉफिट या लॉस के आधार पर कोई निर्णय लेना उचित नही होता है।

अगर आप इस विधि को अच्छे से समझ कर लगातार अभ्यास करेंगे तो आप शेयर बाजार से अच्छी अतिरिक्त आय बनाने में जरूर कामयाब होंगे।

    दूसरा तरीका 

 दोस्तो, यह तरीका भी बहुत आसान है, इसमें न तो बहुत ज्यादा कुछ तकनीकी विश्लेषण करना है और ना ही बहुत ज्यादा समय देना है। 

सिर्फ आपको रात के समय जब भी फ्री टाइम होता हो  उस समय आपको गूगल सर्च खोलकर टाइप करना है

 ‘ नियर 52 वीक हाई स्टॉक’ ( Near 52 Week High Stock ) तो आपके सामने कई रिजल्ट आ जाएंगे,

बस आपको एक से दो रिजल्ट को चेक कर के वो स्टॉक नोट कर लेना है जो 52 वीक हाई के आस – पास हो,

अगले दिन लाइव मार्किट में जो भी स्टॉक 52 वीक के हाई को ब्रेक (तोड़े ) करे उसे आपको खरीद लेना है, 

उदहारण के लिए यदि किसी स्टॉक का 52 वीक का हाई 102 रुपये है और अभी स्टॉक 100 रुपये पर है, 

परन्तु जैसे ही वो स्टॉक 102 रुपये के ऊपर जाए खरीद लेना है और इसे एक से दो दिनों तक होल्ड करना है 

जब अपने अनुमान के हिसाब से प्रॉफिट मिल जाय बेच कर निकाल जाना है। 

दोस्तो, अगर आप रोज ऐसे 4 से पांच स्टॉक ढूंढ लेते है और उनमें से 2 या 3 स्टॉक में आपको ट्रेड लेने का मौका मिल जाता है,

तो आप महीने में 40 से 50 हजार रूपये आराम से अतिरिक्त आय के रूप से कमा लेंगे। पार्ट-टाइम-ट्रेडिंग-से-पैसे-कैसे-कमाएं

लेकिन यदि आपने पहले कभी ट्रेडिंग नही की है तो शुरुआत में बहुत कम मात्रा में स्टॉक लेकर प्रॉफिट बनाने का प्रयास करें।

शुरुआत में किसी स्टॉक की 10 या 20 मात्रा में ही ट्रेड लेकर इस स्ट्रैटेजी पर अपनी पकड़ मजबूत करें ।

एक से दो महीने का अनुभव हो जाने के बाद यदि आप इसमें प्रॉफिट बना पा रहे हैं तब अधिक मात्रा में ट्रेड ले सकते है।

  ये कुछ ऐसे तरीके है जिसमे बहुत कम समय देकर शेयर बाजार से पैसे बनाये जा सकते है।

लेकिन दोस्तों याद रखिए शेयर बाजार जितनी तेजी से पैसा देता है उससे भी ज्यादा तेजी से पैसे ले लेता है।

 इसलिये किसी भी स्ट्रैटिजी पर बिना अभ्यास किये तथा स्ट्रैटेजी को बिना चेक किये कभी भी ट्रेडिंग न करे।

सारांश ( The Conclusion )

 आप जॉब या व्यापार कर रहे हैं और अतिरिक्त समय मे शेयर बाजार या इंट्राडे ट्रेडिंग से कुछ कमाई करना चाह रहे हैं तो,

 शुरुआत में अभ्यास कर के अपना आत्मविश्वास मजबूत करें बिना आत्मविश्वास के आप सही ट्रेडिंग नही कर सकते हैं।

शेयर बाजार बहुत ही रिस्की है आपका अनुमान सही होने पर ये जितना ज्यादा पैसे देता है, वही अनुमान गलत हो जाने पर दुगना पैसे ले भी सकता है।

इसलिए शेयर बाजार में काम करने से पहले अपना Risk Management जरूर बना लें और बहुत सख्ती से उसका पालन करें।

  रिस्क मैनेजमेंट के अनुसार ही अपना प्रॉफिट और लॉस, ट्रेड लेने से पहले ही तय कर लें तथा इसका कड़ाई से पालन करें। 

शुरुआत में आप यहां बहुत ही कम पैसे से ट्रेडिंग करें। 

कुछ महीनों की ट्रेडिंग के बाद यदि आप कुछ प्रॉफिट बनाने में सफल हो पा रहे हैं, तभी आगे ट्रेडिंग करें।

परंतु आप कुछ महीनों की ट्रेडिंग में ज्यादातर नुकसान ही कर रहे हैं तो पार्ट टाइम ट्रेडिंग का विचार त्याग दें।

क्योंकि ट्रेडिंग में एक खास माइंडसेट  की जरूरत होती है जो सबमें नही होता है।

हमेशा याद रखें दुनिया का हर काम सभी के लिए नही होता है जो जिस काम मे निपुणता हासिल कर लेता है वो ही उस काम मे सफल हो पाता है।

आप अपनी जॉब या व्यापार में बहुत मेहनत से पैसा कमाते है तो आंख बंद करके यहाँ अपने मेहनत का पैसा मत गँवाइयेगा।

लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत और अभ्यास करेंगे तो जरूर यहाँ से अतिरिक्त आय बनाने में कामयाब होंगे।

यह लेख केवल Part Time Intraday Trading  क्या है, और पार्ट टाइम इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे की जा सकती है, की जानकारी हेतु लिखा गया है। 

इसलिए बिना किसी जानकारी और अभ्यास के पार्ट टाइम इंट्राडे ट्रेडिंग न करे वरना भारी नुकसान भी हो सकता है।

उम्मीद है कि इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

इस लेख के बारे में आपकी क्या राय है कमेन्ट के माध्यम से हमें जरूर अवगत कराएं।

Intraday Trading Q & A In Hindi

10 बेस्ट इंट्राडे ट्रैडिंग टिप्स 

इंट्राडे ट्रैडिंग क्या है ? इंट्राडे ट्रैडिंग कैसे सीखे 

                                                                                                          


Recommended For You

One Comment

  1. atal singh says:

    very helpful please write more on such type of topics
    it will be very helpful for the biginner traders

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *