[Intraday Trading] स्टॉक चयन के 2 आसान तरीके


इस लेख में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चयन के 2 आसान  तरीके ( Two Easy Methods Of Stock Selection ) बताए गए हैं।

जिनको समझ कर अपनी ट्रेडिंग को काफी लाभदायक बनाया जा सकता है। लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

नए इंट्राडे ट्रेडर्स को हमेशा यही उलझन बनी रहती है कि आखिर वह  किस स्टॉक में सौदा करें जिससे उन्हें प्रॉफिट हो सके।

क्योंकि ज्यादातर नए ट्रेडर्स की यही शिकायत रहती है कि जैसे ही वह किसी स्टॉक में ट्रेड लेते हैं वह विपरीत दिशा में चलने लगता है,

अर्थात जैसे ही वो किसी स्टॉक को भाव बढ़ने की उम्मीद से खरीदते हैं तो उसके भाव गिरना शुरू हो जाते हैं।

और यदि किसी Stock को Sale करते हैं तो  वह स्टॉक ऊपर की ओर भागना शुरू कर देता है अर्थात भाव बढ़ना शुरू हो जाता है। परिणाम स्वरूप दोनों ही परिस्थितियों में ट्रेडर को नुकसान  उठाना पड़ जाता है।two-easy-methods-of-stock-election

इसलिए नए ट्रेडर हमेशा यही सोचते हैं कि काश कोई ऐसा तरीका उन्हें मिल जाए जिससे पहले से ही पता चल जाए कि आज के दिन कौन सा स्टॉक ऊपर जायेगा या फिर कौन सा स्टॉक नीचे जाएगा ?

दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से Traders की इसी उलझन को सुलझाने के लिए स्टॉक सेलेक्शन के 2 आसन तरीके बताने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे  ट्रेड लेने से पहले ही हमें पता चल जाएगा कि वह स्टॉक ऊपर की ओर जाएगा या फिर  नीचे गिरेगा।

आपको शायद यह असंभव लग रहा होगा लेकिन ऐसा संभव है। हम बहुत ही आसान तरीके से और बहुत ही कम समय में इसका पता लगा सकते हैं,

तथा इस तकनीक को  Live Market में अप्लाई कर के अच्छा खासा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

 इंट्राडे स्टॉक चयन के 2 आसान तरीके ( 2 Easy Methods Of Stock Selection In Hindi )

स्टॉक चयन का पहला तरीका 

 इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चयन के 2 आसान तरीकों मे से पहला तरीका  बहुत सीधा और सरल है,

इसके अनुसार सुबह 9:15 पर जब बाजार खुलता है तो हमें बाजार को ध्यान से देखते रहना है और Trend समझने का प्रयास करना है।

आधे घंटे बाद यानी 9:45 पर हमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) की वेबसाइट को खोलकर लाइव मार्केट पर जाना है,

वहां से हमें आज के टॉप गेनर ( Top gainer ) और टॉप लूजर   ( Top looser) को देखना है यहां हमे  दोनों में पांच – पांच स्टॉक दिखाई पड़ेंगे,

 यहां से हमको ऊपर के टॉप तीन बढ़ने वाले स्टॉक तथा टॉप तीन नीचे गिरने वाले स्टॉक को अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के वाच लिस्ट ( Wach List ) में लगाना रहेगा,

इसके बाद हमे यह देखना है कि जो तीन बढ़ने वाले स्टॉक है उनमें से जो स्टॉक अपने पिछले दिन के हाई को तोड़े, अर्थात पिछले दिन जो उसका अधिकतम भाव था यदि आज वह स्टॉक उसके ऊपर निकल रहा है तो वहां Trade ले लेना है,

तथा अपना Profit और Loss इंट्राडे ट्रेडिंग रिस्क –  मैनेजमेंट  लेख में बताए गए तरीके के अनुसार पहले से ही तय कर लेना है।

और जैसे ही वह स्टॉक हमारे तय प्रॉफिट वाले भाव पर पहुंच जाय तुरन्त ही अपनी पोजीसन बन्द कर देनी है।

ठीक इसी प्रकार नीचे गिरने वाले स्टॉक में ट्रेड ले सकते हैं,

जो तीन नीचे गिरने वाले स्टॉक को वाच लिस्ट में लगा रखा है उनमें यह देखना है कि, जो स्टॉक पिछले दिन के लो अर्थात पिछले दिन उसका जो न्यूनतम भाव था उसके भी नीचे जा रहा है,तो उस स्टॉक में  ट्रेड ले सकते हैं।

मतलब कि उस स्टॉक को सेल कर सकते हैं और अपने लक्ष्य पर पहुंचते ही पोजिशन बन्द कर देना है।

नए ट्रेडरों के लिए यहां ये जानना आवश्यक है कि इंट्राडे ट्रेडिंग में ब्रोकर हमे यह सुविधा देता है कि हम किसी स्टॉक को बिना खरीदे ही बेच सकते हैं।

दोस्तों, यदि आप एक इंट्राडे ट्रेडर हो तो आपको इससे कोई मतलब नही है कि बाजार ऊपर जाएगा या नीचे जायेगा।

बस आपकी अपनी रणनीति स्पष्ट होनी चाहिए तथा बाजार जिस दिशा में जा रहा है अपनी  ट्रेडिंग भी उसी दिशा में होनी चाहिए।

स्टॉक चयन का दूसरा तरीका

साथियों, इंट्राडे ट्रेडिंग  के लिए स्टॉक चयन के 2 आसान तरीके में दूसरा तरीका भी काफी आसान और काफी पुराना भी है।

इसमे हमे बस इतना करना है कि जब सुबह 9:15 पर मार्किट खुले तो अपने ट्रेडिंग चार्ट पर 15 मिनट का चार्ट टाइम फ्रेम  लगा लेना है,

तथा ये देखना है कि जब किसी स्टॉक की 15 मिनट की हरी कैंडल पूरी हो जाती है और अगली कैंडल पिछली कैंडल के ऊपर खुल रही है तो आपको वहाँ खरीद की साइड का ट्रेड करना है।

स्टॉक-चयन-के-2-आसान-तरीके

और जब अपना लक्ष्य मिल जाए तुरंत अपनी पोजिशन कट करके अपना Profit बुक कर लेना है।

इसी प्रकार कोई 15 मिनट की लाल कैंडल जहाँ बन्द हुई है, तथा अगली कैंडल उसी के नीचे खुलना प्रारंभ कर रही हो तो ये समझ लेना चाहिए कि स्टॉक अभी और नीचे जायेगा ऐसे में हम वहां सेल की पोजीशन बना सकते हैं।

और अपना प्रॉफिट मिल जाने के बाद पोजिशन बंद कर के बाहर आ जाना है।

 दोस्तों, इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक सेलेक्शन के यह कुछ आसान और सरल तरीके हैं जिसे कोई भी नया ट्रेडर आसानी से कर सकता है।

परन्तु इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि हम बाजार का Trend भी समझें, जिस ओर बाजार जा रहा हो उसी ओर ही हम भी ट्रेडिंग करें।

यदि बाजार में तेज़ी चल रही है तो खरीद  की ही तरफ जाएं और यदि बाजार में मंदी चल रही हो तो Sale की ओर जाना ही उचित होता है।

बाजार की दिशा जानने के लिए निफ्टी ( Nifty ) को भी देखते रहना है क्योंकि Nifty को देखकर आसानी से Trend का पता लगाया जा सकता है।

दूसरी आवश्यक चीज ये है कि हम अपनी ट्रेडिंग रणनीति के प्रति एकदम स्पष्ट रहें तथा अनुशासित तरीके से ही ट्रेडिंग करे।

नए ट्रेडर के लिए जरुरी है कि शुरुआत में काफी कम मात्रा में ही शेयर की खरीद – बिक्री करे क्योंकि शुरुआत में भले ही आपको कम प्रॉफिट मिले परन्तु यदि एक बार आप इस बाजार के उतार – चढ़ाव तथा अन्य चीजों को समझ गए तो कल को आप इन्ही छोटी – छोटी रणनीतियों और तरीको से बहुत बड़ा पैसा बना सकते हैं।

उम्मीद है कि इंट्राडे के लिए स्टॉक चयन के जो 2 आसान तरीके बताए गए हैं उनसे जरूर आपको लाभ मिलेगा।

आने वाले अन्य लेखों में भी स्टॉक चयन की कुछ आसान विधियों की जानकारी दी जाती रहेगी, इसलिए आगे भी आप हमारे साथ बने रहें।

इस लेख से संबंधित अपने सुझाव या विचारों को कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं।

 

Intraday Trading Q&A in Hindi | इंट्राडे ट्रेडिंग प्रशनोत्तर

5000 रु. से इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे | Intraday Trading With Only 5000 rupee in hindi

Money Making Trading Psychology In Hindi


Recommended For You

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *