क्या हिन्दी ब्लॉगिंग में कैरियर है ? | Blogging As Career In Hindi


इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि क्या ब्लॉगिंग को कैरियर की तरह से ले सकते हैं क्योंकि बहुत से लोग ब्लॉगिंग करने आते हैं पर उनको यह दुविधा रहती है कि क्या ब्लॉगिंग में कोई भविष्य है ? या क्या ब्लॉगिंग को हम कैरियर की तरह देख सकते हैं ?

यहां बहुत से लोग हैं जो लम्बे समय से ब्लॉगिंग कर रहे हैं परन्तु उनको मन मुताबिक सफलता नही मिल पा रही है तो उनके मन में भी यह बात आती है कि ब्लॉगिंग में कोई भविष्य है भी कि नही ? कहीं ऐसा तो नही कि हम सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।

इस लेख में इन्हीं सब बातों का जवाब देने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए लेख को अंत तक पढ़े।

blogging-as-career-in-hindi

क्या हिन्दी ब्लॉगिंग में कैरियर है ? | Is There a Career In Hindi Blogging

मैने पहले भी एक लेख में ब्लॉगिंग से कमाई खासकर हिन्दी ब्लॉगिंग से कमाई पर बात की थी यदि आपने वह लेख नही पढ़ा है तो नीचे लिंक दिया गया है जाकर पढ़ सकते हैं। इस लेख में भी हिन्दी ब्लॉगिंग की ही चर्चा की जाएगी कि क्या हिन्दी ब्लॉगिंग को कैरियर की तरह ले सकते हैं या नही?

जहां तक ब्लॉगिंग को कैरियर की तरह लेने की बात है तो इसे बिल्कुल कैरियर की तरह से ले सकते हैं। क्योंकि जिस फील्ड में बहुत से लोग सफल होकर अच्छी कमाई करने में कामयाब हो रहे हैं तो उस फील्ड को हम भी लाभदायक कैरियर के रूप में देख सकते हैं।

आजकल आपको Youtube पर बहुत से ब्लॉगिंग से संबंधित वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनमें सफल ब्लॉगर का इंटरव्यू दिखाया जाता है और उन वीडियो में ब्लॉगर अपनी सफलता की कहानी खुद बयां करते हैं।

हो सकता है कि इसमें से कुछ वीडियो फेक भी होते हों लेकिन फिर भी 70 प्रतिशत वीडियो में सच्चाई होती है क्योंकि उन वीडियो में जो ब्लॉगर आते हैं उनकी बातचीत के तरीके, उनकी बताई गई ब्लॉगिंग टिप्स और उनके लाइफ स्टाइल ही उनकी सच्चाई और सफलता की कहानी बयां कर देते हैं।

इसके अलावा भी बहुत से ब्लॉगर अपनी कहानी बताते हैं कि वो किस तरह से ब्लॉगिंग में सफल होकर अपनी अच्छी खासी जॉब छोड़ कर फुल टाइम ब्लॉगर बनकर ब्लॉगिंग से ही बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं।

 यह तो माना जा सकता है कि चाहे हिन्दी हो या इंग्लिश ब्लॉगिंग कैरियर तो है इसमें, लेकिन ब्लॉगिंग कोई आसान चीज नही है इसमें काफी मेहनत और समय लगता है सफल होने में।

आपने देखा होगा मशहूर ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल जी भी ब्लॉगिंग को बॉस फ्री सफल लाइफ मानते हैं। मतलब उनका भी मानना है कि ब्लॉगिंग में किसी अन्य फील्ड की तुलना में काफी ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है और ब्लॉगिंग कैरियर में आप खुद ही अपने बॉस होते हैं मतलब आपको किसी के दबाव में काम नही करना होता है बल्कि अपना काम अपने तरीके से करने की आजादी होती है।

इसके अलावा यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं तो यूट्यूब पर पवन अग्रवाल और सतीश कुशवाहा के भी वीडियो देखते होंगे इन लोगों ने भी अपने वीडियो में बताया है कि ये लोग भी अपनी इंजीनियरिंग की जॉब छोड़कर पहले ब्लॉगिंग और अब यूट्यूब पर भी सक्रिय हैं और काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं।

इन लोगों ने अपने यूट्यूब चैनल पर कई अन्य ब्लॉगरों का इंटरव्यू भी किया है उनमें से भी कई ब्लॉगर ऐसे हैं जिन्होंने अपने इंटरव्यू में ये बात स्वीकार की है कि वो अपनी जॉब छोड़कर आज ब्लॉगिंग से काफी अच्छी कमाई करके लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।

तो आप समझ सकते हैं कि आज के समय में ब्लॉगिंग को कैरियर के तौर पर जरूर देखा जा सकता है। लेकिन समस्या यहां ये आती है कि लोग इसे बहुत आसान समझने लगते हैं यूट्यूब पर कोई वीडियो देखकर बहुत जल्दी ही प्रेरित होकर ब्लॉगिंग शुरू कर देते हैं और कुछ दिन काम करने के बाद उन्हें बोरियत लगने लगती है और ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं।

ये तो सच है कि आज के समय मे ब्लॉगिंग को अपना कैरियर बनाया जा सकता है लेकिन इसके लिए काफी कठिन मेहनत के लिए भी तैयार रहना होगा। ये कह सकते हैं कि 3-4 साल कड़ी मेहनत करने के बाद ही सफलता मिलती है।

शार्टकट तरीके से कभी भी बड़ी सफलता नही मिल सकती है। शार्टकट तरीका हो सकता है कुछ समय के लिए काम कर जाए लेकिन बाद में बेकार ही साबित होता है।

इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग को ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा और यदि आपके ऊपर कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां भी हैं तो आप कोई अन्य जॉब अथवा व्यापार जो भी आपको सही लगे उसे करते रहें और साथ-साथ ही ब्लॉगिंग भी करें।

क्योंकि ब्लॉगिंग में कोई तय नहीं होता है कि कितने महीनों या सालों बाद आपको सफलता मिलेगी। और यदि आप सब कुछ छोड़कर सिर्फ ब्लॉगिंग पर ही फोकस करेंगे तो ज्यादा दिन आप ब्लॉगिंग नही कर पाएंगे क्योंकि पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आपको हर महीने कुछ न कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी जो कि ब्लॉगिंग से शुरुआत में ही मिल पाना असंभव ही होगा।

जब आप अपने ब्लॉग से अपनी जॉब अथवा व्यापार से अधिक कमाई करने लग जाएं तब आप जॉब या व्यापार छोड़कर पूरा समय ब्लॉगिंग को दे सकते हैं।

ब्लॉगिंग Vs जॉब अथवा व्यापार | Blogging Vs Job Or Business In Hindi

अब बात करते हैं कि क्या ब्लॉगिंग को जॉब की तरह मान सकते हैं तो यहां मेरा मानना है कि ब्लॉगिंग को जॉब की तरह नही लिया जा सकता है बल्कि ब्लॉगिंग को व्यापार माना जा सकता है।

क्या-हिन्दी-ब्लॉगिंग-में-कैरियर-है

 

जब आप कहीं जॉब करते हैं तो वहां आपका एक फिक्स काम और फिक्स समय होता है और इसके लिए आपको एक फिक्स सैलरी भी हर महीने मिल जाती है। लेकिन ब्लॉगिंग में आपका काम फिक्स नही होता है यहां आपको रोज काफी रिसर्च करना पड़ता है और उसी अनुसार आपको काफी मेहनत करके अपना कंटेंट तैयार करना होता है।

जैसे कि बिजनेस में तमाम तरह के रिस्क जुड़े होते हैं वैसे ही ब्लॉगिंग में भी काफी रिस्क होते हैं जैसे कभी गूगल अपडेट आते रहते हैं उसमें अपने ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो जाती है। इसके अलावा भी कई मामलों में गूगल की तलवार हमेशा लटकी रहती है।

जरा सी चूक होने पर गूगल ऐडसेंस भी डिसेबल हो जाता है ऐसा होने पर एकदम से इनकम बंद हो जाती है इसलिए ब्लॉगिंग में भी इनकम के कई स्रोत बनाकर चलने में ही भलाई होती है जैसे कि बहुत से लोग एडसेंस के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्टिंग, कोई कोर्स या सर्विस भी बेचते हैं जिससे यदि एक स्रोत बन्द भी हो जाए तो दूसरे स्रोत से इनकम आती रहती है।

जॉब के विपरीत ब्लॉगिंग में आपका काम, समय और सैलरी तय नही रहती है यहां बिजनेस की तरह अपने काम को खुद ही करना और बढ़ाना होता है और जैसे बिजनेस में कमाई की कोई सीमा नही होती है वैसे ही ब्लॉगिंग में भी कमाई की कोई सीमा नही है आप जितनी और जैसी मेहनत करेंगे उतनी ही कमाई करने में भी सफल होंगे।

निष्कर्ष

उपरोक्त वर्णन के आधार पर ये बात तो बिल्कुल सही निकल कर आती है कि आज के समय में हम ब्लॉगिंग को कैरियर की तरह बिल्कुल ले सकते हैं।

जिनको इस बात में संदेह है कि ब्लॉगिंग में भविष्य है कि नही तो उनको ये कहना चाहूंगा कि अभी तो ब्लॉगिंग में भविष्य देखा जा सकता है और बहुत अच्छा भविष्य देखा जा सकता है। और आगे भी जब तक गूगल है तब तक ब्लॉगिंग भी चलती ही रहेगी जब तक गूगल चलेगा तो कंटेंट भी सर्च होता रहेगा। 

बाकी रही बात रिस्क और मेहनत की तो यह चीजें तो जीवन के हर क्षेत्र मे मिलती ही हैं आज हर फील्ड में बहुत ज्यादा कम्पटीशन बढ़ चुका है तो हर फील्ड में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी ही पड़ती है।

हर फील्ड में रिस्क भी जुड़ा ही होता है अभी लॉकडाउन में बहुत से लोगों की जॉब चली गई बहुत से लोगों को अपना व्यापार बन्द करना पड़ गया। तो रिस्क भी हर फील्ड में होता ही है।

लेकिन जब आप एक बार ब्लॉगिंग में सफल हो जाते हैं तो आपके सामने कमाई के कई सारे रास्ते खुल जाते हैं और आप इतनी कमाई करने में सफल हो जाते हैं जितनी कि जॉब अथवा व्यापार में करना असंभव होता है।

इसलिए अगर आप को ब्लॉगिंग में रुचि है तो ब्लॉगिंग शुरू कर दीजिए और मेहनत और ईमानदारी के साथ बिना बोर हुए काम करते रहिए। नई-नई चीजें सीखते रहें एक दिन आपकी मेहनत भी जरूर रंग लाएगी।

लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।

Hindi Blogg Earning | क्या हिन्दी ब्लॉगिंग मे कमाई होती है

हिन्दी ब्लॉगर कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ? | कीवर्ड रिसर्च क्या होता है ?

हिन्दी ब्लॉगिंग समस्याएं | हिन्दी ब्लॉगिंग का भविष्य क्या होगा ? | Hindi Blogging Problems

शेयर बाजार मे नुकसान से बचने का तरीका

 


Recommended For You