इंट्राडे ट्रेडिंग कितनी आसान है ?| Intraday Trading Earning In Hindi


इस लेख में हमलोग बात करने वाले हैं कि ‘ Intraday Trading कितनी आसान है, या फिर कितनी मुश्किल है ?’ और क्या ‘इंट्राडे ट्रेडिंग से कमाई ( Intraday Trading Earning In Hindi ) होती है ?’

आजकल सभी लोग ऑनलाइन कमाई ( Online Earning ) के तरीके Google या Youtube पर ढूंढते रहते हैं, और वहीं से उनको Stock Market के बारे में पता चलता है। लेकिन शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए जहां अधिक पैसों की जरूरत होती है वहीं यहां से पैसे कमाने के लिए काफी लंबा इंतजार भी करना पड़ता है।

इस मुश्किल से निपटने के लिए लोग इंट्राडे ट्रेडिंग का रास्ता पकड़ लेते हैं। क्योंकि Share Market में निवेश करने की तुलना में Intraday Trading करना काफी आसान होता है, इसमे कम से कम पैसों की जरूरत है और कमाई भी तुरन्त हो जाती है।

लेकिन सवाल ये है कि क्या सच में इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाना उतना ही आसान है जितना कि हम सोचते हैं या जितना हमें बताया जाता है। और यदि Intraday Trading इतना ही आसान है तो इसमे 95 प्रतिशत से ज्यादा लोग फेल क्यों हो जाते हैं ?

इस लेख में इसी विषय पर बात होगी कि आखिर वो कौन-कौन सी गलतियां होती हैं जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इंट्राडे ट्रेडिंग में फेल हो जाते हैं, और इन गलतियों से कैसे बचा जा सकता है जिससे पैसा कमाने में कामयाबी मिल सके। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि Intraday Trading कितनी आसान है या फिर कितनी मुश्किल है ?

इंट्राडे-ट्रेडिंग-कितनी-आसान-है

इंट्राडे ट्रेडिंग कितनी आसान है ? | How Easy Or Difficult Is Intraday Trading In Hindi

अगर तकनीकी (Technical) रूप से बात करें तो इंट्राडे ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए बस किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डीमेट एकाउंट (Demat Account)  खोलना होता है, और अपने डीमेट खाते में कुछ पैसे डालकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

ये सब प्रक्रिया इतनी आसान होती हैं कि हर कोई इसे कर सकता है। लेकिन Trading करना जितना आसान होता है इससे पैसे कमाना उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है। इतना अधिक मुश्किल कि 95 प्रतिशत से ज्यादा लोग इसमे फेल हो जाते हैं। अधिकतर लोग यहां सिर्फअपना पैसा गंवा ही देते हैं। इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाना आसान नही माना जा सकता है।

Intraday Trading में सफलता पाने के लिए या इसको आसान बनाने के लिए लोग तरह-तरह की Tricks, Tips और Strategy को आजमाते रहते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें कोई खास सफलता नही मिलती है। इसका कारण ये है कि कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो सभी ट्रेडर बार-बार हर रोज करते हैं और अपने अच्छे खासे Profit को दिन के अंत तक Loss में बदल लेते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग कठिन इसलिए भी है कि लोग यहां से बहुत जल्दी पैसा कमाकर अमीर बन जाना चाहते हैं इसके लिए वह तमाम तरह की ट्रिक्स और टिप्स जो कि Free और Paid दोनों तरह की होती हैं, को आजमाते रहते हैं। लोगों को पैसे कमाने की इतनी जल्दी होती है कि वह यहां कुछ समय सीखने में नही लगाना चाहते हैं। परिणाम स्वरूप अधिकांश लोग जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में जल्दी पैसा गंवा कर शेयर बाजार छोड़कर चले जाते हैं।

किसी  ट्रेडर को यदि Intraday Trading से पैसे कमाना है तो उसको अपने लिए इसे आसान बनाना होगा, इसके लिए पहले कुछ समय इसको सीखने और समझने में लगाना होगा।

लोगों को यह समझना होगा कि यहां से पैसा कमाने के लिए Intraday Trading के प्रति अपने नजरिया और मानसिकता (Mind-set) को बदलना होगा। क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए किसी स्ट्रेटेजी, ट्रिक्स या टिप्स से ज्यादा अपना Mind-set और Risk Management काम करता है।

इन दोनों विषयों से संबंधित कई लेख पहले से ही प्रकाशित किये जा चुके हैं, जिनके लिंक नीचे दिए गए हैं। आप इनको पढ़कर Trading Psychology और Risk Management को भली प्रकार से समझ सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग से कितनी कमाई हो सकती है ?| Intraday Trading Earning In Hindi

ये सवाल बहुत से लोग पूछते रहते हैं कि ‘क्या इंट्राडे ट्रेडिंग से कमाई होती है ?’ या फिर ‘इंट्राडे ट्रेडिंग से हम कितना पैसा बना सकते हैं ?’

intraday-trading-earning-in-hindi

इसका जवाब ये है कि इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है और कितना कमाया जा सकता है इसकी कोई सीमा तय नही है। लेकिन जैसा कि पहले ही बताया गया है कि यहां से पैसा कमाना उतना आसान नही होता है जितना कि हम समझते हैं। जब तक हम सिर्फ पैसे कमाने के ही चक्कर में पड़े रहेंगे तब तक सिर्फ यहां पैसा गंवाएंगे ही।

इंट्राडे ट्रेडिंग को व्यापार (Business) की तरह लेना पड़ेगा जैसे एक बिसनेस को स्थापित करने और उससे पैसे कमाने में कुछ समय लगता है। वैसे ही शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग को सीखने-समझने और उससे पैसा कमाने में कुछ समय लगता है। लेकिन जब आप एक बार इसकी रूपरेखा और Concept को समझ जाते हैं तो आप यहां से बहुत मोटा पैसा कमा सकते हैं।

लोग पूछते हैं कि ‘हम इंट्राडे ट्रेडिंग से कितना पैसा बना सकते हैं ?’ इसका जवाब यह है कि यदि आप नियम, अनुशासन और धैर्य के साथ प्रतिदिन अपनी कैपिटल (पूंजी) का एक प्रतिशत भी प्रॉफिट बनाना सीख गएं, जो कि बहुत कठिन भी नही है, तब आप एक महीने में अपनी पूंजी को 20 प्रतिशत तक बढ़ा लेंगे। इस हिसाब से 5 महीने में अपनी पूंजी को दोगुना और एक साल में करीब ढाई गुना तक बढ़ा लेंगें।

अब आप ही बताइए दुनिया में कोई भी बिजनेस, म्युचुअल फंड्स, या कोई भी निवेश स्कीम क्या आपके पैसे पर एक साल में 250 % का रिटर्न दे सकती है।

यह कमाल सिर्फ इंट्राडे ट्रेडिंग से ही हो सकता है, और ढाई गुना तो तब है जब आप सिर्फ हर दिन 1 प्रतिशत का प्रॉफिट लेकर जाएंगे। वहीं अगर आप नियम और अनुशासन के साथ Intraday Trading करना सीख गए तो 5-6 प्रतिशत का प्रॉफिट प्रतिदिन लेना कोई बड़ी बात नही होती है।

जब हम अपने नियम और अनुशासन से प्रतिदिन 1 प्रतिशत का प्रॉफिट बनाने का लक्ष्य लेकर ट्रेडिंग करते हैं, तब महीने में एक या दो दिन तो ऐसे जरूर मिल जाते हैं जिसमे एक ही दिन में हम 20-30 या 50 प्रतिशत तक अपनी पूंजी को बढ़ा सकते हैं।

कुलमिलाकर यह कह सकते हैं कि यदि कोई इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने का सही तरीका समझ जाता है तो उसके लिए यहां से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है कि वह कितने पैसे कमा सकता है। शायद जितने पैसे यहां से एक साल में कमाए जा सकते हैं उतने पैसे कहीं और कमाने में 5-6 या 8-10 साल भी लग सकते हैं।

और सबसे अच्छी बात ये है कि Intraday Trading से पैसे कमाने के लिए ज्यादा समय भी नही देना होता है। प्रतिदिन केवल 1-2 घंटे ही मार्केट को देना पर्याप्त है। कभी-कभी तो 3-4 मिनट में ही हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त हो जाता है।

सारांश (Summary)

इस लेख में उन सवालों का जवाब देने का प्रयास किया गया है जो अक्सर लोग पूछते रहते हैं। जैसे कि ‘इंट्राडे ट्रेडिंग कितनी आसान है ?’ और ‘Intraday Trading से कोई कितना पैसा कमा सकता है ?’

इस लेख में यह बताने का प्रयास किया गया है कि इंट्राडे ट्रेडिंग कठिन इसलिए होती है कि हमें यहां से पैसे बनाने के जो तरीके बताए जाते हैं उनका रोल मात्र 5 से 10 प्रतिशत ही होता है। बाकी 90 प्रतिशत में हमारा नजरिया, Mind-set और Risk Management का होता है। इन सब का हमें कड़ाई से पालन करना होता है।

Intraday Trading से पैसे कमाने से पहले शेयर मार्केट के चरित्र को समझना जरूरी है, साथ ही साथ ये समझना भी बहुत जरूरी है कि यहां सिर्फ स्ट्रेटेजी, ट्रिक्स और टिप्स सीख लेने से ही सफलता नही मिलती है बल्कि इन सबका पालन नियम, अनुशासन और चतुराई से करने पर ही हम सफल हो सकते हैं।

इसके लिए पहले अपना माइंडसेट तैयार करना होता है जो कि हमें खुद ही करना होता है ये चीज कोई दूसरा आपको नही सिखा सकता है।

दूसरा सवाल जो कि अधिकांश लोग पूछते हैं कि ‘इंट्राडे ट्रेडिंग से कोई कितना पैसा बना सकता है ? (Intraday Trading Earning In Hindi)’ तो इस लेख में यह बताया गया है कि यहां से पैसा कमाने की कोई ऊपरी सीमा तय नहीं है। कुछ लोग एक महीने में भी कई करोड़ बना लेते हैं।

जो लोग Intraday Trading करते हैं उनको भी यह बात पता होगी कि यहां से कुछ मिनटों में ही काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है और इसी लालच में ही ज्यादातर लोग ट्रेडिंग करते भी हैं।

शायद ही कोई ऐसा ट्रेडर होगा जो यहां से पैसे न कमाता हो लोग एक ही दिन में हजारों या लाखों रुपए यहां पर आसानी से बना लेते हैं। लेकिन समस्या ये होती है कि वह इस पैसे को लेकर जा नही पाते हैं, शाम तक वह सारे कमाए पैसे और अपनी मूल पूंजी का भी एक बड़ा हिस्सा वापस इसी मार्केट को दे देते हैं।

इसलिए यहां ये सीखने की जरूरत नही हैं कि इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, बल्कि ये सीखने की जरूरत है कि कमाए हुए पैसों को घर कैसे लेकर जाना है।

लेख कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमें जरूर अवगत कराएं।

intraday trading success formula हिन्दी |risk management हिन्दी

ट्रेडिंग मनोविज्ञान क्या है ? | How To Develop Trading Psychology In Hindi

महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स | Golden Trading Tips For Women In Hindi

e-rupee क्या है ? | ई-रुपये का उपयोग कैसे करें


Recommended For You

2 Comments

  1. apake likhane ki shaili kamal ki hai , well done

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *