इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें | intraday trading kaise shuru kare

दोस्तों, आजकल देखने मे आ रहा है कि बहुत सारे युवा Intraday Trading के प्रति काफी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।

Covid और Lockdown के समय मे यह आंकड़ा अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

युवा पीढ़ी का इंट्राडे ट्रेडिंग की ओर आकर्षित होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि ज्यादातर लोग ये सोचते हैं कि यहां कम समय और कम पैसे लगाकर काफी अधिक पैसे बनाए जा सकते हैं।intraday-trading-kaise-kare

परन्तु ऐसा होता नही है क्योंकि लोग जितनी जल्दी पैसा कमाने के चक्कर मे यहां आते हैं, उससे भी जल्दी अपना पैसा गवां कर इस बाजार को अलविदा कह कर चले जाते हैं।

 इसका क्या मतलब है, क्या इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे नही बनते है ? इसका जवाब  है कि Trading से पैसे बनते हैं और बहुत अच्छे पैसे बनते हैं।

अब सवाल ये आता है कि आखिर इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें जिससे प्रॉफिट बन पाए ?

आपने बहुत से youtube चैनल पर देखा होगा कि वो ट्रेडिंग से पैसे बनाने की बहुत सी Strategies और Tips बताते रहते हैं।

इसके अतिरिक्त टेलीविजन, न्यूज़ पेपर, Google आदि पर भी इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनाने के बहुत सारे  तरीके रोज बताए जाते हैं।

आप मे से अधिकांश लोग ऐसे होंगे जो इन तरीकों को आजमा भी चुके होंगे लेकिन फिर भी शायद ट्रेडिंग में नुकसान ही हो रहा होगा। यदि किसी को इन तरीकों से Profit बन 

रहा हो तो कमेंट के माध्यम से अन्य पाठकों को भी जरूर अवगत कराएं।

यहां मेरा मतलब ये नहीं है  कि सभी लोग गलत ही बताते हैं कुछ youtuber ऐसे भी हैं जो वास्तव में Trading  से पैसे बना भी रहे हैं और अपने चैनल पर Intraday Trading बहुत अच्छे से समझा भी रहे हैं।

आगे के कुछ लेखों में कुछ अच्छे youtube चैनल पर भी चर्चा की जाएगी जिससे पाठकों को Trading सीखने और समझने मे  काफी मदद मिलेगी। 

सबसे पहले तो पाठकों को यह समझना जरूरी है कि Stock Market हो या Intraday Trading यहां कोई ऐसा तय फार्मूला नही है जिसकी मदद से आप हमेशा प्रॉफिट बनाने में कामयाब रहेंगे।

इंट्राडे ट्रेडिंग सिर्फ और सिर्फ अपने दिल और दिमाग पर नियंत्रण रखने का खेल है। जो खुद को जितना अधिक नियंत्रित और अनुशासित रख सकता है वो ट्रेडिंग में उतना ही सफल होता है।

अपने ऊपर नियंत्रण रख पाना बोलने और समझने में जितना आसान लगता है, व्यवहारिक तौर पर उससे कहीं ज्यादा कठिन होता है लगभग असंभव सा होता है।

यदि कोई व्यक्ति ट्रेडिंग में सफल होना चाहता है तो उसे खुद से ही समझना होगा कि आखिर ट्रेडिंग में कोई कैसे सफल हो सकता है।

जब आप खुद से ही हर चीज जानने और समझने की कोशिश करेंगे और उस पर अभ्यास करेंगे तब आपको चीजें बहुत आसानी से समझ मे आने लगेंगी।

जब आप Intraday Trading के Consept को अपने दिमाग से समझने का प्रयत्न करेंगे तभी आपको तमाम youtube वीडियो की उपयोगिता भी समझ मे आने लगेगी।

और आपको ये भी समझ मे आने लगेगा कि कौन सा चैनल आपके लिए उपयोगी है और कौन सा चैनल केवल बेवकूफ बना कर आपका समय नष्ट कर रहा है।

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें  ( Intraday Trading Kaise Kare )

Intraday Trading में सफल होने के लिए हमे कोई भारी भरकम कार्य करने की आवश्यकता नही होती  है बल्कि अपने लिए नीचे दिए गए कुछ छोटे – छोटे और आसान नियम बनाना है और उनका ईमानदारी से पालन करना है । 

1 –  आज हमने जो गलती की है उसे कल नही दोहराना है 

दोस्तों, यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो अक्सर आपने देखा होगा कि 10 में से  7 ट्रेड आपके अनुमान के अनुसार ही चलते हैं और आप सही समय पर ट्रेड भी ले लेते हैं लेकिन फिर भी Profit नही बन पाता है।

 या ये कह लें कि Profit तो बन जाता है लेकिन और ज्यादा प्रॉफिट बनाने के चक्कर मे Loss हो जाता है।

यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप एक Copy  लेकर बैठे और जब भी Loss हो तो वो Loss किस वजह से हुआ है ये नोट करे और यह कोशिश करें कि जिस गलती की वजह से ये नुकसान आज हुआ है कल से ये गलती दुबारा नही करनी है।इंट्राडे-ट्रेडिंग-कैसे-करें

सभी Traders ने कभी न कभी  यह जरूर  महसूस किया होगा कि ज्यादातर नुकसान अपनी खुद की गलती से ही होता है। और कभी – कभी तो हमलोग जानते भी हैं कि गलती कर रहे हैं लेकिन फिर भी बार – बार वो गलती करते ही रहते हैं।

यदि Intraday Trading में सफल होना चाहते हैं तो पहले ये जाने कि आप क्या गलतियां करते हैं और जब अपनी गलती समझ मे आ जाए तो फिर उस गलती को दोहराना छोड़ दें।

हमेशा हम अपने लालच की वजह से ही Trading में नुकसान कर लेते हैं और जब तक आपका लालच काम करेगा आप कभी पैसे नही बना सकते हैं।

2 –  कहीं भी कभी भी Trading करने से बचें

बहुत से ऐसे Trader हैं जो कहीं भी चलते – फिरते कभी भी ट्रेड ले लेते हैं इसमे हो सकता है कभी तो आपका कुछ Profit बन जाए लेकिन ज्यादातर मामलों में नुकसान ही होता है।

यदि आप ट्रेडिंग से पैसा कमाने आए हैं तो पूरे ध्यान और मनोयोग के साथ ट्रेडिंग कीजिये। कोई Trade तभी डाले जब आप उस ट्रेड को watch कर पाएं। केवल जुवां की तरह ट्रेड लेकर न छोड़ दे कि ‘अब तो इस ट्रेड में प्रॉफिट ही आएगा।’

यदि आप किसी दूसरे कार्य मे व्यस्त हैं या किसी से बात कर रहे है अथवा कहीं यात्रा कर रहे हों तो ऐसी स्थिति में कभी भी कोई Trade न डाले क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा और आप अपने ट्रेड की सही से निगरानी नही कर पाएंगे और न ही सही समय पर Exit हो पाएंगे जिसका नतीजा होगा कि आपको नुकसान उठाना पड़ जायेगा कभी – कभी यह नुकसान बहुत बड़ा भी हो सकता है।

3 –  Profit लेना सीखें

यदि आप Intraday Trading करते हैं तो आपके साथ भी अक्सर यह जरूर होता होगा कि जब भी आप कोई Trade लेते हैं तो शुरुआत में थोड़ा Profit आता है फिर बढ़ता है फिर कम होता है।

 कुछ देर तक यही क्रम चलता रहता है आप ज्यादा Profit बनाने के चक्कर मे Chart पर बनने वाली Candle को देखते ही रह जाते हैं कि अचानक उस स्टॉक का भाव धड़ाम से नीचे आ जाता है अभी तक जिस Stock में आपको Profit बनता हुआ दिख रहा था  अचानक वो बड़े Loss में बदल जाता है।

ऐसी स्थिति में कुछ ट्रेडर वही पर अपना Loss बुक करके उस Trade से बाहर निकल आते हैं।

लेकिन ज्यादातर Traders ऐसे होते हैं जिनको यह उम्मीद होती है कि अभी इस Stock के भाव अचानक गिर गए हैं लेकिन बाजार बन्द होने तक शायद फिर से भाव बढ़ जाए जिससे पुनः Profit बन जाए।

या कम से कम भाव इतना तो बढ़ ही जाएगा कि अभी जो Loss हो रहा है वो Loss काफी कम हो जाएगा इसी चक्कर मे शाम 3:20 तक उस स्टॉक पर नजरें गड़ाए रहते हैं।

इस स्थिति में हो सकता है कि जैसा आप सोच रहे हैं वो Stock वैसे ही चले। लेकिन ये भी हो सकता है कि बाजार बंद होने तक उस Stock का भाव और नीचे गिर जाए और आपका होने वाला नुकसान और अधिक बढ़ जाए।

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है ? यदि होता है तो अपने अनुभव कॉमेंट के माध्यम से अन्य पाठकों के साथ अवश्य साझा करें जिससे पाठकों को भी कुछ सीखने और समझने का अवसर मिलेगा। 

अब सवाल ये आता है कि आखिर Intraday Trading में हम अपना Profit कब और कैसे निकाले, वैसे इस विषय पर विस्तृत जानकारी से भरे कई लेख आपको इसी  Website पर मिल जाएंगे आप चाहे तो उन्हें भी पढ़ सकते हैं।

यहां सबसे महत्वपूर्ण समझने वाली बात ये है कि शेयर बाजार किसी Trader या Investor की मर्जी से कभी नही चलता है । इसलिए बाजार से आप यह उम्मीद मत रखिये कि आपने जितना Profit सोचा है बाजार आपको उतना Profit दे ही देगा।

प्रॉफिट लेने के लिए जब आप Trade लेते हैं और यदि आपने सोच रखा है कि इस Stock का भाव अभी 2 से 3 रुपए बढ़ेगा लेकिन यदि कुछ मिनटों तक उसका भाव केवल एक रुपए ही बढ़ रहा है फिर घट जा रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको जो प्रॉफिट मिल रहा है उसको लेकर निकल जाना ही बेहतर होता है।

याद रखे हजार रुपए का नुकसान लेने से अच्छा है कि 50 रु. का Profit  लेकर Trade से बाहर निकल आया जाए।

निष्कर्ष

 दोस्तो, Intraday Trading की सबसे अच्छी रणनीति यही होती है कि Loss नही लेना है।

हमेशा यही कोशिश रहनी चाहिए कि जब भी हम अपनी Trading समाप्त करें तो कुछ न कुछ Profit में ही रहे चाहे वो 50 या 100 रुपए का ही प्रॉफिट हो।

बड़ा प्रॉफिट बनने का इंतजार ज्यादा न करे बल्कि छोटे Profits  को लेकर Exit कर लें।

 एक बार जब आपकी प्रॉफिट लेने की आदत बन जाएगी तब आप बड़े-बड़े प्रॉफिट लेना भी आसानी सीख जाएंगे।

जैसा कि मैं मानता हूं ‘कि Intraday Trading में सफलता और असफलता सिर्फ अपनी मनोस्थित और मनोस्वभाव पर आधारित है।’

इसलिए पहले आप छोटे – छोटे Profit लेकर अपनी ट्रेडिंग बंद करना सीखिए जब एक बार आप इसमें सफल हो जाते हैं तो बड़े-बड़े प्रॉफिट अपने आप बनने लग जाते हैं।

आशा है कि ‘Intraday Trading Kaise Kare’ लेख को पढ़ कर पाठकों को इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें का कुछ आधारभूत अनुभव अवश्य हुआ होगा ।

इस लेख से जुड़ी अपनी प्रतिक्रियाओं को Comment के माध्यम से मुझ तकअवश्य पहुचाएं।

 

Intraday Trading Q&A in Hindi | इंट्राडे ट्रेडिंग प्रशनोत्तर
महिलाओं के लिए ट्रेडिंग टिप्स | Golden Trading Tips For Women In Hindi
Money Making Trading Psychology In Hindi

  

 

Leave a Comment