{Hindi Blogging}आय प्राप्त करने में कितना समय लगता है| Google Adsense कब आवेदन करें
पिछले दिनों एक पाठक ने मुझसे ब्लॉगिंग से जुड़े कुछ सवाल पूछे हैं। जैसे कि ब्लॉगिंग से स्थिर आय ( Stable Income ) प्राप्त करने में कितना समय लगता है ?, कम से कम कितने Articles लिखने के बाद Google Adsense के लिए आवेदन करना चाहिए?’ और अपने ब्लॉग पर उचित ट्रैफिक प्राप्त करने में कितना समय लग जाता है ?
कुछ और पाठक भी हैं जो इससे मिलते जुलते सवाल अक्सर पूछते रहते हैं। इस लेख के माध्यम से इन्हीं सवालों का जवाब विस्तार से देने का प्रयास किया गया है। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया भी अवश्य दें।
ब्लॉगिंग से स्थिर आय प्राप्त करने में कितना समय लगता है ?| Make Stable Income From Blogging
ब्लॉगिंग से एक स्थिर या नियमित आय प्राप्त करने में कितना समय लग सकता है, इसकी कोई निश्चित समय सीमा नही है। यह अलग-अलग व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है।
ब्लॉगिंग से नियमित आय बनाने में बहुत कुछ अपनी मेहनत और विषय ( Niche ) पर निर्भर करता है। जैसे कि यदि आप किसी ऐसे Niche पर ब्लॉग शुरू करते हैं जिस पर पहले से ही बहुत अधिक लोगों ने लिख रखा है तो वहां कम्पटीशन बहुत अधिक होगा ऐसे में आपको पैसे कमाने में अधिक समय लग सकता है और मेहनत भी बहुत अधिक करनी पड़ेगी।
वहीं यदि आप किसी ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं जिस पर ज्यादा लोगों ने न लिखा हो तो वहां जल्दी कमाई शुरू होने कि उम्मीद होती है।
लेकिन यहां इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि यदि आप किसी कीवर्ड रिसर्च टूल्स की मदद से कम कम्पटीशन वाला टॉपिक ढूंढते हैं तो उम्मीद यह भी है कि हो सकता है उस टॉपिक को सर्च करने वालों की संख्या भी काफी कम हो तो ऐसे में उस टॉपिक पर काम करने से भी कोई अच्छी कमाई होने की उम्मीद बहुत कम ही होती है।
आज के समय में देखा जाय तो कमाई वाले विषयों पर कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए ब्लॉगिंग से पैसा कमाना अब आसान नहीं रहा है। यदि ब्लॉगिंग से एक स्थिर और नियमित आय बनाने की बात की जाए तो उसमें बहुत अधिक समय लग जाता है। नए ब्लॉगर को एक अच्छी नियमित आय बनाने में कम से कम 2-3 साल या इससे भी अधिक समय लग सकता है।
आज जो ब्लॉगर ब्लॉगिंग से अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं अगर उनके ब्लॉग पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि उनके ब्लॉग 5 – 7 या 10 साल पुराने हैं। ऐसा बहुत ही कम होता है कि कोई नया ब्लॉगर ब्लॉगिंग शुरू करे और साल-डेढ़ साल में ही मोटी कमाई होने लगे।
आज से 6 – 7 साल पहले ब्लॉगिंग काफी आसान होती थी और एक अच्छी कमाई भी बहुत जल्दी ही शुरू हो जाती थी। लेकिन आज के समय में स्थिति बिल्कुल विपरीत हो गयी है। आज के दौर में न तो ब्लॉगिंग आसान है और न ही ब्लॉगिंग से कमाई करना आसान है।
इसके अलावा अब Text से ज्यादा वीडियो पसन्द किया जाने लगा है इसकी बड़ी वजह ये भी है कि आप किसी को लिखकर उतना अच्छे से नही समझा सकते हैं, जितना कि बोलकर या करकर।
जैसे कि यदि आपको जूस बनाना सिखाना हो तो लिखकर उतने अच्छे से नही सिखाया जा सकता हैं, लेकिन जूस बनाने का वीडियो बनाकर बहुत अच्छे से सिखा सकते हैं और दर्शकों को भी बहुत आसानी से समझ मे आ जाता है। ठीक वैसे ही जैसे ब्लॉगिंग सीखने के लिए ब्लॉग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखकर ब्लॉगिंग सीखना ज्यादा पसन्द किया जा रहा है।
इसलिए ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले Niche का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। जिस टॉपिक को वीडियो के द्वारा ही ठीक से समझाया जा सकता है, उस टॉपिक को Text में लिखने से बहुत ज्यादा फायदा नही होगा।
लेकिन इन सब दिक्कतों के बाद भी काफी लोग ब्लॉगिंग से काफी अच्छा पैसा कमाने में कामयाब हैं। इसलिए यह नही माना जा सकता है कि ब्लॉगिंग में अब अच्छी कमाई नही होती है। लेकिन इसके लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ स्मार्टवर्क (Smart Work) की भी आवश्यकता होती है। इसको समझने के लिए ब्लॉगिंग में एक-दो साल लगातार काम करते रहना होगा तभी अनुभव प्राप्त होगा।
एक और महत्वपूर्ण बात ब्लॉगिंग में कभी भी दूसरे के बताए गए तरीके से सफलता नही मिलती है । सफलता मिलेगी तो सिर्फ अपने ज्ञान और अनुभव से।
Google Adsense के लिए कब आवेदन करना चाहिए ?
अब दूसरे सवाल पर आते हैं कि ‘एक नए ब्लॉग में कितने Article लिखने के बाद Google Adsense के लिए Apply किया जाए ?’
वैसे तो Google की ओर से फिलहाल ऐसी कोई शर्त नही होती है कि कितने आर्टिकल लिखने के बाद Adsense के लिए आवेदन किया जाए। कभी-कभी 2 – 3 Article लिखने पर भी Adsense का approval मिल जाता है और कभी 100 आर्टिकल के बाद भी approval नही मिल पाता है। ये सब बहुत कुछ कंटेंट की Quality पर निर्भर करता है।
लेकिन फिर भी एक नए ब्लॉगर को कम से कम 35-40 आर्टिकल लिख लेने चाहिए और उनमें से 15-20 आर्टिकल Google पर रैंक होने के बाद ही Adsense के लिए Apply करना चाहिए।
यहां ट्रैफिक का ध्यान रखना भी जरूरी होता है क्योंकि आपके ब्लॉग पर पाठक ही नही आ रहे हैं तो Adsense अप्रूवल मिलने का भी कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए कोशिश करें कि जब 500 से 600 ट्रैफिक प्रतिदिन आने लगे तभी Adsense के लिए आवेदन करें।
बहुत से लोगो को यह भी शिकायत रहती है कि उन्होंने 70-80 आर्टिकल्स लिख लिए हैं लेकिन कई बार आवेदन करने के बाद भी उन्हें एडसेंस अप्रूवल नही मिल रहा है। इस समस्या से निपटने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि जब प्रतिदिन आपके ब्लॉग पर 500 से 600 पाठक आने लग जाएं तब आवेदन करें।
ऐसे में आपको बहुत जल्दी ही अप्रूवल मिल जाएगा कभी-कभी तो 24 घंटे में ही Adsense Approval प्राप्त हो जाता है। क्योंकि जिस ब्लॉग पर पाठक संख्या ठीक-ठाक होती है उसको Adsense Approval में वरीयता मिलती है। और Approval मिलने के तुरन्त बाद Adsense से थोड़ी बहुत कमाई भी प्रारम्भ हो जाती है।
मेरा यही मानना है कि Google Adsense आवेदन में जल्दबाजी नही करनी चाहिए। पहले अपने Blog को सही से Established करना चाहिए और जब ठीक-ठाक ट्रैफिक आना शुरू हो जाय तभी Adsense के लिए आवेदन करना चाहिए। इससे फायदा ये होगा कि एडसेंस अप्रूवल मिलने के तुरन्त बाद कुछ कमाई भी शुरू हो जाती है।
वहीं अगर आपके Blog पर ट्रैफिक नही आ रहा है तो Adsense अप्रूवल मिल जाने के बाद भी कुछ कमाई नही हो पाती है $100 कमाने में भी साल-डेढ़ साल लग जाते हैं। ऐसे में नए ब्लॉगर को Demotivate होने की ज्यादा संभावना रहती है।
ब्लॉग पर अनुकूल ट्रैफिक प्राप्त होने में कितना समय लगता है ?
यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल जो अक्सर नए ब्लॉगरों द्वारा पूछा जाता है कि Blog भी बना लिया, Adsense Approval भी प्राप्त कर लिया, लेकिन ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नही आ रहा है इसलिए कुछ कमाई भी नही हो पा रही है। यह सच भी है कि ब्लॉग से उचित कमाई करने के लिए उचित ट्रैफिक की भी आवश्यकता होती है।
इसलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि एक नए ब्लॉग को उचित ट्रैफिक प्राप्त करने में कितना समय लग सकता है ?
ब्लॉगिंग की बात की जाए तो इसमें किसी भी व्यक्ति के लिए कोई चीज निश्चित नही होती है। जैसे कि ब्लॉग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है, ब्लॉग या पोस्ट रैंक होने में कितना समय लगता है, Adsense Approval मिलने में कितना समय लगता है, आदि-आदि ये सब चीजें निश्चित नही होती हैं बल्कि भिन्न-भिन्न व्यक्ति के लिए भिन्न-भिन्न होती है।
ट्रैफिक मुख्य रूप से ब्लॉग सामग्री की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। यदि कहीं से बिना कॉपी – पेस्ट किए Fresh Article लिखा गया है जिसे पढ़कर पाठक को अपने सवाल का जवाब या अपनी समस्या का समाधान मिल जाता है, और SEO का भी चतुराई से पालन किया गया है तो ऐसे ब्लॉग पर धीरे-धीरे ट्रैफिक बढ़ने लगता है।
जहां तक मेरा अनुभव है कि यदि कोई ब्लॉगर नियमित रूप से ईमानदारी के साथ अपने ब्लॉग पर काम करता रहता है तो 2 वर्ष में ब्लॉग पर अच्छा-खासा ट्रैफिक आने लगता है और अच्छी कमाई भी होने लगती है।
ब्लॉगिंग कितनी आसान है ? | 7 Blogging Skills In Hindi