5000 रु. से इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे | Intraday Trading With Only 5000 rupee in hindi


क्या 5000 रु. से इंट्राडे ट्रेडिंग हो सकती है ?  या एक नए ट्रेडर को इंट्राडे ट्रेडिंग कितने पैसे से शुरू करनी चाहिए ?,  इंट्राडे ट्रेडिंग के लिये  कितने पैसों  की जरूरत होती है ?

बहुत से लोग अक्सर ऐसे सवाल पूछते रहते हैं, लेकिन उनको कोई संतोषजनक उत्तर नही मिलता है।

आज इस लेख में इसी बात पर चर्चा होगी कि आखिर इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत करने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होती है और क्या 5000 रु. से भी इंट्राडे ट्रेडिंग की जा सकती है ?

वैसे तो इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए जितने कम पैसे लेकर आया जाए उतना ही अच्छा रहता है। Intrad-Trading-With-5000-rupee

क्योंकि जितने कम पैसे होंगे नुकसान भी उतना ही कम रहेगा। ज्यादा पैसे लेकर आएंगे तो जब नुकसान होगा तो ज्यादा होगा।

बहुत से लोग ऐसा भी सोचते हैं कि ज्यादा पैसे रहेंगे तो ज्यादा पैसे भी कमा पाएंगे। कहीं तक ये बात सही तो है। लेकिन ये उनके लिए ही सही है जो इंट्राडे ट्रेडिंग में परिपक्व हो चुके हैं और यहां से पैसे कमाने में भी कामयाब हैं।

नए ट्रेडर को तो पहले ये चेक करना होता है कि वह इंट्राडे ट्रेडिंग में सफल हो भी सकते हैं या नही।

क्योंकि मेरा मानना है कि इंट्राडे ट्रेडिंग में एक खास तरह के माइंडसेट की जरूरत होती है जो कि प्रत्येक व्यक्ति में नही होता है।

नए ट्रेडर को इसीलिए ये सलाह दी जाती है कि वो शुरुआत में बहुत ही कम पैसे से ट्रेडिंग की शुरुआत करें। अब सवाल ये आता है कि कम से कम कितने पैसे से शुरुआत करें ?

नए ट्रेडर जो अभी ट्रेडिंग सीख ही रहे हैं वो केवल 5000 रु.से ही शुरू करें। 5000 रु. से इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे  शुरू करें ये जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े।

5000 रु. से इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें ? ( Intraday Trading with 5000 rupee in Hindi )

दोस्तों पांच हजार रुपए से ट्रेडिंग शुरू करने का मतलब ये नही है कि आज ही 5000 रु. डाले और आज से ही पैसे कमाना शुरू हो जाएगा।

हमें इन पैसों से ट्रेडिंग सीखनी है, ये सीखना है कि ट्रेडिंग होती कैसे है, और ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

यदि एक महीने ट्रेडिंग करने के बाद भी आपके 5000 रु. डीमैट खाते में सुरक्षित बचे रह जाते हैं तब आप ट्रेडिंग के लिए और ज्यादा पैसे भी लगा सकते हैं।

क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे कमाने के लिए पहले अपनी कैपिटल बचाना सीखना जरूरी है।

जब हमारे खाते में 5000 रु. ही इंट्राडे ट्रेडिंग के लिये हो तो एक दिन की ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 1500 रु. ही इस्तेमाल करना है। यहां पर अपने रिस्क मैनेजमेंट पर अमल करना जरूरी है यदि आपको नही पता कि रिस्क मैनेजमेंट क्या होता है तो ये intraday trading success formula हिन्दी |risk management हिन्दी  लेख जरूर पढ़ें।

जब हम एक दिन की ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 1500 रु. का इस्तेमाल करते हैं तो इन 1500 रु. में से सिर्फ 300 रु. का ही जोखिम लेंगे।

मतलब कि उस दिन यदि हमें 300 रु. का नुकसान हो जाता है तो अपनी ट्रेडिंग बंद कर देनी है।

जोखिम के साथ – साथ ये भी तय करना है कि 1500 रु. लगाकर एक दिन में कितना प्रॉफिट लेना है ?

तो मेरे हिसाब से यदि एक दिन में 150 रु. प्रॉफिट मिल जाता है तो पर्याप्त है। तो जब 150 रु. का प्रॉफिट हो जाए तब भी अपनी ट्रेडिंग बंद कर देनी चाहिए। इस मार्केट से पहले हमें छोटे – छोटे प्रॉफिट निकालने का प्रयास करना है।

यहां ये भी ध्यान रखना है कि यदि पहले ही ट्रेड में हमें 150 रुपए का प्रॉफिट मिल जाता है तो अब जो शुरुआत में अपना रिस्क 300 रु. का था उसे हटा कर अब ये सोचना है कि जो अभी हमें 150 रु. का प्रॉफिट हुआ है इसमें से 100 रु. तो आज हमें लेकर जाना ही है।5000-रु.-से-इंट्राडे-ट्रेडिंग-कैसे-करे

यानी जब दूसरा ट्रेड लेंगे तो हम सिर्फ 50 रु. का ही रिस्क लेंगे। यदि 50 रु. का नुकसान हो जाता है तो आज की ट्रेडिंग बंद कर देनी है।

जैसे – जैसे प्रॉफिट बनता जाता है अपना रिस्क कम करते जाना है। हमेशा ये कोशिश होनी चाहिए कि जो भी हमें प्रॉफिट मिल रहा है उसका ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेकर हमें घर जाना है।

यदि आप एक बार इस फॉर्मूले को समझ कर इस पर अमल करने की आदत बना लेते हैं तो आप ट्रेडिंग में सफल हो जाएंगे फिर आप चाहे 5 लाख रुपए भी लगाकर ट्रेडिंग करें आपको नुकसान नही होगा।

इंट्राडे ट्रेडिंग  एक ऐसा खेल है जहां आपके विपक्षी खिलाड़ी हमेशा आपको हराने का प्रयास करेंगे यदि आप जीतना नही जानते तो कभी भी नही जीत पाएंगे।

मार्केट हमेशा हमको पैसे देती है लेकिन हम इस पैसे को लेकर भागना ही नही जानते हैं।

जब हम 5000 रु. से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करते हैं तो हमें छोटे – छोटे प्रॉफिट को लेकर भागना है जिससे हमारी पूंजी बढ़ती रहे।

दोस्तों शेयर बाजार में हम जब आते हैं तो बहुत लालची बन जाते हैं यदि हमें मार्केट 1000 रु. दे देता है तो अगले ट्रेड में हम 2 हजार चाहने लगते हैं, तीसरे ट्रेड में हम 5 हजार बनाने के चक्कर मे पड़ जाते हैं।

इसी लालच में हम एक के बाद एक ट्रेड लेते रहते हैं परिणाम यह होता है कि जो हमें पहले प्रॉफिट मिला है वो तो जाता ही है साथ ही साथ हमारी कैपिटल का भी बहुत बड़ा हिस्सा चला जाता है।

इसी लालच की वजह से अधिकांश लोग इंट्राडे ट्रेडिंग में फेल हो जाते हैं। अपने डर या लालच को कंट्रोल करना किसी के लिए भी इतना आसान नही होता है।

इसीलिए कहा जाता है कि ट्रेडिंग के लिए एक खास माइंडसेट की आवश्यकता होती है जो सबमें नही पाया जाता  है।

जब तक ट्रेडिंग माइंडसेट नही बन जाता है तब तक हमें 5 – 5000 रु. से ही इंट्राडे ट्रेडिंग सीखते रहना है और यदि कुछ महीनों के प्रयास के बाद भी सफलता नही मिलती है तो अपनी गलतियों पर विचार करके उसे सुधारना जरूरी है।

यदि काफी प्रयास के बाद भी ट्रेडिंग में नुकसान ही हो रहा है तो हो सकता है इंट्राडे ट्रेडिंग आपके लिए नही है आप किसी दूसरे काम पर फोकस करें।

क्योंकि जब तक आपका ट्रेडिंग मनोविज्ञान  नही बनेगा तब तक आपको ट्रेडिंग में सिर्फ नुकसान ही होगा।

बेशक 5000 रु. से इंट्राडे ट्रेडिंग मे हम बहुत ज्यादा पैसे नही बना पाएंगे लेकिन यदि महीने में एक हजार भी प्रॉफिट बन गया तो करीब 20 % का प्रॉफिट हुआ।

महीने का 20 प्रतिशत रिटर्न किसी भी बैंक या किसी भी अन्य वित्तीय निवेश में मिलना लगभग असंभव ही होता है।

अक्सर लोग यही गलती करते हैं कि 10,000 रु. लेकर इंट्राडे ट्रेडिंग करने आते हैं और एक ही दिन में 50 हजार बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा कभी होता नही है उल्टे अपने 10 हजार रुपए भी मार्केट को देकर चले जाते हैं।

यदि आप ऊपर बताए गए तरीके पर अमल कर के छोटे – छोटे प्रॉफिट को पकड़ना सीख गए तो यकीन मानिए आप को महीने में एक – दो दिन ऐसे भी मिल जाएंगे जहां आप अपनी कैपिटल को आसानी से डबल भी कर लेंगे।ट्रेडिंग-5000-से-करे

लेकिन इसके लिए आपको छोटे – छोटे पैसे लगाकर पहले प्रॉफिट को पकड़ना सीखकर अपना अनुभव बढ़ाना पड़ेगा।

निष्कर्ष  ( The Conclusion )

दोस्तों, इंट्राडे ट्रेडिंग में चाहे कोई 5 हजार या 5 लाख रुपए लेकर आए लेकिन यदि उसने अपना ट्रेडिंग माइंडसेट नही विकसित किया तो सिर्फ नुकसान ही होगा।

चूंकि लोग शेयर बाजार में ज्यादा पैसे कमाने के ही लालच में आते हैं इसलिए वो ट्रेडिंग के दौरान भी अपनी लालच की भावना को कंट्रोल नही कर पाते हैं।

एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि यदि हमें ट्रेडिंग से पैसे कमाना आता है तो हम 5000 रु. से भी इंट्राडे ट्रेडिंग मे  5 लाख रुपए बना सकते हैं।

और यदि हमें प्रॉफिट बनाना और उसे लेकर जाना नही आता है तो हम 5 लाख रुपए भी कुछ ही दिनों में मार्केट में गंवा देंगे।

उम्मीद है कि जो लोग ये कहते हैं कि मेरे पास ज्यादा पैसे नही हैं मैं ट्रेडिंग कैसे करूं या जो लोग ये पूछते हैं कि क्या 5000 रु. से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं ?

उनको जवाब मिल गया होगा कि आप बिल्कुल 5000 रु. से  इंट्राडे ट्रेडिंग ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। और यदि आपने ट्रेडिंग को अच्छे से सीख लिया है तो इन 5 हजार रुपए से 5 लाख रुपए भी आसानी से और बहुत जल्दी बना लेंगे।

इस लेख के बारे में अपनी राय कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं।

और यदि लेख पसन्द आया हो तो अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

पार्ट – टाइम ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं | Part Time Trading

इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए या नही | इंट्राडे ट्रेडिंग के 5 फायदे

सस्ता पर्सनल लोन लेने का तरीका | Personal Loan Kya Hota Hai ?

                                                                                                                                                        


Recommended For You

19 Comments

  1. you’re truly a just right webmaster. The website loading velocity is
    incredible. It sort of feels that you’re doing any unique
    trick. In addition, The contents are masterwork.
    you have done a fantastic process on this matter!

  2. Raphael Richart says:

    I always emailed this blog post page to all my friends, for
    the reason that if like to read it next my contacts will too.

  3. Brandy Duvall says:

    Very good post. I’m facing many of these issues as
    well..

  4. Tomoko Pedigo says:

    Howdy very nice blog!! Guy .. Excellent .. Amazing ..
    I will bookmark your web site and take the feeds additionally?
    I am happy to seek out numerous useful information right here in the put up, we want develop extra techniques
    on this regard, thanks for sharing. . . .
    . .

  5. Son Lorenzo says:

    I was recommended this blog by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my problem.
    You are amazing! Thanks!

  6. Susan Marte says:

    Great article! This is the kind of info that are meant
    to be shared around the net. Shame on Google for
    not positioning this publish higher! Come on over and discuss with my site .
    Thanks =)

  7. Olivia Llanes says:

    This text is worth everyone’s attention. Where can I find out more?

  8. Sommer Branco says:

    I got this web page from my buddy who informed me concerning this web site and now this
    time I am visiting this web page and reading very informative
    content at this place.

  9. Edwardo Reedy says:

    I am extremely impressed with your writing skills and
    also with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did
    you customize it yourself? Either way keep up the excellent quality
    writing, it’s rare to see a great blog like this one today.

  10. Alejandro Chinnery says:

    You ought to be a part of a contest for one of the most useful blogs on the internet.

    I most certainly will recommend this website!

  11. Raleigh Brunelle says:

    I love your blog.. very nice colors & theme. Did you design this website
    yourself or did you hire someone to do it for you? Plz answer back as I’m looking to design my own blog
    and would like to find out where u got this from.
    many thanks

  12. Brock Schulte says:

    If you would like to improve your knowledge simply keep visiting this website and be
    updated with the newest news posted here.

  13. Madison McGarvie says:

    I just like the helpful info you provide to your articles.
    I will bookmark your blog and test again right here regularly.
    I’m fairly sure I’ll learn a lot of new stuff right right here!

    Best of luck for the next!

  14. Adria Ruvolo says:

    I was very pleased to find this site. I wanted to thank you for ones time due to this fantastic read!! I definitely loved every part of it and i also have you book-marked to see new information on your blog.

  15. Escorts Services in Delhi says:

    I like the valuable info you provide in your articles. I?ll bookmark your weblog and check again here frequently. I’m quite certain I will learn plenty of new stuff right here! Best of luck for the next!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *