इंट्राडे ट्रेडिंग से 2,000 रु. रोज के कमाए | Intraday Trading ₹ 2,000 Daily


 क्या इंट्राडे ट्रेडिंग से 2,000 रु. रोज के कमाए जा सकते है? बहुत से लोग इस तरह के सवाल हमेशा पूछते रहते है, तो इसका जवाब है हाँ कमाए जा सकते है और नियमित रूप से कमाए जा सकते हैं।

आज इस लेख मे इसी विषय पर चर्चा करेंगे कि इंट्राडे ट्रेडिंग से रोज 2,000 रु. कैसे कमाए जा सकते है ? लेख अंत तक पढ़ें ।  

इंट्राडे ट्रेडिंग से 2 हज़ार या 10 हजार या जितने भी पैसे कमाना हो उसके लिए पहले कुछ नियमों का पालन और ट्रेडिंग का मनोविज्ञान समझना बहुत जरूरी है। इंट्राडे-ट्रेडिंग-से-2,000-कमाए

बिना इसके आप शेयर बाजार से 2,000 रु. तो क्या 200 रु. भी नियमित तौर पर नही कमा पाएंगे, इसलिए  नियम और मनोविज्ञान को सीखना और समझना बहुत जरूरी है।

ट्रेडिंग के नियम  और ट्रेडिंग मनोविज्ञान से संबंधित बहुत से लेख आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे जहाँ इन विषयों पर बहुत विस्तार से चर्चा की गई है आप जाकर पढ़ सकते है।

आप को ट्रेडिंग आती है या फिर आप ट्रेडिंग करते हैं लेकिन यहाँ से नियमित रूप से कमाई नही कर पा रहे हैं तो यहाँ आपको कुछ नियम बताए जा रहे हैं जिनका अभ्यास करने के बाद आप 10,000 रु. की कैपिटल लगाकर रोजाना  इंट्राडे ट्रेडिंग से 2,000 रु. कमाने में जरूर कामयाब होंगे

 इंट्राडे ट्रेडिंग से 2,000 रु. प्रतिदिन कमाने का आसान तरीका ( Intraday Trading ₹2000 Daily )

यदि हम डेली के 2,000 रु. इंट्राडे ट्रेडिंग से कमाना चाहते है तो हमारे खाते में कम से कम 10 हज़ार रु. होना जरूरी है।

10 हजार की कैपिटल में से एक दिन के लिए सिर्फ 4 हजार का ही रिस्क लें और यहाँ कुछ नियम बताए जा रहे है जिनका हमे कड़ाई से पालन करना आवश्यक है –

1 –  हमेशा हाई वॉल्यूम ( High volume) वाले स्टॉक में ट्रेड करे 

हमेशा हाई वॉल्यूम वाले स्टॉक ही ट्रेड करना चाहिए क्योंकि ऐसे स्टॉक अक्सर हमारे टेक्निकल एनालिसिस  के अनुसार ही चलते हैं और बहुत जल्दी ही हमारा ट्रेड अपने लक्ष्य पर पहुच जाता है।

यदि अपनी योजना के अनुसार सही समय पर किसी स्टॉक में इंट्री कर लेते हैं तो हो सकता है पांच से दस मिनट में ही या इससे और बहुत कम समय मे ही हमें अपना लक्ष्य भी प्राप्त हो जाये।

इसकी जगह यदि हम कम वॉल्यूम वाले स्टॉक में ट्रेड लेते हैं तो हो सकता है वो पूरा दिन आधे या एक पॉइंट पर ही ऊपर नीचे होता रहे और आप पूरा दिन स्क्रीन के सामने बैठे रहेंगे और प्रॉफिट भी कुछ नही होगा।

 इसके अलावा कम वॉल्यूम वाले स्टॉक टेक्निकल एनालिसिस भी सही से Follow नही करते हैं जिससे हमें उसकी चाल का सही अंदाज भी नही लग पता है और नुकसान होने की संभावना ज्यादा होती है।treding-rules-hindi

इसलिए हमेशा हाई वॉल्यूम वाले स्टॉक ही ट्रेड करने है। अगर आपको नही पता कि हाई वॉल्यूम स्टॉक क्या होते है तो आप National Stock Exchange (NSE) की वेबसाइट देख सकते हैं।  Google पर भी आपको इस बारे में काफी जानकारी मिल जाएगी ।

2 – अपने डर और लालच की भावना पर नियंत्रण रखें

 यह बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है क्योंकि जो भी ट्रेडर शेयर बाजार में पैसे गँवाता है उसका सबसे बड़ा यही कारण होता है कि वह अपने डर और लालच की भावना को नियंत्रित नही कर पाता है। 

यदि इंट्राडे ट्रेडिंग से  2,000 रु. प्रतिदिन कमाना है तो, रोज ट्रेडिंग के लिए 2,000 रु. कमाने का प्लान भी बनाना पड़ेगा।

इसी प्लानिंग के अनुसार ही ट्रेडिंग करना रहेगा, जब हम प्लान बनाकर ट्रेडिंग करते हैं तो अपनी डर और लालच की भावनाओं के दबाव में नही आते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग टेक्निकल से ज्यादा माइंड का खेल है और जो अपने दिमाग को नियंत्रित कर लेता है वही इस खेल को जीत पाता है।

यदि हम भी अपने दिमाग और भावनाओं को नियंत्रित करना सीख लेंगे तो 2  हजार क्या 2 लाख रु. भी प्रतिदिन कमाने में सफल हो जाएंगे।

अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना आसान काम नही है लगातार काफी समय तक इसका अभ्यास करके ही इसमे सफलता मिल सकती है।

हम इंट्राडे ट्रेडर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी  और टेक्निकल को सीखने में ही अपना पूरा ध्यान लगाते है, ट्रेडिंग मनोविज्ञान को बिल्कुल भी अहमियत नही देते हैं।

जबकि सच्चाई यह है कि ट्रेडिंग में बिना मनोविज्ञान के कोई भी स्ट्रैटेजी या तकनीकी कभी काम नही करती है। यदि हम रोजाना इंट्राडे ट्रेडिंग से 2,000 रु. कमाना चाहते है तो हमें अपना ट्रेडिंग मनोविज्ञान विकसित करना ही पड़ेगा।

इसी से डर और लालच जैसी भावनाओ को नियंत्रित कर के हम अपनी योजनानुसार ट्रेडिंग कर पाएंगे और शेयर बाजार से कमाई करने में सफल होंगे।

3 – अपने इंट्री और एग्जिट पॉइंट पहले से ही निश्चित कर लें

ये नियम इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकांश ट्रेडर अपनी इंट्री और एग्जिट पॉइंट पहले से निश्चित तो कर लेते हैं लेकिन लाइव मार्केट में वो इस पर अमल नही कर पाते हैं।

 इसकी वजह यही होती है कि उनकी प्लानिंग पर भावनाएं भारी पड़ती हैं तथा भावनाओं में बहकर ही ट्रेड ले लेते है और नुकसान कर लेते हैं।

अगर हम ट्रेडिंग से नियमित पैसा बनाना चाहते हैं तो  ऐसी गलतियों से बचना होगा । जो योजना आपने पहले से बना कर रखी है उसी के अनुसार ही एंट्री और एग्जिट लेना है बिना किसी डर और लालच के।

अगर किसी कारणवश कभी अपनी योजनानुसार इंट्री का मौका नही मिलता है तो गलत जगह इंट्री लेने से अच्छा उस स्टॉक को छोड़ देना  ज्यादा बेहतर होता है।

4 –  नुकसान सीमित करने के लिए स्टॉपलॉस ( Stop – loss ) प्रयोग करें   

जैसा कि पिछले कई लेखों में बताया जा चुका है कि जिसने अपनी कैपिटल बचाना सीख लिया वही इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे बड़ा खिलाड़ी बनता है।trading-with-stoploss-hindi

नुकसान होना तो ट्रेडिंग का हिस्सा है लेकिन समझदार ट्रेडर वो है जो नुकसान होने की स्थिति में कम से कम नुकसान उठाये और फायदा मिले तो बहुत ज्यादा प्रॉफिट पकड़े।

यदि हमें ट्रेडिंग को नियमित कमाई का जरिया बनाना हैं तो इस नियम को हमेशा ध्यान रखना होगा कि जब नुकसान हो रहा हो तो कम से कम नुकसान में ही ट्रेड से बाहर निकल जाना है।

इसका सबसे अच्छा उपाय यही है कि हमेशा स्टॉपलॉस ( Stop – loss ) लगाकर ही ट्रेड करे और अपने स्टॉपलॉस का सदैव सम्मान करें।

बहुत से ट्रेडर लालच और भावनाओं में बहकर अपना स्टॉपलॉस बार – बार बदलते रहते है परिणामस्वरूप जहाँ 100 – 200 रुपए के नुकसान में निकलना था वहाँ वो हजारो रुपए का नुकसान कर लेते हैं।

जब 2,000 रु. कमाने के लिए एक दिन की ट्रेडिंग में अपनी पूंजी से सिर्फ 4 हजार रु. ही लगाने है तो नुकसान से बचने के सही जगह पर स्टॉपलॉस लगाना पड़ेगा और बहुत ही कड़ाई के साथ इसका पालन करना होगा।

 सफल ट्रेडर बनने के लिए हमेशा अपने स्टॉपलॉस का सम्मान करें और  बार – बार स्टॉपलॉस बदलने से बचें।

5 –  बाजार की चाल को समझे 

जब हमें मात्र 10,000 रु. लगाकर ही इंट्राडे ट्रेडिंग से  2,000 रु. रोज कामना है तो ट्रेडिंग की सारी बारीकियों को सीखना और समझना पड़ेगा।

इसी क्रम में ट्रेड लेने से पहले बाजार की चाल ( Market Trend ) को समझना जरूरी है।जिस दिशा में मार्केट चल रहा है हमे भी उसी दिशा में ट्रेड लेना चाहिए। 

जैसे कि यदि बाजार में तेजी का दौर दिख रहा है तो कभी भी बिक्री (Sale ) की तरफ ट्रेड न ले और यदि हमे दिख रहा है कि बाजार में मंदी की चाल है ज्यादातर स्टॉक के भाव नीचे ही गिर रहे है तो ऐसे हालात में खरीद (Buy ) साइड कभी न जाएं।

हमेशा ट्रेन्ड देखे और Trend के अनुसार सौदा बनाये ट्रेन्ड के साथ चलने से नुकसान की संभावना कम होती है। इसके लिए  ट्रेन्ड  समझना आना जरूरी है तभी हम यहाँ से एक नियमित आय बना सकेंगे।

निष्कर्ष  ( The Conclusion )2000-per-day-intraday-trading-hindi

 ये कुछ ऐसे नियम है जिनका यदि कड़ाई से पालन किया जाय तो ₹10,000 की कैपिटल लगाकर इंट्राडे ट्रेडिंग से ₹2,000 डेली आसानी से कमाया  जा सकता  हैं।

इसके अलावा एक तरीका ये भी है कि यदि हम पूरे दिन स्क्रीन के सामने बैठ सकते हैं तो नीचे बताये गए तरके से दिन में अलग – अलग समय छोटे- छोटे प्रॉफिट के विभिन्न  ट्रेड लेकर 2,000 रु. कमाने का लक्ष्य पूरा कर सकते हैं।

 यदि  पूरा दिन कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठे रहने का समय है तो मार्केट  को देखते रहें,  जब भी आपकी योजनानुसार कोई ट्रेड मिले तो ले लें  तथा एक छोटा सा प्रॉफिट निश्चित कर लें और लक्ष्य पूरा होते ही ट्रेड से बाहर निकल जाएं।

इस तरह से हम दिन में कई ट्रेड पा जाएंगे और उनमें से छोटा – छोटा प्रॉफिट लेकर अपने इंट्राडे ट्रेडिंग से 2,000 रु. प्रतिदिन कमाने का लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकते है।

इसके लिए हमे किसी भी एक स्ट्रेटेजी में महारत हासिल होनी चाहिए चाहे वह कोई मूविंग एवरेज हो या क्रॉसओवर या फिर कुछ और जो भी आपकी स्ट्रेटेजी हो पूरा दिन उसी पे काम करना है। और ऐसे ट्रेड में स्टॉपलॉस भी बहुत छोटा होना चाहिए।

 दोस्तों, ऊपर बताए गए तरीकों से हमे  स्टॉक मार्केट में इंट्राडे से प्रतिदिन ₹2,000 कमाने का लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सकता है।

लेकिन फिर भी बहुत से लोग या यूं कहें ज्यादातर लोग ऐसा नही कर पाएंगे क्योंकि यहाँ वही सफल होगा जो अपने नियम का कड़ाई से पालन करेगा यदि  2,000 रु. कमाना है तो जैसे ही ₹ 2,000 का लक्ष्य प्राप्त हो जाये अपने कंप्यूटर स्क्रीन को बंद करके अपनी उस दिन की ट्रेडिंग वहीं पर समाप्त कर देनी है।

परन्तु अधिकतर लोग लालच में पड़ जाते है कि 2,000 रु. बन गए तो चलो 4,000 रु. बना ले फिर 10 हजार बना लें इस तरह उनका लालच बढ़ता ही जाता है।

इससे ये होगा कि वो ₹2,000 तो रोज बनाएंगे लेकिन दिन का अंत होने तक उल्टे 3 से 4 हजार रुपए के नुकसान में चले जायेंगे।

 इसलिए हम जो भी लक्ष्य निर्धारित करें तो जब भी वो लक्ष्य मिल जाए अपनी ट्रेडिंग बन्द कर दे। इंट्राडे ट्रेडिंग से  2,000 रु. की रोज नियमित आय बनाने के लिए नियंत्रित ट्रेडिंग होना बहुत जरूरी है।

यह लेख कैसा लगा और इस लेख के बारे में आपके क्या विचार हैं ? कमेंट के माध्यम से हमे जरूर अवगत कराएं।

 

Auto Sweep सुविधा से अपने बचत खाते मे FD वाला ब्याज कैसे लें

सस्ता पर्सनल लोन लेने का तरीका | Personal Loan Kya Hota Hai ?

PAN Card Kaise Banta Hai | पैन को आधार से कैसे लिंक करें

 


Recommended For You

2 Comments

  1. Krishna Rao says:

    Amazing tremendous quotes .nice.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *