शेयर कब खरीदे और कब बेचें


दोस्तों यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके दिमाग में ये सवाल जरूर चलता होगा कि मुझे ‘कब कोई शेयर खरीदना चाहिए और कब बेचना  चाहिए।’

क्योंकि जब तक किसी शेयर के खरीदने और बेचने की टाईमिंग अच्छी नही होगी तब तक शेयर बाजार से पैसे कमाना भी संभव नही है।

निवेशकों की इसी उलझन को सुलझाने के लिए इस लेख में बताया जा रहा है कि ‘ कोई शेयर कब खरीदे और कब बेचें’ जिससे अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सके।

शेयर-कब-खरीदे-और-कब-बेचें

शेयर कब खरीदे और कब बेचें ?

कोई शेयर खरीदने से पहले आपको ये पता करना होगा कि कौन-कौन से ऐसे शेयर हो सकते हैं जिनको खरीद कर भविष्य में अच्छा लाभ कमाया जा सकता है।

जो लोग शेयर बाजार के एक्सपर्ट हैं उन्हें तो पता है कि फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके काफी हद तक सटीक शेयरों की पहचान की जा सकती है।

लेकिन सभी निवेशक शेयर बाजार के एक्सपर्ट नही होते हैं तो उनको कैसे पता हो कि कौन सा शेयर भविष्य में अच्छी कमाई करा सकता है।

जो लोग बाजार के एक्सपर्ट नही हैं वो ये लेख भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की पहचान कैसे करे पढ़ सकते हैं जिससे उनके लिए भविष्य में कमाई कराने वाले शेयरों की पहचान करना आसान हो जाएगा।

जब आपको भविष्य में अच्छा लाभ देने वाले किसी अच्छे शेयर की जानकारी हो जाती है तब सवाल ये आता है कि ऐसे शेयर को खरीदे कब ?

इस सवाल का जवाब देते हुए दुनिया के सबसे मशहूर इन्वेस्टर ‘वारेन बफेट’ ने कहा था कि जब मार्केट गिर रहा हो, टूट रहा हो और सब तरफ ‘बेच लो-बेच लो’ का हल्ला मचा हुआ हो तो वही सबसे सही समय होता है किसी शेयर को खरीदने का।

और जब बाजार में काफी तेजी चल रही हो मार्केट काफी बढ़ रहा हो सब तरफ ‘खरीद लो – खरीद लो’ का शोर सुनाई पड़ रहा हो तो वही किसी शेयर को बेचने का सबसे अच्छा समय होता है।

शेयर कब खरीदें और कब बेचें इसको एक उदाहरण से बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं –

शेयर बाजार में आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं (मान लीजिए वह शेयर टाटा पावर है)। हम सबको पता है की आने वाले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ने वाली है क्योंकि लोग पेट्रोल और डीजल वाहनों को छोड़ कर इलेक्ट्रिक वाहनों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

इससे हो सकता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग ज्यादा बढ़ेगी।

चूंकि टाटा पावर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर रही है। तो इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने पर इसकी आपूर्ति टाटा पावर कंपनी ही कराएगी जिससे टाटा पावर की आय में काफी वृद्धि होगी और इसकी मार्केट कैप भी बढ़ेगी।

ऐसी स्थिति में इस कंपनी के शेयर के भाव मे भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी, तो ये माना जा सकता है कि टाटा पावर के शेयर में पैसे निवेश करने का सही समय अब है।

एक बार जब इस कंपनी के शेयर का भाव काफी बढ़ जाता है, तो फिर आपके निवेश का लक्ष्य पूरा हो जाता है अब इस कंपनी में आपके बने रहने का कोई कारण नहीं है।

इसका मतलब ये नहीं है कि अब आगे यह कंपनी फेल हो जाएगी या इसके शेयर के भाव गिरने वाले हैं बल्कि इस कारण पर ध्यान दें कि आप कहीं निवेश क्यों कर रहे हैं ?

बेशक जब आप कहीं निवेश करते हैं तो आपका लक्ष्य होता है अपने पैसों को बढ़ाना इसलिए जब भी आपका लक्ष्य आपको प्राप्त हो जाए तो शेयर बेचकर बाहर निकल जाना ही बेहतर होता है।

इसीलिए कहा जाता है कि यदि शेयर खरीदने और बेचने की टाईमिंग सही है तो लाभ कामना भी निश्चित है।

 

क्या शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए ?

स्विंग ट्रेडिंग Vs लांगटर्म इन्वेस्टमेंट

चेक बाउंस होने पर क्या करें | Negotiable Instrument Act In Hindi


Recommended For You

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *